IND vs ENG: सरफराज को रोहित शर्मा ने डांटा, कहा- अरे भाई हीरो नहीं बनने का, जानें खेल के दौरान क्या हुआ?

बल्लेबाज के करीब खड़े होकर क्षेत्ररक्षण कर रहे सरफराज ने तब हेलमेट नहीं पहना था। रोहित ने इसके बाद उन्हें कहा,‘‘अरे भाई हीरो नहीं बनने का, हेलमेट पहन ले।’

फोटो:BCCI
फोटो:BCCI
user

पीटीआई (भाषा)

रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की जीत की कगार पर है। इस बीच अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को शानदार क्षेत्ररक्षण करते हुए दो कैच लिए लेकिन करीबी क्षेत्ररक्षण करते समय हेलमेट नहीं पहनने पर कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी खिंचाई भी की।

यह घटना इंग्लैंड की दूसरी पारी में तब घटी जब कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे थे। बल्लेबाज के करीब खड़े होकर क्षेत्ररक्षण कर रहे सरफराज ने तब हेलमेट नहीं पहना था। रोहित ने इसके बाद उन्हें कहा,‘‘अरे भाई हीरो नहीं बनने का, हेलमेट पहन ले।’

सरफराज ने तुरंत ही अपने कप्तान की बात मानी। उन्होंने भारतीय ड्रेसिंग रूम से हेलमेट मंगवाया और फिर उसे पहनकर क्षेत्ररक्षण करने लगे।।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia