वीडियो: भारत को हॉकी विश्व कप में दूसरे खिताब की तलाश, क्या खत्म होगा करीब 5 दशकों का सूखा?

भारतीय हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश, मिडफील्डर मनप्रीत सिंह और हार्दिक सिंह और स्ट्राइकर मनदीप सिंह सभी अपने बूते जीत दिलाने का दमखम रखते हैं। इसके अलावा डिफेंडर अमित रोहिदास और फॉरवर्ड आकाशदीप सिंह पर भी निगाह होगी।

user

नवजीवन डेस्क

भारतीय टीम आज शाम 7 बजे ओडिशा के रोउरकेला के बिर्सा मुंडा हॉकी स्‍टेडियम में स्‍पेन के खिलाफ अपने विश्‍व कप अभियान की शुरुआत करेगी। मेजबान टीम पिछले संस्‍करण की तुलना में इस बार बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। 2018 में हुए आखिरी विश्‍व कप में भारतीय टीम का सफर क्‍वार्टर फाइनल में समाप्‍त हुआ था और वो छठे स्‍थान पर रही थी। भारतीय टीम एक ही बार साल 1975 में देश के लिए कप जीतने में कामयाब रही। ऐसे में सवाल है क्या इस बार टीम इंडिया 48 साल के सूखे को समाप्‍त करने में कामयाब होगी? इसी पर आज पवन नौटियाल और रवि प्रकाश ने चर्चा की।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia