IND vs ENG: शानदार प्रदर्शन और शानदार शतक के बाद ऋषभ पंत ने कहा- मैं हर मैच में अपना शत-प्रतिशत देता हूं

जब रवींद्र जडेजा ने संकट में क्रीज पर उनका साथ दिया, तो ऋषभ पंत ने खुलासा करते हुए बताया कि दोनों ने एक दूसरे से साझेदारी का प्रयास करने की बात कही। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ छठे विकेट के लिए 222 रन की रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी की।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाने के बाद ऋषभ पंत ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह हर मैच में अपना 100 प्रतिशत देते हैं। सवालों के जवाब में उन्होंने कहा: टेस्ट क्रिकेट में डिफेंस पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है। अच्छी गेंद को सम्मान देना और खराब गेंद को हिट करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी महसूस किया: इंग्लैंड में (अर्थात अंग्रेजी परिस्थितियों में) एक गेंदबाज की लेंथ को बिगाड़ना महत्वपूर्ण है।

जब रवींद्र जडेजा ने संकट में क्रीज पर उनका साथ दिया, तो उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि दोनों ने एक दूसरे से साझेदारी का प्रयास करने की बात कही। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ छठे विकेट के लिए 222 रन की रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी की। उन्होंने कहा कि कोच राहुल द्रविड़ ने उनसे कहा: बॉल के अनुसार खेलो।

इंग्लैंड टीम के प्रवक्ता पॉल कॉलिंगवुड ने कहा: पहली पारी में भारत के प्रदर्शन से हम अचंभित नहीं है। हालांकि उन्होंने पंत को उनकी पारी के लिए बधाई दी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia