वर्ल्ड कप 2019 LIVE: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 106 रन से हराया, शाकिब का शतक बेकार

आईसीसीविश्व कप-2019 में कार्डिफ के मैदान पर खेले गए मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 106 रन से हरा दिया है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 386 रन बनाए थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

08 Jun 2019, 11:15 PM

वर्ल्ड कप 2019 LIVE: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 106 रन से हराया, शाकिब का शतक बेकार

मेजबान इंग्लैंड ने आईसीसी विश्व कप-2019 में शनिवार को सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश को 106 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 386 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर बांग्लादेश को 48.5 ओवरों में 280 रनों ऑल आउट कर इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत हासिल की। यह इंग्लैंड का विश्व कप में सर्वोच्च स्कोर भी है।


इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय ने 153, जॉनी बेयरस्टो ने 51, जोस बटलर ने 64, लियाम प्लंकट ने नाबाद 27 और क्रिस वोक्स ने नाबाद 18 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए मोहम्मद सैफुद्दीन और मेहदी हसन मिराज ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 121, मुश्फीकुर रहीम ने 44, महामदुल्लाह ने 28 और मोसाद्देक हुसैन ने 26 रन बनाए।इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने तीन-तीन सफलताएं अर्जित कीं।

08 Jun 2019, 10:38 PM

हार के कागार पर बांग्लादेश, मैच में बस औपचारिकता बाकी

आईसीसीविश्व कप-2019 में बांग्लादेश और मेजबान इंग्लैंड के बीच कार्डिफ के मैदान पर मुकाबला जारी है। बांग्लादेश 387 रनों के पहाड़ के आगे दब गई है। मैच में बस औपचारिकता बाकी है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 386 रन बनाए थे।

08 Jun 2019, 10:09 PM

अफगानिस्तान की पूरी पारी 172 रन पर सिमटी, हसमतुल्लाह ने खेली 59 रन की पारी

मौजूदा उप-विजेता न्यूजीलैंड ने शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने तीसरे मैच में अफगानिस्तान को 42.1 ओवरों में 172 रनों पर ही ढेर कर दिया है। द कूपर एसोशिएट्स काउंटी ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच में अफगानिस्तान की बल्लेबाजी जिम्मी नीशाम के सामने ढह गई। नीशाम ने पांच जबकि लॉकी फग्र्यूसन ने चार विकेट अपने नाम किए। अफगानिस्तान के लिए हसमातुल्लाह शाहिदि ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए। हजरतुल्लाह जाजई ने 34, नूर अली जादरान ने 31 और अफताब आलम ने 14 रनों का योगदान दिया।


08 Jun 2019, 9:37 PM

बांग्लादेश के 4 विकेट गिरे, शाकिब अल हसन ने जड़ा विश्व कप में अपना पहला शतक

आईसीसीविश्व कप-2019 में बांग्लादेश और मेजबान इंग्लैंड के बीच कार्डिफ के मैदान पर मुकाबला जारी है। बांग्लादेश के चार विकेट गिर चुके हैं। शाकिब अल हसन शतक बनाकर मैदान पर डंटे हुए हैं। इंग्लैंड ने बांग्लादेश के सामने 387 रनों की विशाल चुनौती रखी है।

08 Jun 2019, 9:19 PM

बांग्लादेश को तीसरा झटका, मुशफिकुर रहीम 44 रन बनाकर आउट

आईसीसीविश्व कप-2019 में बांग्लादेश और मेजबान इंग्लैंड के बीच कार्डिफ के मैदान पर मुकाबला जारी है। बांग्लादेश को तीसरा झटका लगा है। मुशफिकुर रहीम 44 रन बनाकर आउट हुए।इंग्लैंड ने बांग्लादेश के सामने 387 रनों की विशाल चुनौती रखी है।


08 Jun 2019, 9:17 PM

कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया का ओवल में अभ्यास

08 Jun 2019, 9:13 PM

अफगानिस्तान की पारी लड़खड़ाई, 129 रन पर 6 विकेट आउट

न्यूजीलैंड ने आईसीसी विश्व कप-2019 में शनिवार को द कूपर एसोशिएट्स काउंटी ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच में टॉस जीतने के बाद अफगानिस्तान को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। अफगानिस्तान 6 बल्लेबाज आउट हो गए हैं।


08 Jun 2019, 8:18 PM

बांग्लादेश को दूसरा झटका, तमीम इकबाल 19 रन बनाकर आउट

आईसीसीविश्व कप-2019 में बांग्लादेश और मेजबान इंग्लैंड के बीच कार्डिफ के मैदान पर मुकाबला जारी है। बांग्लादेश को दूसरा झटका लगा है। तमीम इकबाल 19 रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड ने बांग्लादेश के सामने 387 रनों की विशाल चुनौती रखी है।

08 Jun 2019, 8:09 PM

बांग्लादेश का स्कोर 50 के पार, शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल क्रीज पर

आईसीसीविश्व कप-2019 में बांग्लादेश और मेजबान इंग्लैंड के बीच कार्डिफ के मैदान पर मुकाबला जारी है। बांग्लादेश ने 11 ओवर में एक विकेट पर 55 रन बना लिए हैं। सौम्या सरकार सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड ने बांग्लादेश के सामने 387 रनों की विशाल चुनौती रखी है। इंग्लैंड ने अपनी मजबूत और गहरी बल्लेबाजी के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 386 रन बनाए।


08 Jun 2019, 7:37 PM

बांग्लादेश को पहला झटका, सौम्या सरकार 2 रन बानाकर आउट, इंग्लैंड ने दिया है 387 रन का लक्ष्य

आईसीसीविश्व कप-2019 में बांग्लादेश और मेजबान इंग्लैंड के बीच कार्डिफ के मैदान पर मुकाबला जारी है। बांग्लादेश को पहला झटका लगा है। सौम्या सरकार सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड ने बांग्लादेश के सामने 387 रनों की विशाल चुनौती रखी है। इंग्लैंड ने अपनी मजबूत और गहरी बल्लेबाजी के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 386 रन बनाए।

08 Jun 2019, 7:20 PM

बांग्लादेश की पारी शुरू, इंग्लैंड ने दिया है 387 रन का लक्ष्य

इंग्लैंड ने शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में सोफिया गार्डन्स मैदान पर खेले जा रहे मैच में बांग्लादेश के सामने 387 रनों की विशाल चुनौती रखी है। इंग्लैंड ने अपनी मजबूत और गहरी बल्लेबाजी के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 386 रन बनाए।


08 Jun 2019, 7:13 PM

अफगानिस्तान को चौथा झटका, कप्तान गुलबदीन नैब भी पवेलियन लौटे

न्यूजीलैंड ने आईसीसी विश्व कप-2019 में शनिवार को द कूपर एसोशिएट्स काउंटी ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच में टॉस जीतने के बाद अफगानिस्तान को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। अफगानिस्तान को चार झटके लग चुके हैं। कप्तान गुलबदीन नैब सिर्फ चार रन बानकर आउट हो गए।

08 Jun 2019, 7:01 PM

अफगानिस्तान को तीसरा झटका, रहमत शाह भी आउट

न्यूजीलैंड ने आईसीसी विश्व कप-2019 में शनिवार को द कूपर एसोशिएट्स काउंटी ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच में टॉस जीतने के बाद अफगानिस्तान को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। अफगानिस्तान के तीन विकेट गिर चुके हैं। रहमत शाह बिना खाते खोल ही आउट हो गए हैं। अफगानिस्तान ने 13 ओवर में तीन विकेट पर 70 रन बना लिए हैं।


08 Jun 2019, 6:56 PM

अफगानिस्तान को दो झटके, जदरान और जजई पवेलियन लौटे

जीलैंड ने आईसीसी विश्व कप-2019 में शनिवार को द कूपर एसोशिएट्स काउंटी ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच में टॉस जीतने के बाद अफगानिस्तान को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। अफगानिस्तान के दो विकेट गिर चुके हैं। हजरतुल्लाह जाजई और जादरान पवेलियन लौट आए हैं।

08 Jun 2019, 6:49 PM

बांग्लादेश के सामने पहाड़ सा लक्ष्य, इंग्लैंड ने जेसन रॉय के 153 रन के बदौलत खड़ा किया 386 रन का स्कोर

इंग्लैंड ने शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में सोफिया गार्डन्स मैदान पर खेले जा रहे मैच में बांग्लादेश के सामने 387 रनों की विशाल चुनौती रखी है। इंग्लैंड ने अपनी मजबूत और गहरी बल्लेबाजी के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 386 रन बनाए। इंग्लैंड का यह विश्व कप में अब तक का सर्वोच्च स्कोर भी है।

इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय ने 153, जॉनी बेयरस्टो ने 51, जोस बटलर ने 64, लियम प्लंकट ने नाबाद 27 और क्रिस वोक्स ने नाबाद 18 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए मोहम्मद सैफुद्दीन और मेहेदी हसन मिराज ने दो-दो विकेट लिए।


08 Jun 2019, 6:34 PM

इंग्लैंड को एक और झटका, बेन स्टोक्स भी पवेलियन लौटे

आईसीसीविश्व कप-2019 में बांग्लादेश और मेजबान इंग्लैंड के बीच कार्डिफ के मैदान पर मुकाबला जारी है। इंग्लैंड को जल्दी जल्दी तीन झटके लगे हैं। कप्तान मोर्गन के बाद बेन स्टोक्स भी आउट हो गए हैं। इंग्लैंड ने 47 ओवर में 341 रन बना लिए हैं।

08 Jun 2019, 6:31 PM

इंग्लैंड को पांचवा झटका, कप्तान इयोन मोर्गन 35 रन बनाकर आउट

आईसीसीविश्व कप-2019 में बांग्लादेश और मेजबान इंग्लैंड के बीच कार्डिफ के मैदान पर मुकाबला जारी है। इंग्लैंड को पांचव झटका लगा है। कप्तान इयोन मोर्गन 35 रन बनाकर आउट हो गए हैं। इंग्लैंड ने 47 ओवर में 341 रन बना लिए हैं।


08 Jun 2019, 6:24 PM

इंग्लैंड को चौथा झटका, जोस बटलर 64 रन बनाकर आउट

आईसीसीविश्व कप-2019 में बांग्लादेश और मेजबान इंग्लैंड के बीच कार्डिफ के मैदान पर मुकाबला जारी है। इंग्लैंड को एक और झटका लगा है। जेसन रॉय के बाद जोस बटलर भी आउट हो गए हैं। बटलर ने 44 बॉल पर 2 चौक्के और 4 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। इंग्लैंड ने 46 ओवर में 334 रन बना लिए हैं।

08 Jun 2019, 6:09 PM

जोस बटलर ने भी जड़ा अर्धशतक, इंग्लैंड का स्कोर 300 के पार

आईसीसीविश्व कप-2019 में बांग्लादेश और मेजबान इंग्लैंड के बीच कार्डिफ के मैदान पर मुकाबला जारी है। जोस बटलर ने भी अर्धशतक जड़ दिया है। बटलर 51 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड ने 43वें ओवर में तीन विकेट पर 305 रन बना लिए हैं।


08 Jun 2019, 6:06 PM

न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण

आज विश्व कप में दो मैच खेले जा रहे हैं। दूसरे मैच में न्यूजीलैंड का मुकाबला अफगानिस्तान से हो रह है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को बल्लेबाजी का न्योता दिया है।

08 Jun 2019, 5:35 PM

इंग्लैंड को तीसरा झटका, जेसन रॉय 153 रन की शानदार पारी खेलकर आउट

आईसीसीविश्व कप-2019 में बांग्लादेश और मेजबान इंग्लैंड के बीच कार्डिफ के मैदान पर मुकाबला जारी है। इंग्लैंड को तीसरा बड़ा झटका लगा है। जेसन रॉय 153 रनों की शानदारी पारी खेलकर आउट हुए। इंग्लैंड ने का स्कोर 35 ओवर में 236 रन बना लिए हैं।


08 Jun 2019, 5:17 PM

इंग्लैंड को दूसरा झटका, जॉय रूट 21 रन बनाकर आउट

आईसीसीविश्व कप-2019 में बांग्लादेश और मेजबान इंग्लैंड के बीच कार्डिफ के मैदान पर मुकाबला जारी है। इंग्लैंड को दूसरा झटका लगा है। जॉय रूट 21 रन बनाकर आउट हो गए हैं। जेसन रॉय 129 रन बनाकर नॉट आउट हैं। इंग्लैंड का स्कोर 32 वें ओवर में 2 विकेट पर 205 रन है।

08 Jun 2019, 5:05 PM

29 ओवर में इंग्लैंड की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना लिए हैं

आईसीसीविश्व कप-2019 में बांग्लादेश और मेजबान इंग्लैंड के बीच कार्डिफ के मैदान पर मुकाबला जारी है। इंग्लैंड के जेसन रॉय ने 97 गेंदों पर 103 रन और रूट 25 गेंदों पर 19 रन बनाकर खेल क्रीज पर हैं। 29 ओवर में इंग्लैंड की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना लिए हैं।


08 Jun 2019, 4:56 PM

इंग्लैंड के जेसन रॉय ने 92 गेंदों पर जड़ा शानदार शतक

आईसीसीविश्व कप-2019 में बांग्लादेश और मेजबान इंग्लैंड के बीच कार्डिफ के मैदान पर मुकाबला जारी है। इंग्लैंड के जेसन रॉय ने 92 गेंदों पर शतक जड़ दिया है। 26.5 ओवर में इंग्लैंड की टीम ने 167 रन बना लिए हैं।

08 Jun 2019, 4:26 PM

इंग्लैंड को लगा पहला झटका, जोनी बेयरस्टो 51 रन बनाकर आउट

आईसीसीविश्व कप-2019 में बांग्लादेश और मेजबान इंग्लैंड के बीच कार्डिफ के मैदान पर मुकाबला जारी है। जोनी बेयरस्टो 51 रन बनाकर आउट हो गए हैं। मुर्तजा की गेंद पर हसन ने बेयरस्टो का कैच पकड़ा है।


08 Jun 2019, 3:48 PM

इंग्लैंड का स्कोर 50 के पार, जेसन रॉय ने 38 गेंद में जड़ा अर्धशतक

आईसीसीविश्व कप-2019 में बांग्लादेश और मेजबान इंग्लैंड के बीच कार्डिफ के मैदान पर मुकाबला जारी है। इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय और जोनी बेयरस्टो बल्लेबाजी कर रह हैं। रॉय ने मात्र 38 गेंद में अर्धशतक ठोक दिया है। इंग्लैंड ने 15 ओवर में 109 रन बना लिए हैं।

08 Jun 2019, 3:35 PM

इंग्लैंड का स्कोर 50 के पार, जेसन रॉय और जोनी बेयरस्टो कर रहे हैं बल्लेबाजी

आईसीसीविश्व कप-2019 में बांग्लादेश और मेजबान इंग्लैंड के बीच कार्डिफ के मैदान पर मुकाबला शुरू हो गया है। इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय और जोनी बेयरस्टो बल्लेबाजी कर रह हैं। इंग्लैंड ने 9 ओवर में 60 रन बना लिए हैं।


08 Jun 2019, 3:21 PM

इंग्लैंड की टीम ने 2 ओवर में 6 रन बना लिए हैं

बांग्लादेश और मेजबान इंग्लैंड के बीच मुकाबला जारी है। बिना विकेट खोए इंग्लैंड की टीम ने 2 ओवर में 6 रन बना लिए हैं। जेसन रॉय और जोनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं।

08 Jun 2019, 3:13 PM

बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच मुकाबला शुरू, जेसन रॉय और जोनी बेयरस्टो कर रहे हैं बल्लेबाजी

आईसीसीविश्व कप-2019 में बांग्लादेश और मेजबान इंग्लैंड के बीच कार्डिफ के मैदान पर मुकाबला शुरू हो गया है। इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय और जोनी बेयरस्टो बल्लेबाजी करने आए हैं।


08 Jun 2019, 3:07 PM

दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन

दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन:

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, लियाम प्लेंकेट, मार्क वुड

बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, महमुदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्ताफिजुर रहमान

08 Jun 2019, 2:42 PM

बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला, इंग्लैंड को दिया बल्लेबाजी का न्योता

आईसीसी विश्व कप-2019 में बांग्लादेश और मेजबान इंग्लैंड के बीच थोड़ी देर में कार्डिफ के मैदान पर मुकाबला शुरू होगा। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदजाबी करने का फैसला लिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia