IND vs AUS: पतझड़ की तरह गिरे टीम इंडिया के विकेट! 50 रन के अंदर आधी टीम लौटी पवेलियन, स्पिन गेंदबाजी के आगे हुए बेबस

साढ़े नौ बजे मैच की शुरुआत हुई थी और साढ़े 10 बजे तक रोहित शर्मा (12), शुभमन गिल (21), चेतेश्वर पुजारा (1), रवींद्र जडेजा (4) और श्रेयस अय्यर (0) पवेलियन लौट चुके हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। लेकिन भारत ने आज मैच शुरू होने के एक घंटे के अंदर पांच विकेट गंवा दिए हैं। साढ़े नौ बजे मैच की शुरुआत हुई थी और साढ़े 10 बजे तक रोहित शर्मा (12), शुभमन गिल (21), चेतेश्वर पुजारा (1), रवींद्र जडेजा (4) और श्रेयस अय्यर (0) पवेलियन लौट चुके हैं। इन सभी खिलाड़ी मिलकर भी 50 रन भी नहीं बना पाए थे। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स अब तक मैच में हावी रहे हैं। मैथ्यू कुह्नेमैन ने रोहित, शुभमन और श्रेयस को आउट किया। वहीं नाथन लियोन ने चेतेश्वर पुजारा और रवींद्र जडेजा को आउट किया।

गौरतल है कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा, टीम में दो बदलाव किए गए हैं, केएल राहुल और मोहम्मद शमी की जगह शुभमन गिल और उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा, खिलाड़ियों को अपनी योजना पर अधिक समय तक टिके रहने की जरूरत है, जहां हमने दिल्ली में दूसरी पारी में गलती दोहराईं उम्मीद करेंगे वह गलती दोबारा नहीं होगी। टीम में दो बदलाव किए गए हैं। पैट कमिंस और डेविड वार्नर की जगह मिच स्टार्क और कैमरून ग्रीन टीम में शामिल किए गए हैं।

प्लेइंग इलेवन :

भारत : शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया : उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुसेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्न्मैन।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia