IND vs ENG: पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीता, भारत को बल्लेबाजी का न्योता, साई सुदर्शन का डेब्यू, करुण की वापसी

भारत ने बाएं हाथ के बल्लेबाज बी साई सुदर्शन को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका दिया जबकि अनुभवी मध्यक्रम बल्लेबाज करुण नायर और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की अंतिम एकादश में वापसी हुई।

फोटो: IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने शुक्रवार को यहां पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

भारत ने बाएं हाथ के बल्लेबाज बी साई सुदर्शन को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका दिया जबकि अनुभवी मध्यक्रम बल्लेबाज करुण नायर और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की अंतिम एकादश में वापसी हुई।

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के समय पुष्टि की कि सुदर्शन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।

करुण नायर ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली टेस्ट में तिहरा शतक जड़ा था। हालांकि उसके बाद करुण को काफी कम चांस मिले। शार्दुल भी काफी महीनों बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटे हैं। शार्दुल ने इससे पहले भारतीय टीम के लिए आखिरी टेस्ट दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुर‍ियन में खेला था। शार्दुल को लीड्स टेस्ट के लिए नीतीश कुमार रेड्डी पर तवज्जो मिली है।


लीड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।

भारतीय टीम की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia