वर्ल्ड कप 2019 LIVE: भारत ने पाकिस्तान को सातवीं बार वर्ल्ड कप में धोया, बारिश से बाधित मैच में 89 रन से शानदार जीत

भारत नेपाकिस्तान को विश्व कप में सातवीं शिकस्त दे दी है। बारिश से बाधित मैच में भारतके 337 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान सिर्फ 212 रन ही बना सकी

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

16 Jun 2019, 11:58 PM

भारत ने पाकिस्तान को सातवीं बार वर्ल्ड कप में धोया, बारिश से बाधित मैच में 89 रन से शानदार जीत

भारत नेपाकिस्तान को विश्व कप में सातवीं शिकस्त दे दी है। बारिश से बाधित मैच में भारतके 337 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान सिर्फ 212 रन ही बना सकी

16 Jun 2019, 11:46 PM

भारत जीत से सिर्फ 18 गेंद दूर, पाकिस्तान को 3ओवर में बनाना है 120 रन

16 Jun 2019, 11:42 PM

भारत की जीत पक्की, पाकिस्तान की हार तय, 4 ओवर में बनाना है 130 रन


16 Jun 2019, 11:38 PM

पाकिस्तान की हार तय, 5 ओवर में बनाना है 136 रन

मैच को अब 40ओवर का कर दिया गया है और पाकिस्तान को जीत के लिए चाहिए कुल 312 रन। इस तरह पाकिस्तानको अब 5 ओवर में 136 रन और बनाने हैं।

16 Jun 2019, 11:11 PM

बारिश नहीं रुकी तो भी हार जाएगा पाकिस्तान, डीएलएस के मुताबिक स्कोर चाहिए 252, है अभी 166/6

विश्व कप के महामुकाबले में बारिश ने खलल डाला है, लेकिन भारत की जीत पक्की है। डीएलएस के मुताबिक 35 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 252 रन होना चाहिए था, लेकिन फिलहाल उसका स्कोर 166 है ओर 6 विकेट गिर चुके हैं


16 Jun 2019, 10:09 PM

पाकिस्तान को 5वां झटका, लगातार गिरे 2 विकेट

पाकिस्तान को लगा 5वां झटका, हार्दिक पांड्या ने लिए लगातार 2 विकेट

16 Jun 2019, 9:51 PM

पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा

पाकिस्तान को तीसरा झटका , 62 रन पर आउट हुए बाबर आज़म


16 Jun 2019, 9:44 PM

22 ओवर्स के बाद स्कोर पहुंचा 110

तेज़ गति से रन बनाते हुए पाकिस्तान टीम ने 22 ओवर्स में एक विकेट के नुक्सान पर 110 रन बना लिए हैं

16 Jun 2019, 9:13 PM

पाकिस्तान का स्कोर 15 ओवर्स के बाद 1 विकेट खोकर 64 रन

15 ओवर्स के बाद पाकिस्तान की टीम 1 विकेट के नुक्सान पर 64 रन बना चुकी है।


16 Jun 2019, 8:52 PM

पाकिस्तान का स्कोर 10 ओवेर्स के बाद 1 विकेट खोकर 37 रन

पाकिस्तान ने धीमे शुरुआत करते हुए अबतक 10 ओवर्स में 1 विकेट के नुक्सान पर 37 रन बना लिए हैं।

16 Jun 2019, 8:37 PM

मैच के दौरान चोटिल हुए भुनेश कुमार, मैच से बाहर

भारतीय गेंदबाज भुनेश कुमार पांचवें ओवर की चौथी गेंद करने के दौरान हैमस्ट्रींग की समस्या के कारण बाहर जाने को मजबूर हुए।


16 Jun 2019, 8:30 PM

पाकिस्तान को लगा पहला झटका, 7 रन बना कर इमाम हुए आउट

पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम 7 रन बना कर आउट हो गए हैं। इसी के साथ पाकिस्तान ने 5 ओवर्स में 1 विकेट के नुक्सान पर 14 रन बना लिए हैं।

16 Jun 2019, 8:08 PM

337 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में 337 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए पाकिस्तान के खिलाड़ी मैदान में आचुके हैं।


16 Jun 2019, 7:28 PM

भारत ने पाकिस्तान को दिया 337 रनों का लक्ष्य

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के सामने 337 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने 50 ओवेर्स में 5 विकेट के नुक्सान पर 336 रन बनाये हैं। कप्तान विराट कोहली ने 64 गेंदों में 77 और रोहित शर्मा ने 140 रनों की शानदार पारी खेली।

16 Jun 2019, 7:18 PM

टीम इंडिया का 5वां विकेट गिरा, कोहली 77 रन पर आउट

टीम इंडिया का 5वां विकेट गिर चुका है। कप्तान विराट कोहली 64 गेंदों में 77 रन बनाकर आउट हुए।


16 Jun 2019, 7:08 PM

बारिश के बाद फिर शुरू हुआ भारत-पाकिस्तान का मैच

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में बारिश रुक गई है और भारत-पाकिस्तान के बीच मैच फिर से शुरू हो चुका है।

16 Jun 2019, 6:49 PM

मैनचेस्टर में बारिश रुकी, मैदान से कवर हटाया जा रहा है

मैनचेस्टर में बारिश रुक गई है। मैदान से कवर हाटाया जा रहा है। थोड़ी देर में अंपायर समीक्षा करेंगे, इसेक बाद मैच शुरू करने पर फैसला लिया जाएगा।


16 Jun 2019, 6:47 PM

अमृतसर: भारत-पाकिस्तान के मैच का लुत्फ उठाते बीएसएफ के जवान

16 Jun 2019, 6:46 PM

मैनचेस्टर में भारत-पाकिस्तान का मैच देखने पहुंचे हैं सैफ अली खान


16 Jun 2019, 6:18 PM

बारिश की वजह से मैच रुका

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा मैच बारिश की वजह से रुक गया है। भारत ने 46.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 305 रन बना लिए हैं।

अपने करियर का 230वां मैच खेलते हुए सबसे तेजी से 11 हजार वनडे रन पूरा करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली 71 तथा विजय शंकर तीन रनों पर नाबाद लौटे। भारत की ओर से लोकेश राहुल ने 57, रोहित शर्मा ने 140 और हार्दिक पांड्या ने 26 रन बनाए हैं।

विश्व कप में दोनों टीमों के बीच यह अब तक का सातवां मैच है। भारत इससे पहले हर बार जीता है। इस विश्व कप में भारत का यह चौथा मुकाबला है। उसे दो मैचों में जीत मिली है जबकि एक मैच बारिश में धुल गया था।

16 Jun 2019, 6:12 PM

भारत को लगा चौथा झटका, धोनी1 रन बनाकर

पाकिस्तान के खिलाफ भारत को चौथा झटका लगा है। धोनी1 रन बनाकर आउट हो गए हैं।


16 Jun 2019, 6:01 PM

हार्दिक पांड्या 26 रन बनाकर आउट

पाकिस्तान के खिलाफ भारत को दूसरा झटका लगा है। हार्दिक पांड्या 26 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

16 Jun 2019, 6:00 PM

विराट कोहली ने 51 गेंदों में शानदार अर्धशतक जड़ा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 51 गेंदों में शानदार अर्धशतक जड़ दिया है। इसके साथ ही कोहली ने एक नया कीर्तिमान बना लिए हैं। वनडे मैच में सबसे तेज 11 हजार र बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।


16 Jun 2019, 5:54 PM

भारत ने 42.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 268 रन बना लिए हैं

मैनचेस्टरके ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला जारी विराट कोहली 26 रन और हार्दिक पांड्या 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत ने 42.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 268 रन बना लिए हैं।

16 Jun 2019, 5:50 PM

हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में सेब के बगान में काम करते हुए मैच देखता इंडियन टीम का फैन


16 Jun 2019, 5:38 PM

पाकिस्तान के खिलाफ भारत को लगा दूसरा झटका, रोहित शर्मा 140 बनाकर आउट

पाकिस्तान के खिलाफ भारत को दूसरा झटका लगा है। रोहित शर्मा 140 बनाकर आउट हो गए हैं। भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 39.2 ओवर में 244 रन बना लिए हैं।

16 Jun 2019, 5:23 PM

भारत ने 36 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 215 रन बना लिए हैं

मैनचेस्टरके ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला जारी है। रोहित शर्मा 126 रन और विराट कोहली 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत ने 36 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 215 रन बना लिए हैं।


16 Jun 2019, 5:16 PM

भारत ने 34 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 199 रन बना लिए हैं

मैनचेस्टरके ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला जारी है। रोहित शर्मा 113 रन और विराट कोहली 23 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत ने 34 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 199 रन बना लिए हैं।

16 Jun 2019, 5:14 PM

भारत ने 33 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना लिए हैं

मैनचेस्टरके ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला जारी है। रोहित शर्मा 106 रन और विराट कोहली 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत ने 33 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना लिए हैं।


16 Jun 2019, 5:10 PM

भारत ने 32 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिए हैं

मैनचेस्टरके ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला जारी है। रोहित शर्मा 104 रन और विराट कोहली 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत ने 32 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिए हैं।

16 Jun 2019, 5:03 PM

पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने 85 गेंदों में जड़ा शानदार शतक

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला जारी है। रोहित शर्मा ने 85 गेंदों में शानदार शतक जड़ दिया है। भारत ने 30.4 ओवर में 178 रन बना लिए हैं।


16 Jun 2019, 4:48 PM

भारत ने 26.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 157 रन बना लिए हैं

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला जारी है। रोहित शर्मा 91 रन और विराट कोहली 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत ने 26.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 157 रन बना लिए हैं।

16 Jun 2019, 4:36 PM

केएल राहुल 57 रन बनाकर आउट

भारतीय टीम को पहला झटका लगा है। केएल राहुल 78 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारत ने एक विकेट खोकर 23.5 ओवर में 136 रन बना लिए हैं।


16 Jun 2019, 4:35 PM

भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर देश भर में उत्साह

16 Jun 2019, 4:32 PM

मुंबई में भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह, लोग दे रहे हैं मैच


16 Jun 2019, 4:30 PM

भारत ने 23 ओवर में बिनविकेट खोए 134 रन बना लिए हैं

मैनचेस्टरके ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला जारी है। रोहित शर्मा 74 रन और केएल राहुल 57 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत ने 23 ओवर में बिनविकेट खोए 134 रन बना लिए हैं।

16 Jun 2019, 4:26 PM

रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक

पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल ने भी अर्धशतक जड़ दिया है। राहुल ने 69 गेंद में 50 रन पूरा कर लिया है।


16 Jun 2019, 4:21 PM

भारत ने 21 ओवर में बिन विकेट खोए 110 रन बना लिए हैं।

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला जारी है। रोहित शर्मा 66 रन और केएल राहुल 41 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत ने 21 ओवर में बिन विकेट खोए 110 रन बना लिए हैं।

16 Jun 2019, 4:15 PM

भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर पंजाब में जबरदस्त उत्साह


16 Jun 2019, 4:10 PM

भारत ने 18 ओवर में बिन विकेट खोए 101 रन बना लिए हैं

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला जारी है। रोहित शर्मा 61 रन और केएल राहुल 37 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत ने 18 ओवर में बिन विकेट खोए 101 रन बना लिए हैं।

16 Jun 2019, 3:53 PM

रोहित शर्मा ने 34 गेंद में जड़ा शानदार अर्धशतक

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की मजबूत शुरूआत हुई है। भारत ने 12 ओवर में बिना विकेट खोए 79 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा ने 34 गेंद में शानदार अर्धशतक जड़ दिया है।


16 Jun 2019, 3:48 PM

भारत ने 11 ओवर में बिन विकेट खोए 62 रन बना लिए हैं

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला जारी है। रोहित शर्मा 38 रन और केएल राहुल 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत ने 11 ओवर में बिन विकेट खोए 62 रन बना लिए हैं।

16 Jun 2019, 3:33 PM

भारत ने 7.1 ओवर में बिन विकेट खोए 37 रन बना लिए हैं

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला जारी है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। रोहित शर्मा 27 रन और केएल राहुल 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत ने 7.1 ओवर में बिन विकेट खोए 37 रन बना लिए हैं।


16 Jun 2019, 3:30 PM

हसन अली की गेंद पर रोहित शर्मा ने जड़ा छक्का

16 Jun 2019, 3:20 PM

भारत ने 5 ओवर में बिन विकेट खोए 20 रन बना लिए हैं

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला जारी है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। रोहित शर्मा 14 रन और केएल राहुल 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत ने 5 ओवर में बिन विकेट खोए 20 रन बना लिए हैं।


16 Jun 2019, 3:19 PM

भारत-पाकिस्तन के मैच को लेकर देश भर में उत्साह, लोग देख रहे हैं मैच

16 Jun 2019, 3:18 PM

अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं मोहम्मद

मोहम्मद अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने 2 ओवर में 2 रन दिए हैं। तीसरे ओवर के बाद भारत का स्कोर 11/0, रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं।


16 Jun 2019, 3:12 PM

भारत ने 2.5 ओवर में बिन विकेट खोए 10 रन बना लिए हैं

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला जारी है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। रोहित शर्मा 9 रन और केएल राहुल 0 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत ने 2.5 ओवर में बिन विकेट खोए 10 रन बना लिए हैं।

16 Jun 2019, 3:05 PM

भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला शुरू, रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी क्रीज पर

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला शुरू हो गया है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी बल्लेबाजी करने उतरी है।


16 Jun 2019, 2:49 PM

भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

टीम:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, केदार जाधव, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार।

पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान), शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर।

16 Jun 2019, 2:46 PM

भारत-पाकिस्तान के फैन्स में जबरदस्त उत्साह


16 Jun 2019, 2:36 PM

पाकिस्तान ने जीता टॉस, भारत को बल्लेबाजी करने का दिया न्योता

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में थोड़ी देर में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला शुरू होगा। पाकिस्तान ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम बल्लेबाजी करेगी।

16 Jun 2019, 2:29 PM

जम्मू-कश्मीर: भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर बीएसएफ कर्मियों में उत्साह


16 Jun 2019, 2:07 PM

यूपी: भरतीय टीम की जीत के लिए गोरखपुर में विशेष पूजा

विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर हर कोई उत्साहित और रोमांचित है। भारतीय टीम के प्रशंसक जीत के लिए दुआएं कर रहे हैं। इसी क्रम में भोपाल में क्रिकेट प्रशंसकों द्वारा रविवार को मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के साथ रुद्राभिषेक किया गया।

राजधानी के मां वैष्णों धाम आदर्श मां दुर्गा मंदिर में भगवान पशुपतिनाथ का रुद्राभिषेक कर भारत की जीत के लिए प्रार्थना की गई। मंदिर में पहुंचे श्रद्घालु हाथ में भारत का तिरंगा झंडा लिए हुए थे और पूरे विधि-विधान से शिवलिंग का रुद्राभिषेक कर रहे थे।

इस मौके पर संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा, "प्रभु शक्ति के रूप में भारतीय टीम के साथ विराजमान हों और हमारे दुश्मन देश पाकिस्तान को परास्त कर भारत को जीत दिलाएं।"

तिवारी ने पाक द्वारा भारत में आतंकी गतिविधियां बढ़ाने को लेकर हमला बोला और कहा कि यह पाकिस्तान को सबक सिखाने का मौका है। यदि भारत की टीम पाकिस्तान को हरा देती है तो भारत आज ही विश्व कप जीत जाएगा।

16 Jun 2019, 1:59 PM

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में हल्की बारिश शुरू

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच शुरू होने से पहले हल्की बारिश शुरू हो गई है।


16 Jun 2019, 1:22 PM

मैनचेस्टर में ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम के बाहर भारत-पाकिस्तान टीम के फैन्स

मैनचेस्टर में ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम के बाहर भारत-पाकिस्तान टीम के फैन्स बड़ी संख्या में पहुंचे हैं। जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

16 Jun 2019, 1:10 PM

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अपनी टीम को गुड लक कहा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने ट्वीट कर अपनी टीम से कहा, “भले ही भारत पसंदीदा हो, लेकिन खोने के सभी डर को दूर कर दें। बस अपना सर्वश्रेष्ठ दें और आखिरी गेंद तक लड़ें। इसके बाद जो भी हो, उसे सच्चे खिलाड़ियों की तरह स्वीकार करें। देश की प्रार्थना आप सभी के साथ है, गुड लक।”


16 Jun 2019, 12:57 PM

कुछ ही घंटों में भारत-पाक के बीच शुरू होगा महामुकाबला, मौसम पर टिकी सबकी निगाहें

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में कुछ ही घंटों बाद भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला शुरू होगा। सभी की निगाहें यहां के मौसम पर टिकी हुई हैं। मैनचेस्टर में आसमान में बादल छाए हुए हैं। बारिश होने की संभावना जताई गई है। फिलहाल यहां पर बारिश नहीं हो रही है। ऐसे में टॉस वक्त पर ही होगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का पिछला मैच बारिश के कारण धुल गया था, लेकिन अब उसके सामने वो मुकाबला है, जिसका पूरे क्रिकेट जगत को बेसब्री से इंतजार रहता है।

मैदान के अंदर और बाहर इस मुकाबले को लेकर दोनों देशों की सीमाओं के अंदर और सीमाओं के आसपास जबरदस्त रोमांच और उत्साह रहता है। इस मुकाबले पर सभी की नजरें हैं और यह मुकाबला खास इसलिए भी है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच से पहले जो मैच खेला गया था, वो था आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 का फाइनल जहां भारत को मात मिली थी। उस हार का जख्म भारत के लिए बड़ा था जिसे भरने के लिए उसके दिमाग में इस मैच में जीत के सिवाए कुछ और नहीं होगा।

भारत ने इस विश्व कप में अभी तक दो मैच खेले हैं। पहले मैच में उसने दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी तो वहीं दूसरे मैच में मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया को हराया था। तीसरा मैच न्यूजीलैंड से था जो बारिश के कारण धुल गया था।

अगर विश्व कप में इन दोनों टीमों की बात की जाए तो भारत कभी भी इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान से हारा नहीं है। 1992 से लेकर 2015 विश्व कप तक दोनों टीमें छह बार आमने-सामने हो चुकी हैं लेकिन पाकिस्तान कभी भी जीत नहीं पाया है। इस रिकार्ड से जरूर भारत को आत्मविश्वास मिलेगा।

लेकिन भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि ये वही पाकिस्तान है जिसने चैम्पियंस ट्रॉफी में उसे मात दी थी। इस बार भी यह टीम कम नहीं। पाकिस्तान ने शुरुआत जरूर खराब की थी और पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार गई थी। लेकिन पाकिस्तान ने वापसी करते हुए मेजबान इंग्लैंड को मात दी और अपने पिछले मैच में मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया के खिलाफ कड़ा मुकाबला खेल बता दिया था कि उसे हराना आसान नहीं है।

पाकिस्तान के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उसके दो सबसे अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज फॉर्म में आ गए हैं। इन दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन स्पैल डाल उसे हार की तरफ मोड़ दिया था तो वहीं आमिर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट ले उसे बड़ा स्कोर नहीं करने दिया था।

आमिर ने ही चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में विराट कोहली और रोहित शर्मा के विकेट ले भारत को हार की तरफ धकेला था। इस मैच में भी सभी की नजरें आमिर और कोहली के बीच होने वाली प्रतिस्पर्धा पर होंगी। आमिर को बड़े टूनार्मेंट का खिलाड़ी कहा जाने लगा है क्योंकि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद उन्होंने बेहद खराब प्रदर्शन किया था। वह विश्व कप टीम में भी जगह नहीं बना पाए थे लेकिन चयनकतार्ओं ने बाद में उन्हें टीम में शामिल किया और आमिर ने इस विश्व कप में अपने आप को अभी तक साबित किया है।

भारत के लिए एक बुरी बात यह है कि शिखर धवन खेलने के लिए मौजूद नहीं है। ऐसे में रोहित के साथ पारी की शुरुआत लोकेश राहुल करेंगे। राहुल और रोहित की कोशिश भारत को अच्छी शुरुआत देने की होगी। कोहली पर पूरा विश्व नजर टिकाए बैठा है, क्योंकि वह पिछली बार पाकिस्तान के खिलाफ विफल हो गए थे। इस बार कप्तान कोहली भी कोशिश करेंगे कि पाकिस्तान के खिलाफ रन कर सकें।

चौथे नंबर पर टीम प्रबंधन किसे उतारता है यह देखना होगा। टीम के पास विजय शंकर और दिनेश कार्तिक के रूप में दो विकल्प हैं। महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी। वहीं हार्दिक पांड्या से एक बार फिर उसी तरह की पारी की उम्मीद होगी जिस तरह की उन्होंने चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेली थी।

पाकिस्तान की गेंदबाजी लय में आ गई है लेकिन उसे फील्डिंग से निराशा मिल रही है। टीम की फील्डिंग अभी तक दोयम दर्जे की साबित हुई है और यह भारत के खिलाफ उसे मुसीबत में डाल सकती है।

वहीं अगर बल्लेबाजी की बात की जाए तो पाकिस्तान के लिए भारत के बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण का सामना करना आसान नहीं होगा। दो साल में भारत ने अपनी गेंदबाजी में गजब का सुधार किया है। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार शुरू में पाकिस्तानी बल्लेबाजी की परीक्षा लेंगे तो मध्य में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और चाइनामैन कुलदीप यादव भी पाकिस्तानियों को परेशान करेंगे। पाकिस्तान को इमाम उल हक और फखर जमन से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी। बाबर आजम और मोहम्मद हफीज तो फॉर्म में हैं लेकिन शोएब मलिक का बल्ला अभी तक शांत है। भारत के खिलाफ जीत के लिए इन शीर्ष-4 बल्लेबाजों में से किसी एक को बड़ी पारी खेलनी होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia