IND vs PAK: खेल भावना की खूबसूरत तस्वीर, जब पाकिस्तानी खिलाड़ी शादाब ने पांड्या के जूते के बांधे फीते

भारत की पारी के दौरान पांड्या के जूते के फीते खुल गए। जैसे ही पाकिस्तानी क्रिकेटर शादाब खान ने देखा वह हार्दिक की मदद करने पहुंच गए। शादाब ने खेल भावना दिखाते हुए हार्दिक के जूते के फीते बांधे।

पाकिस्तानी खिलाड़ी शादाब ने पांड्या के जूते के बांधे फीते।
पाकिस्तानी खिलाड़ी शादाब ने पांड्या के जूते के बांधे फीते।
user

नवजीवन डेस्क

नफरतों के दौर में क्रिकेट के मैदान से मोहब्बत की तस्वीर सामने आई है। यह तस्वीर एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार को खेले जा रहे मैच की है। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर की खूब चर्चा हो रही है। इसे खूब पसंद भी किया जा रहा है। यह तस्वीर हार्दिक पांड्या और पाकिस्तान के खिलाड़ी शादाब खान की है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी शादाब खान हार्दिक पांड्या के जूते के फीते बांधते हुए नजर आ रह हैं। शादाब की खेल भावना पर लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की है।

भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हार्दिक नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे। भारत की पारी के दौरान पांड्या के जूते के फीते खुल गए। जैसे ही पाकिस्तानी क्रिकेटर शादाब खान ने देखा वह हार्दिक की मदद करने पहुंच गए। शादाब ने खेल भावना दिखाते हुए हार्दिक के जूते के फीते बांधे। यही वजह कि उनकी तारीफ हो रही है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर शादाब और हार्दिक की तस्वीर खूब शेयर की जा रही है।


हार्दिक ने इस मुकाबले में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 87 रनों की अहम पारी खेली। हार्दिक ने इस मुकाबले में ईशान किशन के साथ मिलकर अपनी टीम को मुश्किल से निकाला। भारतीय टीम ने 66 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ईशान और हार्दिक ने शतकीय साझेदारी निभाई। पांड्या ने 90 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन बनाए। उन्होंने 7 चौके और एक छक्का भी लगाया। वहीं, ईशान ने 81 गेंदों पर 82 रन बनाए। इस दौरान ईशान ने 9 चौके और 2 छक्के भी जड़े।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 03 Sep 2023, 1:17 PM