IND vs BAN: विराट कोहली ने 72वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़कर पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ा, 3 साल बाद लगाई सेंचुरी

विराट कोहली ने अपने खराब फॉर्म के दौर को पीछे छोड़ते हुए आज वनडे क्रिकेट का 44 वां और कुल 72 वां अंतराष्ट्रीय शतक जड़ा है। विराट कोहली ने 91 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 113 रनों की पारी खेली है।

फोटो: @BCCI
फोटो: @BCCI
user

नवजीवन डेस्क

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 44वां शतक लगाया। इस शतक के साथ इंटरनेशनल करियर में उनके नाम पर 72 शतक हो गए हैं।  विराट ने शतक लगाकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। आज कोहली ने 91 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 113 रनों की पारी खेली है। बता दें कि पोंटिंग ने इंटरनेशनल करियर में 71 शतक लगाए हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, अब विराट कोहली सिर्फ सचिन से पीछे हैं। सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 100 शतक लगाने में सफल रहे थे। वहीं अब विराट कोहली के नाम 72 शतक हो गए हैं। अभी भी सचिन से काफी पीछे हैं। विराट कोहली को इस शतक के लिए तीन साल का इंतजार करना पड़ा है।


3 साल बाद विराट कोहली का शतक

पिछली बार विराट कोहली ने अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। जब से अब तक वह कई अर्धशतकीय पारी खेली और तीन बार 80 से उपर का स्कोर कर आउट भी हुए। लेकिन शतक नहीं लगा पाए। आज बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने आखिरकार 10 दिसंबर 2022 में शतकीय पारी खेल डाली।

आंकड़ों पर डाले नजर

इंटरनेशनल शतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम पर है। सचिन ने 664 मुकाबलों में 51 टेस्ट और 49 वनडे के साथ कुल 100 शतक लगा चुके हैं। वहीं 481 मैच के बाद विराट कोहली के अब 44 वनडे, 27 टेस्ट और 1 टी20 शतक के साथ कुल 72 शतक हो गए हैं। जबकि पोंटिंग ने 560 मुकाबलों में 71 इंटरनेशनल शतक बनाए थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia