भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रनों से रौंदा, सीरीज पर किया कब्जा, टी20 में टीम की सबसे बड़ी जीत

टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने 63 बॉल पर 126 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। गिल के अलावा राहुल त्रिपाठी ने 22 बॉल पर 44 और हार्दिक पंड्या ने 17 बॉल पर 30 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 234 रन तक पहुंचा दिया।

फोटोः @BCCI
फोटोः @BCCI
user

नवजीवन डेस्क

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडीयम में आज खेले गए तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है। भारत के 234 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 13वें ओवर में 66 रन पर ही आलआउट हो गई। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा कर लिया है।

भारत के 4 विकेट पर 234 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम शुरुआत से लड़खड़ा गई। मेहमान टीम की शुरुआत इतनी खराब रही कि 5 रन पर ही टीम के 3 विकेट गिर गए थे। 20 रन पर पहुंचते-पहुंचते आधी न्यूजीलैंड की टीम पवेलियन लौट चुकी थी। पूरी पारी के दौरान न्यूजीलैंड की टीम संघर्ष करती नजर आई और 12.1 ओवर में 66 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने 4 विकेट लिए।

इससे पहले तीसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम ने पारी के दूसरे ओवर में बल्लेबाज ईशान किशन के रूप में पहला विकेट गंवा दिया। किशन गेंदबाज एम. ब्रेसवेल की गेंद को हिट करने के चक्कर में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। वहीं, दूसरे छोर शुभनम गिल क्रीज में थे। इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने मोर्चा संभाला और गिल अपनी कलाईयों का खुलकर इस्तेमाल करते रहे। दोनों बल्लेबाजों के बीच 80 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, त्रिपाठी इस दौरान गेंदबाज सोधी की गेंद पर फाग्र्यूसन को कैच थमा बैठे। त्रिपाठी ने 22 गेंदों पर तीन छक्के और चार चौके की मदद से 44 रन की पारी खेली।


त्रिपाठी के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए। यादव ने भी अपनी पारी का जलवा दिखाया, लेकिन ज्यादा देर तक वह भी क्रीज पर नहीं टिके और गेंदबाज टिकनर की गेंद पर 13 गेंदों पर 2 छक्के और 1 चौके की मदद से मात्र 24 रन बनाकर ब्रेसवेल को कैच थमा बैठे। इस दौरान गिल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। यादव के वापस जाने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने पारी का मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच अटूट साझेदारी हुई। गिल ने 54 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया। वहीं, दूसरे छोर पर पांड्या भी शॉट लगाने में पीछे नहीं हटे।

पांड्या और गिल के बीच 103 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान पांड्या शॉट लगाने के चक्कर में गेंदबाज मिशेल की गेंद पर ब्रेसवेल को कैच थमा बैठे। पांड्या ने 17 गेंदों पर एक छक्का और 4 चौके की मदद से 30 रन की पारी खेली। वहीं, पांड्या के आउट होने के बाद दीपक हुड्डा क्रीज पर आए और गिल ने अपनी अद्भुत पारी खेलकर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को अपना प्रदर्शन दिखाया। इस दौरान गिल ने 63 गेंदों पर 7 छक्के और 12 चौके की मदद से नाबाद 126 रन बनाए और टीम के स्कोर को 234 रन तक पहुंचा दिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia