भारत ने श्रीलंका को रिकॉर्ड 317 रनों से हराया, सीरीज पर भी 3-0 से किया कब्जा

मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने विराट कोहली के नाबाद 166 रन और शुभमन गिल के 116 रन की बदौलत 50 ओवर में पांच विकेट पर 390 रन का स्कोर खड़ा किया और श्रीलंका को जीत के लिए 391 रन का टारगेट दिया था।

फोटोः @BCCI
फोटोः @BCCI
user

नवजीवन डेस्क

भारत और श्रीलंका के बीच तिरुवनन्तपुरम में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 317 रन से हरा दिया है। भारत के 390 रन के पहाड़ के आगे पूरी श्रीलंकाई टीम 73 रन पर आउट हो गई। इसी के साथ भारत ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है। यह वनडे इतिहास में किसी टीम की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने साल 2008 में आयरलैंड को 290 रनों से हराकर जीत की सबसे बड़ी मार्जिन का रिकॉर्ड बनाया था।

भारतीय बल्लेबाजों की ओर से रनों की बरसात के बाद गेंदबाजों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका को शुरुआती झटके देते हुए चार विकेट चटकाए। श्रीलंका की ओर से केवल तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए। सिराज ने एक खिलाड़ी को रन आउट भी किया। वहीं दूसरी छोर से मोहम्मद शमी ने सिराज का भरपूर साथ दिया और एक विकेट लिया।


भारत ने इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 पर कब्जा जमा लिया है। भारतीय टीम की इससे पहले वनडे में सबसे बड़ी जीत 257 रन की थी। साल 2007 के वर्ल्ड कप में भारत ने बरमूडा को 257 रन से मात दी थी। अब भारत वनडे में 300 प्लस रनों से जीत हासिल करने वाला पहली टीम बन चुका है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने साल 2008 में आयरलैंड को 290 रनों से हराकर जीत की सबसे बड़ी मार्जिन का रिकॉर्ड बनाया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia