खेल की 5 खबरें: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान और महिला हॉकी में इंडिया ने चैंपियन ब्रिटेन को हराया

टी-20 में 5-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद अब टीम इंडिया वनडे में भी कमाल करने के लिए तैयार है। इस बीच इंडिया ने टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है और महिला हॉकी में भारत ने मौजूदा चैंपियन ब्रिटेन को 1-0 से हरा दिया। जानिए खेल से जुड़ी 5 खबरें।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

न्यूजीलैंड के साथ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मंगलवार को भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया। रोहित शर्मा पिंडली में चोट के कारण टेस्ट टीम का हिस्सा नही हैं जबकि उनकी जगह पृथ्वी शॉ को टीम में जगह मिली है। इस टीम में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को भी जगह मिली है, लेकिन उनका खेलना या ना खेलना फिटनेस पर निर्भर करता है। इशांत को दिल्ली में रणजी मैच के दौरान चोट लगी थी।

रोहित को न्यूजीलैंड के साथ हुए पांचवें टी-20 मुकाबले के दौरान चोट लगी थी। इसके कारण वह टेस्ट तथा वनडे टीम से बाहर हो गए हैं। रोहित के स्थान पर मयंक अग्रवाल को वनडे टीम में जगह मिली है। मयंक टेस्ट टीम का भी हिस्सा हैं।

टेस्ट टीम में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भी जगह मिली है। इसी तरह न्यूजीलैंड ए के खिलाफ शानदार दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। तीन मैचों की वनडे सीरीड पांच फरवरी से शुरू होगी। इसके बाद टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

भारतीय टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, रिद्धीमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद समी, नवदीप सैनी, इशांत शर्मा।


महिला हॉकी में भारत ने ओलंपिक चैंपियन ब्रिटेन को हराया

कप्तान रानी रामपाल के एकमात्र विजयी गोल की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड दौरे के अपने चौथे मैच में मंगलवार को मौजूदा चैंपियन ग्रेट ब्रिटेन को 1-0 से हरा दिया। भारतीय महिला हॉकी टीम की न्यूजीलैंड दौरे पर यह दूसरी जीत है। मेहमान टीम ने दौरे के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड की डेवलपमेंट स्कॉड को 4-0 से करारी मात दी थी। इसके बाद हालांकि उसे दूसरे मैच में न्यूजीलैंड से 1-2 से और तीसरे मैच में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था।

रानी की अगुवाई में इस मैच में खेलने उतरी भारतीय टीम को शुरूआत में ही पेनाल्टी कॉनर्र मिल गया, लेकिन मेहमान टीम उसे गोल में तब्दील नहीं कर पाई। भारतीय टीम ने हालांकि अपना आक्रमण जारी रखा और पहला हाफ गोलरहित रहा।

रणजी में 12000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने जाफर

पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर रणजी ट्राफी में 12000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। जाफर ने विदर्भ और केरल के बीच जारी रणजी ट्रॉफी के मैच में मंगलवार को यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने मुंबई के साथ अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी, लेकिन अब वह विदर्भ के लिए खेलते हैं। जाफर ने रणजी ट्रॉफी के 2019-20 सीजन के शुरु होने से पहले 11, 775 रन बनाए थे।

सलामी बल्लेबाज जाफर ने 1996-97 सीजन में घरेलू क्रिकेट में पदार्पण किया था और तब से लेकर अब तक उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े थे। वह 2018 में टूर्नामेंट में 11000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने थे। जाफर ने भारत के लिए 31 टेस्ट मैचों में 1944 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने पांच शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं।


IPL से T-20 वर्ल्ड कप तैयारियों में मदद मिलेगी: कोहली

इस साल आईसीसी टी-20 विश्व कप का आयोजन होना है और सभी टीमें इसकी तैयारियों में जुटी हुई है। इस बीच, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि इस प्रारूप का सम्मान करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने साथ ही कहा कि आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारियों के लिए पर्याप्त समय होगा।

कोहली ने कहा, "आपको इस प्रारूप का सम्मान करना होगा और 50 ओवरों के मैच के अनुसार खेलना होगा। हम पहले ही पांच टी-20 मैच खेल चुके हैं और इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे पास ज्यादा टी-20 मैच नहीं है। हमारे पास आईपीएल भी है जोकि करीब डेढ़ महीने तक चलेगा, इसलिए हम संभवत: इसका इस्तेमाल करेंगे। मुझे लगता है कि पिछले साल हमारे पास खुद की तैयारियों के लिए ज्यादा मौके नहीं थे, लेकिन टी-20 काफी अलग है।"

द. अफ्रीका दौरे के लिए मैक्सवेल की आस्ट्रेलियाई टीम में वापसी

विस्फोटक बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल की दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हुई है। मैक्सवेल ने मानसिक स्वास्थ्य कारणों से पिछले साल अक्टूबर में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान खेल से ब्रेक लिया था। इसके बाद उन्होंने इस साल जनववरी में भारत दौरे के लिए खुद को उपलब्ध बताया था।

लेकिन भारत दौरे के लिए मैक्सवेल को आस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया था और उनकी जगह मार्नस लाबुशैन को चुना गया था। मैक्सवेल के अलावा उनके बीबीएल टीम साथी मार्कस स्टोयनिस को टीम में जगह नहीं मिली है। स्टोयनिस ने बीबीएल में पिछले महीने 79 गेंदों पर 147 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

आस्ट्रेलिया को 21 फरवरी से जोहान्सबर्ग में तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia