ICC ने अमेरिका को दिया बड़ा झटका, छीनी T20 World Cup 2024 की मेजबानी, अब अकेला ये देश करेगा होस्ट

पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार वेस्टइंडीज और अमेरिका को संयुक्त रूप से T20 World Cup 2024 की मेजबानी करनी थी। लेकिन अब वेस्टइंडीज अकेले ही आयोजित करेगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

पवन नौटियाल @pawanautiyal

ICC ने अमेरिका तो बड़ा झटका दिया है। दरअसल, आईसीसी ने अमेरिका से टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी छीन ली है। यानी अब वेस्टइंडीज अकेले ही इस टूर्नामेंट को आयोजित करेगा। आपको बता दें, पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार वेस्टइंडीज और अमेरिका को संयुक्त रूप से इस आयोजन की मेजबानी करनी थी। लेकिन अब वेस्टइंडीज अकेले ही आयोजित करेगा।

रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका से टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी छीनने के संबंध में ई-मेल के माध्यम से आधिकारिक बयान मांगा गया है। हालांकि, इसपर उनका अबतक कोई जवाब नहीं आया है। साथ ही अप्रैल 2022 में आईसीसी की तरफ से ये जानकारी दी गई थी कि, वेस्टइंडीज और अमेरिका दोनों मिलकर 2024 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे। ऐसा इसलिए क्योकिं दोनों मेजबान देश हैं अब अमेरिका से मेजबानी छिनने के बाद उनका टूर्नामेंट से बाहर होना भी तय माना जा रहा है।

बता दें कि, अमेरिका को आईसीसी के एसोसिएट देश का दर्जा प्राप्त है। वहीं क्रिकेट के मामले में अमेरिका अभी इस मामले में काफी पीछे है। टी20 वर्ल्डकप की मेजबानी मिलना अमेरिका के लिए बड़ी जीत माना जा रहा था। फिलहाल ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि, अमेरिका से मेजबानी छिनने का क्या कारण है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */