IND vs PAK: 'भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला नहीं खेला जाना चाहिए', इन क्रिकेटरों ने मैच का विरोध किया

पूर्व दिग्‍गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि जब तब दोनों देशों के बीच संबंध नहीं सुधर जाते तब तक भारत और पाकिस्‍तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली जानी चाहिए।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच को लेकर देश में दो तरह की आवाजें आ रही हैं। कुछ लोग इस मैच के पक्ष में हैं तो कुछ इसका विरोध कर रहे हैं।विरोध करने वालों में राजनीतिक दलों से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक शामिल हैं। पूर्व दिग्‍गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह इस मैच के खिलाफ शुरू से आवाज उठाते रहे हैं। उनका कहना है कि जबतक संबंध ठीक नहीं हो जाते खेल और व्यापार दोनों बंद रहने चाहिए। पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव ने भी इस मैच का विरोध किया है। मैच पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी डाली गई थी। हालांकि, कोर्ट ने इस पर जल्द सुनवाई करने से इनकार कर दिया।

केदार जाधव और डिंडा ने मैच का किया विरोध

पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव ने 14 सितंबर को एशिया कप में खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी। केदार जाधव ने कहा, "मैंने पहले ही कहा था, मेरे हिसाब से भारत-पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला नहीं खेला जाना चाहिए, लेकिन रविवार को मैच होने जा रहा है।"

कुछ दिनों पहले आईएएनएस से बातचीत में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अशोक डिंडा ने कहा था कि भारत को पाकिस्तान के साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहिए।

उन्होंने कहा, "बतौर खिलाड़ी मैं जरूर चाहूंगा कि भारत-पाकिस्तान आपस में खेलें, लेकिन सबसे पहले मैं एक भारतीय हूं। पाकिस्तान बार-बार हमारे देश पर हमले कर रहा है। ऐसे में उसके साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहिए, न ही खेल संबंध।"


हरभजन सिंह ने क्‍या कहा

पूर्व दिग्‍गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि जब तब दोनों देशों के बीच संबंध नहीं सुधर जाते तब तक भारत और पाकिस्‍तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली जानी चाहिए।

भारत और पाकिस्‍तान के बीच क्रिकेट मैच हमेशा सुर्खियों में रहता है। मगर ऑपरेशन सिंदूर के बाद सभी कहा कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट और व्‍यापार नहीं होना चाहिए। हम वर्ल्‍ड चैंपियनशिप्‍स ऑफ लीजेंड्स खेल रहे थे, लेकिन हमने पाकिस्‍तान के खिलाफ मुकाबला नहीं खेला।

हर किसी के सोचने का अपना अलग तरीका है, लेकिन मेरा मानना है कि जब तक दोनों देशों के बीच संबंध सुधर नहीं जाते, तब तक क्रिकेट और व्‍यापार दोनों नहीं होना चाहिए। मगर यह मेरा विचार है। अगर सरकार कहती है कि मैच होना चाहिए तो फिर यह खेला जाना चाहिए। मगर दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर होने चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट का याचिका पर सुनवाई से इनकार

 भारत-पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाले क्रिकेट मैच पर रोक लगाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी एक याचिका डाली गई। लेकिन इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया। कोर्ट से याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग की गई थी। न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी और न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई की पीठ ने इस मामले की सुनवाई करने से इनकार कर दिया और कहा कि यह सिर्फ एक मैच है। 


पहलगाम हमले के पीड़ित परिवार ने मैच का विरोध किया

पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने भारत-पाक मैच के बॉयकॉट की अपील की है। शुभम द्विवेदी के पिता ने कहा, “सिर्फ शुभम की ही नहीं 22 अप्रैल को पाकिस्तान ने हमारे देश के 26 निर्दोष लोगों का नरसंहार कराया था। उसके बाद पूरा देश ये चाहता था और देश की सरकार ने भी कहा था कि पाकिस्तान के साथ कोई संबंध नहीं रखा जाएगा। खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। मुझे बहुत दुख है जिस दिन से मुझे भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बारे में पता चला तबसे सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि पूरा देश इसका विरोध कर रहा है और कह रहा है कि उस आतंकवादी देश पाकिस्तान के साथ कोई भी राजनीतिक या खेल का संबंध रखना चाहिए। मैं इसका प्रबल विरोध करता हूं और अब समय है सरकार देश की जनभावना को ध्यान में रखते हुए उस तरह के आयोजन तत्काल रद्द कराना चाहिए।”

इससे पहले स्वर्गीय शुभम की पत्नी ने एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के विरोध करने की बात कही थी। मीडिया से बात करते हुए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने भी आगामी भारत-पाकिस्तान पर दुख जताया था। उन्होंने कहा था, “ मैं भारत-पाकिस्तान का मैच है इसको बॉयकॉट करूंगी। बीसीसीआई इसको होस्ट कर रहा है ये बहुत ज्यादा.. एक विक्टिम हैं जो हम झेल रहे हैं। 3 महीने में आप भूल गए. लोग भूल जाते हैं पर मुझे नहीं पता था कि लोग इतनी जल्दी ये देश, ये नेशन, बीसीसीआई या कोई भी हमें इतनी जल्दी भूल जाएगा। 3 महीने हुए हैं और आप कैसे सहमति कर रहे हो कि भारत-पाकिस्तान का मैच करवाना है एशिया कप में। ये गलत है।"

21 अगस्त को सरकार ने मंजूरी दे दी थी

भारत सरकार 21 अगस्त को भारत-पाक मैच कराने की अनुमति दे दी थी। सरकार ने कहा- मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में पाकिस्तान से खेलने पर रोक नहीं है। दोनों देशों में द्विपक्षीय सीरीज नहीं होगी।

भारत-पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को आबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में एशिया कप 2025 का छठा मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया अपना शुरुआती मैच जीतकर ग्रुप-ए की प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर है। वहीं, पाकिस्तान की टीम अपने पहले मैच में ओमान को 93 रन से हराकर दूसरे स्थान पर मौजूद है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ