WTC Final Day 2: मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया, विकेट के लिए तरस रहा भारत, गेंदबाजों को आज दिखाना होगा दम

ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर 327 रन बनाए हैं। ट्रेविस हेड 146 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत के लिए मोहम्मद शमी, सिराज और ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया।

ट्रेविस हेड ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 200 रनों से ज्यादा की साझेदारी की।
ट्रेविस हेड ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 200 रनों से ज्यादा की साझेदारी की।
user

नवजीवन डेस्क

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों का दबदबा देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ा। उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 200 रनों से ज्यादा की साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर 327 रन बनाए हैं। ट्रेविस हेड 146 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत के लिए मोहम्मद शमी, सिराज और ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया।

WTC फाइनल के दूसरे दिन यानी आज टीम इंडिया के गेंदबाज़ों के पास पहले सेशन में जल्दी विकेट चटकाने का मौका होगा। आज के दिन का खेल टीम इंडिया के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण रहने वाला हैं।

दिन का दूसरा सत्र पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। हालांकि उन्होंने इस सत्र के शुरूआत में ही मार्नस लाबुशेन का विकेट जल्दी गंवा दिया, लेकिन इसके बाद स्मिथ और हेड ने बखूबी पारी को संभाला। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सुबह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए, सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर पहले घंटे में विशेष रूप से मोहम्मद शमी से बचे रहने के बाद काफी सतर्क दिखे, हालांकि उन्होंने उस्मान ख्वाजा को मोहम्मद सिराज के हाथों दस गेंदों में डक के लिए खो दिया।लेकिन वार्नर लंच ब्रेक से ठीक पहले शार्दुल ठाकुर की गेंद पर विकेटकीपर भरत के हाथों लपके गए।

पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए, भारत बादलों की स्थिति में गेंदबाजी पर जाने के लिए सही था। सिराज और शमी ने हमलावर लंबाई का इस्तेमाल किया और ख्वाजा और वार्नर को निशाना बनाने के लिए पर्याप्त मूवमेंट का इस्तेमाल किया। जबकि वार्नर ने विकेट के कोण से लगातार गेंदों का सामना किया, ख्वाजा का परीक्षण ओवर द विकेट से आने वाली गेंदों के साथ किया गया।


सिराज ने चौथे ओवर में पहली सफलता तब हासिल की जब उन्होंने ख्वाजा को एक फुलर गेंद फेंकी, जिसने बिना किसी फुटवर्क के उसे अपने शरीर से दूर धकेल दिया और परिणामस्वरूप विकेटकीपर ने पीछे से कैच लपका। जैसे ही सूरज निकलना शुरू हुआ और बादल छंट गए, वार्नर ने अधिक रन बटोरने शुरू कर दिए। उन्होंने उमेश को चौके के लिए ड्राइव करने के बाद 15वें ओवर में तेज गेंदबाज को ऑफ साइड में चार चौके मारे।

दूसरे छोर से, लाबुशेन सीम मूवमेंट का मुकाबला करने के लिए क्रीज के बाहर खड़े हो गए। वह ठाकुर की दो पगबाधा अपील से भी बचे, जिनमें से एक की भारत को समीक्षा करनी पड़ी।

लाबुशेन ने उमेश को चार रन के लिए खेला , इससे पहले वार्नर ने ठाकुर पर एक्स्ट्रा कवर के माध्यम से एक चौका मारा। लेकिन दोपहर के भोजन के समय से ठीक पहले , ठाकुर ने वार्नर को 43 रन पर आउट कर दिया, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक छोटी गेंद को खींचने की कोशिश की, लेकिन गेंद दस्ताने के किनारे को छूती हुई विकेटकीपर के हाथों में समा गयी। भरत ने अपने दाहिने ओर डाइव लगाते हुए कैच लपका।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia