खेल की 5 बड़ी खबरें: कंगारुओं का सूपड़ा साफ करने पर रहेगी भारत की निगाहें और फॉर्मूला-1 चैंपियन पर लगा जुर्माना

भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आस्ट्रेलिया के साथ होने वाले तीसरे और अंतिम टी-20 मैच को जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी और फॉर्मूला- 1 चैंपियन मर्सिडीज पर साखिर ग्रां प्री में जॉर्ज रसेल की कार में गलत टायर फिट करने को लेकर 20,000 यूरो का जुर्माना लगाया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

सिडनी: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कल होगा तीसरा और अंतिम टी-20 मैच

भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर आस्ट्रेलिया के साथ होने वाले तीसरे और अंतिम टी-20 मैच को जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी। भारत के पास आस्ट्रेलिया में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में दूसरी बार क्लीन स्वीप करने का मौका होगा। भारत ने इससे पहले 2016 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में 3-0 से क्लीन स्वीप की थी। भारत ने रविवार को दूसरा टी-20 मैच छह विकेट से जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने बल्ले से 22 गेंदों पर 42 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी। भारत ने कैनबरा के मनुका ओवल में पहला टी-20 11 रनों से जीता था।

फॉर्मूला-1 चैंपियन मर्सिडीज पर लगा 20,000 यूरो का जुर्माना

फॉर्मूला- 1 चैंपियन मर्सिडीज पर यहां साखिर ग्रां प्री में जॉर्ज रसेल की कार में गलत टायर फिट करने को लेकर 20,000 यूरो का जुर्माना लगाया गया है। जॉर्ज रसेल की कार फॉमूर्ला 1 चैंपियन की लिडिंग कार थी। इसमें रसेल ने लुइस हैमिल्टन के लिए आवाज उठाई, क्योंकि सात बार के विश्व चैंपियन लुइस हैमिल्टन बहरीन में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। एफ-1 की रिपोर्ट के अनुसार, जब मर्सिडीज ने रसेल और टीम के साथी वाल्टेरी बोटास दोनों को पिट में बुलाया तो उन्होंने गलती से बोटास के फ्रंट टायरों को रसेल की कार में फिट कर दिया।

ICC टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे विलियम्सन

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में 251 रनों की शानदार पारी खेलने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को आईसीसी की ताजा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो स्थान का फायदा हुआ है। वह विराट कोहली के साथ नंबर-2 स्थान पर आ गए हैं। विलियम्सन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में अपने टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया था। अपने हालिया प्रदर्शन से विलियम्सन को 74 अंक मिले और वह अब 812 अंकों से 866 अंकों तक पहुंच गए हैं। उनकी टीम के टॉम लाथम के 733 अंक हो गए हैं। वह 10वें स्थान पर हैं। आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 911 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के जर्मेन ब्लैकवुड ने भी सेडन पार्क मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में शतक जमाया था। यह उनके करियर का दूसरा टेस्ट शतक था। वह 17 स्थान आगे बढ़ते हुए 41वें स्थान पर आ गए हैं।

कोविड निगेटिव टेस्ट के बाद पाक टीम आइसोलेशन से आएगी बाहर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम जो इस समय आइसोलेशन में है, स्वास्थ मंत्रालय की मंजूरी के बाद आइसोलेशन से बाहर आने वाली है। पाकिस्तान टीम के आइसोलेशन के 12वें दिन किया गया पांचवां और आखिरी कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है। टीम मंगलवार को आइसोलेशन से बाहर आएगी और क्वींसटाउन का सफर तय करेगी। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सोमवार को एक बयान में कहा, "पाकिस्तान टीम का पांचवां और आखिरी कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है। इसी कारण, और स्वास्थ्य मंत्रालय की लंबित मंजूरी के बाद टीम कल आइसोलेशन से बाहर आएगी।" बयान में कहा गया है, "टीम अब क्वींसटाउन के लिए जाएगी जहां वह टी-20 सीरीज और टेस्ट सीरीज की तैयारी करेगी। छठे दिन के टेस्ट में पॉजिटिव आने वाले खिलाड़ी तब तक आइसोलेशन में ही रहेंगे जब तक उनका टेस्ट निगेटिव नहीं आ जाता।"

दक्षिण अफ्रीका-इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे स्थगित

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच न्यूलैंड्स में सोमवार को खेला जाने वाले दूसरा वनडे मैच स्थगित कर दिया गया है। यह फैसला क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा लिया गया है। दोनों बोर्ड इस समय इंग्लैंड की तरफ से दो संभावित पॉजिटिव कोविड-19 टेस्ट के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड ने एक बयान में कहा, "एक बार रिव्यू का परिणाम आ जाए तो इसके बाद सीएसए और ईसीबी चर्चा करेंगे कि वनडे सीरीज के बाकी के बचे दो मैचों का क्या करना है।" इससे पहले बोलैंड पार्क मैदान पर खेला जाने वाला पहला वनडे रद्द कर दिया गया था। इंग्लैंड की टीम जिस होटल में रुकी थी उस होटल के दो स्टाफ कोविड-19 पॉजिटिव निकले थे। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी और प्रबंधन ने शनिवार शाम को अपना आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */