एशिया कप: शिखर धवन और रोहित शर्मा  के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, फाइनल में पहुंचा भारत

भारत एशिया कप के फाइनल में पहुंच गया है। भारत ने सुपर-4 के अपने दूसरे मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

तूफानी फॉर्म में चल रहे शिखर धवन और कप्तान रोहित शर्मा की एक और लाजवाब शतकीय पारियों के दम पर 6 बार की चैम्पियन भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर रविवार को एशिया कप-2018 के फाइनल में लगभग प्रवेश कर लिया। भारत ने यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सुपर-4 मुकाबले में पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट पर 237 रन पर रोक दिया और फिर 39.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारत ने इसी टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में 19 सितम्बर को पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया था। पाकिस्तान से मिले 238 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शिखर और रोहित ने पहले विकेट के लिए 33.3 ओवर में 210 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर ठोस शुरुआत दी।

एशिया कप में और पाकिस्तान के खिलाफ पहले विकेट के लिए भारत की यह सर्वोच्च साझेदारी है। वहीं रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले विकेट के लिए भी भारत की यह सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने 2009 में हेमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले विकेट के लिए 201 रन की अविजित साझेदारी की थी।

32 साल के शिखर के करियर का यह 15वां और टूर्नामेंट में दूसरा शतक है। उन्होंने हांगकांग के खिलाफ भी शतक बनाया था। शिखर 33.3 ओवर में टीम के 210 के स्कोर पर रन आउट हुए। उन्होंने 100 गेंदों की पारी में 16 चौके और दो छक्के लगाए। शिखर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। शिखर के अलावा रोहित ने 14 रन के स्कोर पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए अपने करियर का 19वां शतक ठोका। रोहित का टूर्नामेंट में यह पहला शतक है। 31 साल के रोहित ने 119 गेंदों की पारी में सात चौके और चार छक्के जड़े। रोहित को 81 के स्कोर पर भी जीवनदान मिला। रोहित ने इसके साथ ही वनडे में अपने 7000 रन भी पूरे कर लिए हैं और ब्रायन लारा के 183 पारियों में बनाए गए सबसे तेज 7000 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

अंबाती रायडू ने 18 गेंदों पर नाबाद 12 रन में एक चौका लगाया। अपने खिलाड़ियों के खराब फील्डिंग के कारण पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद बेहद परेशान और गुस्से में नजर आए।

भारत को अब अपना अगला मुकाबला मंगलवार को अफगानिस्तान से जबकि पाकिस्तान को बुधवार को बांग्लादेश से खेलना है। यदि भारत अपने अगले मैच में अफगानिस्तान को और पाकिस्तान अपने अगले मैच में बांग्लादेश को हरा देता है तो भारत और पाकिस्तान 28 सितम्बर को फाइनल खेलेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */