खेल की 5 बड़ी खबरें: टेस्ट रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा! और पैरालम्पिक के लिए मरियप्पन सहित 8 लोग टोक्यो पहुंचे

भारत के सलामी बल्लेबाजी लोकेश राहुल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बुधवार को आईसीसी की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में बढ़त हासिल की और ऊंची कूद एथलीट मरियप्पन थंगावेलु दो अन्य पैरा एथलीटों और छह सहायक स्टाफ पैरालम्पिक के लिए बुधवार को टोक्यो पहुंच गए।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग : राहुल और सिराज ने लगाई छलांग

भारत के सलामी बल्लेबाजी लोकेश राहुल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बुधवार को आईसीसी की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में बढ़त हासिल की। राहुल और सिराज ने भारत को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स मैदान पर मिली जीत में अहम भूमिका अदा की थी। इस जीत के साथ ही भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। राहुल ने पहली पारी में 129 रन बनाए थे जिस कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था। राहुल 19 स्थान के सुधार के साथ 37वें नंबर पर पहुंचे हैं। सिराज ने भी 18 स्थान का उछाल कर 38वां स्थान हासिल किया है। सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में चार-चार विकेट लिए थे।

इनके अलावा इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने भी पहली पारी में नाबाद 180 रनों की पारी के दम पर बढ़त हासिल की है। वह 893 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। रूट और पहले स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन के बीच अब आठ अंकों का फासला रह गया है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पहली पारी में पांच विकेट लेने के दम पर एक स्थान के सुधार के साथ छठे नंबर पर आ गए हैं। मार्क वुड भी मैच में पांच लेने के साथ ही 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी विंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 30 और 25 रन बनाने के बाद दो स्थान के सुधार के साथ बल्लेबाजों की रैंकिंग में आठवें स्थान पर आ गए हैं। फहीम अशरफ और फवाद आलम क्रमश: 48वें और 55वें नंबर पर पहुंचे हैं। वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर गेंदबाजी रैंकिंग में नौंवें नंबर पर पहंचे हैं। उन्होंने बल्लेबाजी रैंकिंग में भी पांच स्थान का सुधार किया है और 43वें नंबर पर आ गए हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

आस्ट्रेलियाई कोच लैंगर के समर्थन में आए सीईओ निक हॉकली

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निक हॉकली ने बुधवार को कोच जस्टिन लैंगर के समर्थन में एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि जनवरी में भारत से 1-2 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद से लैंगर अपने काम करने के तरीके को लेकर काफी दबाव में हैं, जिसके कारण टीम को वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ 1-4 से टी 20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। हॉकली ने बयान में कहा, लैंगर ने 2018 में जब पदभार संभाला है तभी से ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम की संस्कृति, मूल्यों और व्यवहार को बढ़ाने में एक अविश्वसनीय काम किया है। उनके इन प्रयासों के चलते जनता ने राष्ट्रीय टीम पर विश्वास दिखाया है जो काफी शानदार है। उन्होंने यह भी कहा कि मार्च 2018 में गेंद से छेड़छाड़ वाले विवाद के बाद पद संभालने वाले लैंगर ने कोविड -19 महामारी के बीच भी बहुत अच्छा काम किया था।

सीईओ ने कहा, "टीम को महामारी के दौरान 18 महीने तक बेहद चुनौतीपूर्ण समय का सामना करना पड़ा था। उन चुनौतियों के बावजूद टीम को वनडे, टेस्ट और टी 20 क्रिकेट में बड़ी सफलता मिली है।" हॉकली ने कहा, आने वाले ऑस्ट्रेलियन समर को सफल बनाने के लिए लैंगर और जितने भी कोचिंग स्टाफ है उन सब की अहम भूमिका रहेगी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

रियो पैरालम्पिक के स्वर्ण पदक विजेता मरियप्पन सहित आठ लोग टोक्यो पहुंचे

ऊंची कूद एथलीट मरियप्पन थंगावेलु दो अन्य पैरा एथलीटों और छह सहायक स्टाफ पैरालम्पिक के लिए बुधवार को टोक्यो पहुंच गए। भारत ने पैरालम्पिक शुरू होने से कुछ दिन पहले ही टोक्यो के लिए अपना पहला जत्था भेजा है। मरियप्पन जिन्होंने रियो में स्वर्ण पदक जीता था, वह टोक्यो में भारत के ध्वजावाहक होंगे। मरियप्पन के साथ डिस्कस थ्रोअर विनोद कुमार और पुरुष भाला फेंक एथलीट तेक चंद भी टोक्यो पहुंच गए हैं। टोक्यो रवाना होने से पहले भारतीय दल को केंद्रिय युवा मामले एंव खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और भारतीय पैरालम्पिक समिति (पीसीआई) के सदस्यों ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विदाई दी। गत 17 अगस्त को भारतीय दल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की थी जहां उन्होंने जीवन में इतनी सारी बाधाओं को पार करने के लिए पैरा एथलीटों की सराहना की। भारत ने टोक्यो पैरालम्पिक में अपना सबसे बड़ा दल भेजा है जिसमें 54 एथलीट भाग लेंगे। टोक्यो पैरालम्पिक का आयोजन 24 अगस्त से पांच सितंबर तक चलेगा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया महिला टीम घोषित

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला टीम के खिलाफ 19 सितंबर से होने वाली सीरीज के लिए बुधवार को 18 सदस्यीय महिला टीम घोषित की। भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच तीन वनडे, तीन टी 20 और एक टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है। मेग लेनिंग इस सीरीज के दौरान टीम की कमान संभालेंगी। इसमें कई युवा खिलाड़ी भी शामिल होंगे। इस समर भारत और इंग्लैंड की मेजबानी को लेकर चयनकर्ता शॉन फ्लेगलेर ने बड़े गेंदबाजी ग्रुप की महत्वत्ता को हाईलाइट किया है। फ्लेगलेर ने कहा, "इस सीजन का कार्यक्रम काफी व्यस्त है जिसके कारण हमें अपने तेज गेंदबाजी विभाग में अतिरिक्त मजबूती की जरूरत है जिससे यह सुनिश्ििचत किया जा सके कि वे हर प्रारूप और वातावरण में खेल सकें।"

खेल की 5 बड़ी खबरें: टेस्ट रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा! और पैरालम्पिक के लिए मरियप्पन सहित 8 लोग टोक्यो पहुंचे

कोरोना का असर! जापानी ग्रां प्री हुआ रद्द

कोविड -19 महामारी के चलते जापानी ग्रां प्री को रद्द कर दिया गया है। फॉर्मूला 1 ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। इस साल ये इवेंट आठ से 10 अक्टूबर के बीच सुजुका में आयोजित होने वाला था। पिछले साल भी महामारी के कारण इसे रद्द कर दिया गया था। फॉमूर्ला 1 ने एक बयान जारी करते हुए कहा, जापान में प्रमोटर और अधिकारियों के साथ चल रही चर्चाओं के बाद, जापानी सरकार ने देश में महामारी में बढ़ोत्तरी के कारण इस सीजन को रद्द करने का निर्णय लिया है। इस इवेंट का रद्द होना होंडा रेसिंग एफ 1 टीम के लिए बड़ा झटका है। टीम फॉमूर्ला 1 के अपने अंतिम सीजन में घरेलू दौड़ से वंचित रह जाएगी। होंडा ब्रांड के मुख्य अधिकारी और संचार संचालन कोजी वतनबे ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लगातार दूसरे वर्ष सुजुका में जापानी फॉमूर्ला 1 ग्रां प्री आयोजित करना संभव नहीं है। हम काफी निराश हैं क्योंकि यह हमारे फॉमूर्ला 1 प्रोजेक्ट का अंतिम वर्ष है और हम जानते हैं इतने सारे प्रशंसक इस कार्यक्रम को देखने के लिए उत्सुक थे। बेल्जियम ग्रां प्री, फॉमूर्ला 1 सीजन 29 अगस्त से जारी रहेगा। ड्राइवर स्टैंडिंग में मर्सिडीज के लुईस हैमिल्टन ने रेड बुल के मैक्स वेरस्टैपेन पर आठ अंकों की बढ़त बना ली है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia