खेल की 5 बड़ी खबरें: अक्षर-अश्विन की फिरकी में फंसे 'अंग्रेज', 112 पर ढेर और लंबी सर्जरी के बाद होश में आए टाइगर वुड्स

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर है और अमेरिका के स्टार गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स के लॉस एंजेलिस में एक कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने के बाद उनके दाएं पैर की सर्जरी की गई है।

फोटो: ICC
फोटो: ICC
user

आईएएनएस

अहमदाबाद टेस्ट : इंग्लैंड की पहली पारी 112 रन पर सिमटी

पिंक बॉल टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी 112 रन पर सिमट गई। भारतीय स्पिनरों ने पहले ही दिन करीब डेढ़ सेशन के खेल में उसे ऑल आउट कर दिया। लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (6/38) और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (3/26) की शानदार गेंदबाजी से भारत ने यहां मोटेरा के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में बुधवार को इंग्लैंड की पहली पारी 112 रनों पर सिमेट दी। भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला डे-नाईट है और गुलाबी गेंद से खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके इस फैसले को गलत साबित कर दिया।

इंग्लैंड की पारी में जैक क्रावली ने 84 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से सर्वाधिक 53 रन बनाए। उनके अलावा रूट ने 17, विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स ने 12 और जोफ्रा आर्चर ने 11 रन बनाए। इसके अलावा इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका। भारत की तरफ से अक्षर ने 38 रन देकर छह विकेट, अश्विन ने 26 रन देकर तीन विकेट और अपना 100वां टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 26 रन देकर एक विकेट लिया।

फोटो: BCCI
फोटो: BCCI

ईशांत ने रचा इतिहास, 100वां टेस्ट खेलने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज

अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा कपिल देव के बाद 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। ईशांत ने बुधवार से इंग्लैंड के साथ मोटेरा स्थित सरदार पटेल स्टेडियम (अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम) में शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच में मैदान पर उतरते ही यह उपलब्धि हासिल की। यह मैच डे-नाइट हो रहा है। इस स्टेडियम की क्षमता 1 लाख 10 हजार है और यह अब दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन चुका है। इसी स्टेडियम में भारत के सर्वकालिक महान टेस्ट गेंदबाज अनिल कुम्बले ने भी अपना 100वां टेस्ट खेला था।

साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले ईशांत ने अब तक कुल 99 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32.22 की औसत से 302 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने घर में 39 टेस्ट मैचों में 103 विकेट जबकि घर से बाहर 60 टेस्ट मैचों में 199 विकेट झटके हैं। घर में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 78 रन पर नौ विकेट और घर से बाहर 108 रन पर 10 विकेट है। दिल्ली के तेज गेंदबाज ने अपने करियर में अब तक सबसे ज्यादा विकेट आस्ट्रेलिया के खिलाफ लिए हैं। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 टेस्ट मैचों में 59 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 19 टेस्ट मैचों में 61, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 टेस्ट मैचों में 31, वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 टेस्ट मैचों में 46 लिए हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

न्यूजीलैंड महिला टीम की तेज गेंदबाज ताहुहु चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर

न्यूजीलैंड महिला टीम की तेज गेंदबाज लिआ ताहुहु चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गई हैं। ताहुहु को इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ मंगलवार को खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान चोट लगी थी। न्यूजीलैंड महिला टीम के कोच बोब कार्टर ने कहा, "ताहुहु के चोटिल होने की खबर दुखद है और उनका सीरीज से बाहर होना टीम के लिए झटका है। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।" ताहुहु की जगह 22 वर्षीय अनकैप्ड तेज गेंदबाज गैबी सुलिवान को वनडे टीम में शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही यह न्यूजीलैंड महिला टीम की लगातार 10वीं वनडे हार है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

मुक्केबाजी: ज्योति ने 2 बार की विश्व चैंपियन को हराया, 3 भारतीय क्वार्टर फाइनल में

भारत की उभरती हुई महिला मुक्केबाज ज्योति गुलिया ने अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हुए दो बार की विश्व चैंपियन कजाखस्तान की नाजिम किजाएबे को हराकर बुल्गारिया के सोफिया में जारी 72वें स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट के दूसरे दिन क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। महिला वर्ग में 2017 की विश्व यूथ चैंपियन तथा 2019 की राष्ट्रीय चैंपियन गुलिया (51 किग्रा) ने कजाखस्तान की नाजिम किजाएबे को 3-2 से मात दी। भाग्यबती कचारी ने महिलाओं की 75 किग्रा में रूस की एना गेलिमोवा को 5-0 से शिकस्त दी। पुरुषों के वर्ग में नवीन बूरा ने 69 किग्रा में अर्मेनिया के एर्मन मशाकेरीयान को 3-2 से हराकर अंतिम-8 में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में अब बूरा का सामना ब्राजील के इरावियो एडसन से होगा। बूरा के अलावा मंजीत सिंह (91 किग्रा) भी तीसरे दिन रिंग में उतरेंगे। हालांकि चार अन्य पुरुषों को प्री क्वार्टर फाइनल में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो जाना पड़ा। एशियाई चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता कविंदर सिंह बिष्ट (57 किग्रा) यूक्रेन के मायकोला बट्सेंको से 3-2 से हार गए, जबकि अंकित खटाना (75 किग्रा) को बेलारूस के विकट डियाजस्केविच से हार का सामना करना पड़ा। सचिन कुमार (81 किग्रा) और नवीन कुमार (91 किग्रा) को क्रमश: आर्मेनिया ए के गोर नेरेशियन और फ्रांस के विल्फ्रेड फ्लोरेंटिन के खिलाफ 3-2 से हार का सामना करना पड़ा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

लंबी सर्जरी के बाद होश में आए टाइगर वुड्स, हालत बेहतर

अमेरिका के स्टार गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स के लॉस एंजेलिस में एक कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने के बाद उनके दाएं पैर की सर्जरी की गई है। सर्जरी के बाद वुड्स को होश आ गया है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। कैलिफोर्निया के हार्बर यूसीएलए मेडिकल सेंटर ने बुधवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। वुड्स मंगलवार को एक कार दुर्घटना में घायल हुए थे और उनकी देर रात तक सर्जरी चली। उन्हें पैरों में कई जगह गंभीर चोटें आई हैं। हार्बर यूसीएलए मेडिकल सेंटर के मुख्य मेडिकल अधिकारी और अंतिरम सीईओ अनीश महाजन ने बयान जारी कर कहा, "वुड्स को दाएं पैर के निचले हिस्से में काफी चोटें आई हैं और उनकी ट्रॉमा विशेषज्ञ ने सर्जरी की है।" उन्होंने कहा, "वुड्स को हुए फ्रैकचर ने उनकी टिबिआ और फाइबुला हड्डियों के ऊपरी और निचले हिस्से पर असर डाला है। सर्जरी के दौरान उनके टिबिया में एक रॉड डालकर उसे स्थिर किया गया है।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia