ओलंपिक 2028 में शामिल हो सकता है क्रिकेट, ICC ने की सिफारिश, IOC की ओर से भी मिले अच्छे संकेत!
खबरों की मानें तो इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) और आईसीसी ने क्रिकेट को साल 2028 में शामिल करने के लिए हामी भी भर दी है।

क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साल 2028 लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करवाने के लिए बड़ी कोशिश की है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसका दावा किया गया है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) और आईसीसी ने क्रिकेट को साल 2028 में शामिल करने के लिए हामी भी भर दी है।
इसके अलावा आईओसी भारतीय बाजार को देखते हुए क्रिकेट पर मजबूत पकड़ बनाने के साथ, भारत को सबसे बड़े विकल्प के रूप में भी देख रहा है। ओलंपिक में क्रिकेट मैचों के लिए मेजबानी के लिए कई जगहों को लेकर चर्चा हो चुकी है। तो वहीं नाइट राइडर्स ग्रुप द्वारा मेजर लीग क्रिकेट के लिए यूएस में बनाया गया स्टेडियम को इसकी मेजबानी दी जा सकती है।
वहीं दूसरी ओर आईसीसी ने अनुमान लगाया है कि अगर लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में क्रिकेट को शामिल किया जाता है तो आईओसी को भारत से ही करीब 26 करोड़ यूएस डॉलर के मीडिया राइट्स बेचकर आय हो सकती है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia