एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा के हाथों में कमान, बुमराह बाहर, इन दो खिलाड़ियों की भी वापसी

एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच UAE में होना है। टूर्नामेंट की शुरुआत अफगानिस्तान और बांग्लादेश के मुकाबले के साथ होगी। भारतीय टीम इसमें अपने अभियान का आगाज 28 सितंबर को चिर-प्रतिद्वन्दी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बीसीसीआई ने एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसकी कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। आपको बता दें, इसके अलावा टीम में विराट कोहली और केएल राहुल की भी टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

आपको बता दें, एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच UAE में होना है। टूर्नामेंट की शुरुआत अफगानिस्तान और बांग्लादेश के मुकाबले के साथ होगी। भारतीय टीम इसमें अपने अभियान का आगाज 28 सितंबर को चिर-प्रतिद्वन्दी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी।

खास बात यह है कि भारतीय स्क्वॉड में तीन स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह को जगह मिली है। जबकि चार स्पिन गेंदबाजों बिश्नोई, चहल, जडेजा और अश्विन हैं। शायद यूएई की स्पिनिंग कंडीशन्स को देखते हुए भारतीय चयनरकर्ताओं ने यह फैसला किया है।

टीम में किस किस को मिली जगह?

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

27 अगस्त से टूर्नामेंट

27 अगस्त से 11 सितंबर तक होने वाले यूएई में होने वाले एशिया कप 2022 में छह टीमें भाग लेंने जा रही हैं। श्रीलंका, गत चैम्पियन भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। वहीं क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के बाद छठी और अंतिम टीम का निर्णय होगा। छह टीमों का क्वालिफाइंग टूर्नामेंट 20 अगस्त से शुरू होगा जिसमें जिसमें हॉन्गकॉन्ग, कुवैत, सिंगापुर और यूएई हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia