ICC WC 2023 शेड्यूल का ऐलान, 15 अक्टूबर को भिडेगा भारत-पाकिस्तान, राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा इस बार भी टूर्नामेंट

आईसीसी वर्ल्ड कप एक बार फिर राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। मतलब इस टूर्नामेंट में कोई ग्रुप नहीं होगा। सभी 10 टीमें कुल 9-9 लीग मैच खेलेंगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें, टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा और पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी और पाकिस्तान से 15 अक्टूबर को भिड़ेगी।

वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल
वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल

बता दें, आईसीसी वर्ल्ड कप एक बार फिर राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। मतलब इस टूर्नामेंट में कोई ग्रुप नहीं होगा। सभी 10 टीमें कुल 9-9 लीग मैच खेलेंगी। टॉप 4 पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी और फिर अंत में दो बेस्ट टीमों के बीच वर्ल्ड कप फाइनल खेला जाएगा।

भारत का वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल

  • 8 अक्टूबर- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई

  • 11 अक्टूबर- भारत बनाम अफगानिस्तान, दिल्ली

  • 15 अक्टूबर- भारत बनाम पाकिस्तान, अहमदाबाद

  • 19 अक्टूबर- भारत बनाम बांग्लादेश, पुणे

  • 22 अक्टूबर-भारत बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला

  • 29 अक्टूबर- भारत बनाम इंग्लैंड, लखनऊ

  • 2 नवंबर- भारत बनाम क्वालिफायर, मुंबई

  • 5 नवंबर- भारत बनाम साउथ अफ्रीका, कोलकाता

  • 11 नवंबर- भारत बनाम क्वालिफायर, बेंगलुरू

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia