एशिया कप में जीत से चूका भारत, पाकिस्तान के खिलाफ मैच 1-1 से ड्रॉ, टीम इंडिया का अगला मुकाबला 24 मई को

पहले क्वार्टर में भारत ने दो पेनल्टी कॉर्नर गंवाने के बाद 9 वें मिनट में कीर्ति ने गोल कर भारत को बढ़त दिलाई। लेकिन आखिरी मिनट में पाकिस्तान के अब्दुल राणा ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर मैच ड्रा करा दिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ। भारतीय टीम ने अपनी शुरुआत ड्रा के साथ की। भारत-पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ। टीम इंडिया के लिए एकमात्र गोल कार्ति सेल्वम ने किया।

पहले क्वार्टर में भारत ने दो पेनल्टी कॉर्नर गंवाने के बाद 9 वें मिनट में कीर्ति ने गोल कर भारत को बढ़त दिलाई। लेकिन आखिरी मिनट में पाकिस्तान के अब्दुल राणा ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर मैच ड्रा करा दिया। अब टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला 24 मई को जापान और 26 मई को इंडोनेशिया से खेलेगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia