खेल की 5 बड़ी खबरें: महिला विश्व कप 2022 के लिए RFP जारी और बतौर रणनीतिक सलाहकार KKR से जुड़ेंगे लेमन

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाले महिला विश्व कप 2022 के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी किया और इंग्लैंड के सीमित ओवरों के विशेषज्ञ नाथन लेमन रणनीतिक सलाहकार के रूप में दो बार की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

ICC ने महिला विश्व कप 2022 के लिए आरएफपी जारी किया

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाले महिला विश्व कप 2022 के लिए सोमवार को रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी किया। यह आरएफपी विश्व कप के दौरान स्पोटर्स प्रजेंटेशन सर्विसेज के लिए जारी किया गया है। अगले साल चार मार्च से शुरू होने वाले महिला विश्व कप 2022 टूर्नामेंट तीन अप्रैल तक चलेगा। टूर्नामेंट में 31 दिनों में 31 मैच खेले जाएंगे। विश्व कप के दौरान आईसीसी एक स्पोटर्स प्रजेंटेशन सर्विस पार्टनर के साथ करार करेगा, जोकि नए रचनात्मक प्रस्ताव, उच्च गुणवत्ता वाले एकीकृत कार्यक्रम प्रबंधन, और पूरे टूर्नामेंट में कार्यान्वयन कार्यक्रम जारी करेगा। ये आरएफपी टूर्नामेंट के दौरान कंपनियों को आकर्षिकत करेगा। आरएफपी प्रक्रिया के बाद कंपनियों को उनके आवेदन के सफल होने की जानकारी दी जाएगी। भारतीय टीम विश्व कप में अपना पहला मैच छह मार्च को क्वालीफायर टीम के साथ खेलेगी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

इंग्लिश क्रिकेटरों का दूसरा कोरोना टेस्ट रिपोर्ट भी नेगेटिव आया

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का भारत पहुंचने के बाद रविवार को दूसरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसका रिपोर्ट नेगेटिव आया है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। इंग्लिश टीम विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पांच फरवरी से एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी। अब तक केवल जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स और रोरी बर्न्‍स प्रशिक्षण ले रहे थे क्योंकि वे टीम के बाकी के सदस्यों से पहले भारत पहुंच गए थे। ये तीनों श्रीलंका दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं थे। ईसीबी के एक बयान में कहा गया, रविवार के परीक्षण से सभी खिलाड़ियों का पीसीआर टेस्ट का परिणाम नेगेटिव आया है। बयान में कहा गया है, इंग्लैंड की पार्टी अब क्वारंटीन से बाहर है और स्टेडियम में अभ्यास के लिए स्वतंत्र है। इंग्लैंड टीम भारत के साथ चार टेस्ट, पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

पियरे गास्ले कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले छठे एफ-1 चालक

अल्फाटौरी टीम के पियरे गास्ले कोरोनावायरस से पीड़ित पाए गए हैं। उन्होंने कहा है कि वह सेल्फ आइसोलेशन में हैं। गास्ले ने ट्विटर पर कहा, मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं कोरोना पाजिटिव पाया गया हूं। यह बात मैं उन सभी लोगों को बताना चाहता हूं, जिनके सम्पर्क में मैं बीते दिनों रहा हूं। गास्ले कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले छठे फॉर्मूला-1 ड्राइवर है। सर्जियो पेरेज, लांस स्ट्रोक, लुईस हैमिल्टन, लैंडो नॉरिस और चार्ल्स लेक्लर इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। फ्रेंचमैन गास्ले ने पिछले सत्र में अल्फाटौरी के लिए 2020 का इटैलियन ग्रां प्री जीता था और आने वाले सत्र में वह रूकी युकी सिनोदा के साथ चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे। इसकी शुरुआत मार्च में बहरीन ग्रां प्री के साथ होगी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

बार्सिलोना के पूर्व फारवर्ड जस्टो तेजादा का निधन

पूर्व एफसी बार्सिलोना और एफसी रियल मेड्रिड के फॉरवर्ड जस्टो तेजादा का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। 6 जनवरी, 1933 को बार्सिलोना में जन्मे तेजादा ने एफसी बार्सिलोना की पहली टीम (1953 से 1961) के लिए कुल आठ सत्र खेले। । उन आठ वर्षों के दौरान, तेजादा ने 194 मैच खेले और 92 गोल किए। क्लब के साथ उन्होंने दो लीग चैंपियनशिप, दो कोपा डेल रे और दो फेयर कप हासिल किए। बार्सिलोना के बाद वह रियल मैड्रिड में दो सत्रों (1961-63) के लिए खेले और दो सत्र एस्पेनयोल (1963-65) के लिए खेले। तेजादा उन फुटबॅलरों में से एक थे, जिन्होंने 24 सितंबर, 1957 को कैंप नोउ में पहला गेम खेला था। उन्होंने स्टेडियम के इतिहास में पहला गोल करने के लिए यूलिओ मार्टिनेज की सहायता की। वह उस महान बार्का टी का हिस्सा थे, जिसमें कुबाला, एंटोनी रामलेट्स, एस्टानिसलाउ बसोरा, एवरिस्टो डी मैसिडो और इलोगियो मार्टिनेज जैसे खिलाड़ी शामिल थे। रियल मैड्रिड के लिए खेलते हुए उन्होंने दो ला लिगा खिताब और एक कोपा डी एस्पाना जीता। वह स्पेन के लिए भी इंटरनेशनल फुटबाल भी ख्रेले थे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

बतौर रणनीतिक सलाहकार कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ेंगे लेमन

इंग्लैंड के सीमित ओवरों के विशेषज्ञ नाथन लेमन रणनीतिक सलाहकार के रूप में दो बार की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ेंगे। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, लेमन 2009 से ही इंग्लैंड टीम के साथ जुड़े हुए हैं और अब वह एआर श्रीकांत तथा अन्य परफॉर्मेस विशेषज्ञों के साथ केकेआर की नीलामी प्रक्रिया से जुड़ेंगे। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि लेमन आगामी आईपीएल के दौरान ईसीबी से छुटटी लेंगे और वह केकेआर टीम के साथ काम करेंगे। उन्होंने इंग्लैंड कप्तान इयोन मॉर्गन के साथ भी काफी काम किया है। इस तरह मॉर्गन के साथ लेमन का आईपीएल में दो महीने बिताना इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को आगामी इस साल होने वाने टी-20 विश्वकप की तैयारियों में कमी ला सकता है। कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल के 2020 में पांचवें स्थान पर रही थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */