IND vs AUS 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया 197 रन पर ऑल आउट, 11 रन में गंवाए 6 विकेट, भारतीय स्पिनरों ने फिर किया कमाल

उमेश यादव और आर अश्विन ने 3-3 विकेट हासिल किए। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने महज 11 रन के भीतर 6 विकेट गंवाए। ऑस्ट्रेलिया ने 88 रन की बढ़त हासिल की है।

फोटो: @BCCI
फोटो: @BCCI
user

नवजीवन डेस्क

भारत ने इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन शानदार वापसी की। एक बार फिर भारतीय स्पिनरों ने कमाल किया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 197 रन पर समेट दिया। भारत की तरफ से दूसरे दिन उमेश यादव और आर अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे। दोनों ने 3-3 विकेट झटके।

इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर भारत पर 88 रन की बढ़त हासिल की है।. इससे पहले, कल के 156/4 के स्कोर से आगे खेलते हुए पीटर हैंड्सकॉम्ब और कैमरन ग्रीन की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों को पहले 1 घंटे में काफी परेशान किया। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 40 रन जोड़े।

भारत 16 ओवरों में सफलता हासिल करने में असमर्थ रहा, लेकिन ड्रिंक्स ब्रेक के बाद, चीजें बदल गईं क्योंकि उमेश और अश्विन ने क्रमश: 3/12 और 3/44 का आंकड़ा दर्ज किया। आस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी छह विकेट 28 गेंदों में सिर्फ 11 रन पर गंवा दिए। जबकि उमेश ने रिवर्स स्विंग के साथ शानदार गेंदबाजी की और घरेलू मैदान में 100 टेस्ट विकेट तक पहुंचे। अश्विन टर्न निकालने में सक्षम रहे, जिसमें उन्हें विकेट हासिल करने में मदद मिली।

रवींद्र जडेजा को कुछ टर्न मिला, लेकिन पीटर हैंड्सकॉम्ब और कैमरून ग्रीन को परेशानी देने के लिए यह ज्यादा नहीं था। ग्रीन ने मोहम्मद सिराज के खिलाफ मिड-आफ पर ड्राइव कर पहली बाउंड्री हासिल की और फिर जडेजा की गेंद पर एक और चौका लगाया। हैंड्सकॉम्ब डिफेंस में थे, लेकिन जब रविचंद्रन अश्विन को डिफेंड करने की कोशिश की गई, तो गेंद तेजी से घूमी और बल्ले का किनारा लेकर शॉर्ट लेग की तरफ चली गई।

वहीं, स्टंप्स के ठीक सामने उमेश यादव द्वारा ग्रीन को आउट किया गया। इसके बाद गेंदबाज ने मिचेल स्टार्क को आउट किया। आस्ट्रेलिया ने 76.3 ओवर में दस विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए।

संक्षिप्त स्कोर :

आस्ट्रेलिया पहली पारी : 76.3 ओवर में 197 रन (उस्मान ख्वाजा 60, मार्नस लाबुसेन 21, रवींद्र जडेजा 4/78, उमेश यादव 3/12)।

भारत पहली पारी : 33.3 ओवर में 109 रन।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */