खेल की खबरें: वर्ल्ड कप में पाक की जीत से बढ़ी भारत की उम्मीदें और इस खिलाड़ी को नहीं मिलेगी IPL में खेलने की अनुमति

महिला विश्व कप में पाकिस्तान की जीत से भारत की उम्मीदें बढ़ गई हैं जबकि विंडीज को झटका लगा है और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि तस्कीन अहमद को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं मिलेगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

महिला विश्व कप : वेस्ट इंडीज को हारकर पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की

महिला विश्व कप 2022 में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराकर पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की है। लगातार चार मैच हारने के बाद पाकिस्तान ने जीत के साथ अपना खाता खोला है। पाकिस्तान महिला टीम द्वारा किए गए खराब प्रदर्शन के कारण वह पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन वेस्टइंडीज को हराकर भारत के लिए राह आसान कर दी है। अब टीम इंडिया अपने बचे हुए दो में से एक मैच जीतने पर भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।

बारिश के कारण यह मैच 20 ओवर का किया गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने सात विकेट खोकर 89 रन बनाए थे। वहीं, पाकिस्तान ने 18.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। निदा डार की अगुवाई में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और चार ओवर के अंदर चार विकेट झटके। उन्होंने 2.50 के इकोनॉमी रेट से सिर्फ 10 रन दिए। उनके अलावा फातिमा, संधू और सोहेल को एक-एक विकेट मिला। वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर सिर्फ 89 रन बना पाई। डॉटिन ने सबसे ज्यादा 27 और टेलर ने 18 रन बनाए। वहीं फ्लेचर ने 12 रन की पारी खेली। इस हार के कारण वेस्टइंडीज का नेट रन रेट -0.885 हो गया है, जबकि भारत और इंग्लैंड का नेट रन रेट अभी भी पॉजिटिव है और इन दोनों टीमों ने वेस्टइंडीज की तुलना में एक-एक मैच कम भी खेला है। ऐसे में सेमीफाइनल की दौड़ काफी दिलचस्प हो गयी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

'दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी अभ्यास करने में जुटे'

मुंबई में टीम के साथ अपने पहले प्रशिक्षण सत्र में शामिल हुए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का सत्र शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ियों में खेल के प्रति आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा हुआ है। टीम के सभी खिलाड़ी मैच के लिए अभ्यास करने में जुट गए हैं। उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है कि टीम पहली बार बनी है। मैंने टीम के साथ अपने पहले अभ्यास सत्र के दौरान हर खिलाड़ी को देखा और ऐसा लग रहा है कि हर कोई अच्छा अभ्यास कर रहा है और खिलाड़ी एक-दूसरे की कंपनी का आनंद ले रहे हैं।"

विकेटकीपर-बल्लेबाज ने दिल्ली कैपिटल्स के माहौल के बारे में नए खिलाड़ियों से भी बात की, बात करते हुए उन्होंने बताया कि, "फिलहाल, हम यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि नेट सत्र के दौरान नए खिलाड़ियों को क्या चाहिए। हम उन भूमिकाओं पर चर्चा कर रहे हैं जो खिलाड़ी मैचों के दौरान निभा सकते हैं और इस दौरान हम टीम के साथ कैसा वातावरण स्थापित कर सकते हैं। हमने नए खिलाड़ियों से पिछले कुछ वर्षो में टीम के माहौल के बारे में भी बात की है।" हेड कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए पंत ने कहा, "रिकी पोंटिंग से मिलना हमेशा खास होता है। जब भी मैं उनसे मिलता हूं, ऐसा लगता है कि मैं परिवार के किसी सदस्य से मिल रहा हूं। हर कोई उनकी ओर देखता है और उनसे कुछ अलग सीखने का इंतजार करता है।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

तस्कीन को नहीं मिलेगी आईपीएल में खेलने की अनुमति

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि तस्कीन अहमद को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं मिलेगा। बांग्लादेश इस समय दक्षिण अफ्रीका का दौरा कर रहा है। मार्क वुड के बाहर होने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने तस्कीन को शामिल करने के लिए बीसीबी से सम्पर्क किया था। एनओसी नहीं मिलने पर उनको आईपीएल में शामिल नहीं किया जा सकेगा। बीसीसी क्रिकेट ऑपरेशन हेड जलाल युनुस ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे पास दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा घरेलू दौरे और भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज जैसी दो महत्वपूर्ण इवेंट हैं, इसलिए हमें लगता है कि उनके लिए आईपीएल में हिस्सा लेना सही नहीं होगा। गे जलान युनुस ने कहा कि हमने तस्कीन से बात की है और उन्होंने पूरी स्थिति को समझा है। उन्होंने फ्रेंचाइजी को सूचित किया कि वह आईपीएल नहीं खेल रहे हैं और दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए उपलब्ध रहेंगे और बाद में स्वदेश लौट आएंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

'इंग्लैंड तेज गेंदबाज साकिब महमूद का इस्तेमाल राष्ट्रीय मैचों में भी किया जाए'

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन चाहते हैं कि तेज गेंदबाज साकिब महमूद का इस्तेमाल न केवल विदेशी दौरों पर बल्कि इंग्लैंड में भी किया जाए। उन्होंने ब्रिजटाउन (बारबाडोस) में वेस्टइंडीज के खिलाफ ड्रा हुए दूसरे टेस्ट में डेब्यू किया था। 25 वर्षीय महमूद इंग्लैंड के सबसे तेज गेंदबाज थे, जिन्होंने प्रत्येक पारी में दो विकेट लिए। सोमवार को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट ड्रा रहा था। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों के बीच खेले गए दो टेस्ट ड्रा रहे। तीसरा टेस्ट 24 मार्च से सेंट जॉर्ज, ग्रेनेडा के राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

हुसैन ने सोमवार को डेली मेल के हवाले से अपने कॉलम में लिखा, "साकिब महमूद को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को सीमर के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।" हुसैन ने आगे कहा, "महमूद को अंतरराष्ट्रीय ही नहीं, राष्ट्रीय मैचों में भी इस्तेमाल करना चाहिए। उनके पास गेंद फेंकने की क्षमता है, वे अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को दबाव में रख सकते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "मैंने दूसरे टेस्ट में साकिब महमूद की गेंदबाजी देखी, उन्होंने जिस तरह से नई गेंद से गेंदबाजी की, वह तारीफ लायक थी। उन्होंने दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में 2-2 विकेट चटकाए थे। अपने ओवरों में ज्यादा रन नहीं दिए और बल्लेबाजों पर दबाव कायम रखा। हालांकि, उन्होंने इस दौरान पहली पारी में छह नो बॉल फेंकी, इस ओर उन्हें सुधार करना चाहिए और अपनी गेंदबाजी कैरियर को आगे बढ़ाना चाहिए, वह इंग्लैंड टीम में एक सफल गेंदबाज साबित हो सकते हैं।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

बहरीन, बेलारूस के खिलाफ मैदान में भारतीय टीम सात नए खिलाड़ियों को उतारेगी : कोच

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमैक ने बहरीन और बेलारूस के खिलाफ क्रमश: 23 और 26 मार्च को मनामा में खेले जाने वाले अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए 25 सदस्यीय टीम में सात नए खिलाड़ियों को शामिल किया है। राष्ट्रीय टीम में शामिल नए खिलाड़ियों का नाम, प्रभशुखान गिल, होरमीपम रुइवा, अनवर अली, रोशन सिंह, वीपी सुहैर, दानिश फारूक और अनिकेत यादव हैं।

स्टिमैक ने सोमवार को कहा, "हम बहरीन और बेलारूस के खिलाफ खेलेंगे और वे हमसे बेहतर रैंक वाली टीमें हैं, लेकिन रैंकिंग जो भी हो, आपको इसे पिच पर साबित करने की जरूरत होती है। हम कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका देंगे जो इस सीजन में हीरो आईएसएल में अच्छा खेले हैं।" फ्रेंडली एएफसी एशियन कप चाइना 2023 क्वालीफाइंग मैचों के फाइनल राउंड के लिए टीम की तैयारी का हिस्सा है, जो आठ जून से कोलकाता में होगा। भारत को ग्रुप डी में हांगकांग, अफगानिस्तान और कंबोडिया के साथ शामिल किया गया है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia