भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी20 में धूल चटाकर एक शानदार रिकॉर्ड किया अपने नाम, पाकिस्तान को छोड़ा पीछे

भारत ने अब तक कुल 213 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसमें 136 मैचों में जीत हासिल की है और 67 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दूसरे नंबर पर पाकिस्तान है। उसने 226 मैचों में 135 में जीत हासिल की है और उसे 82 में हार का सामना करना पड़ा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय क्रिकेट टीम में एक और शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की सीरीज के चौथे टी20 में हराकर सीरीज अपने नाम करने के साथ ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने यह रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में हासिल की है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीतने के मामले में पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है।

टीम इंडिया ने अब तक कुल 213 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसमें 136 मैचों में जीत हासिल की है और 67 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दूसरे नंबर पर पाकिस्तान है। उसने 226 मैचों में 135 में जीत हासिल की है और उसे 82 में हार का सामना करना पड़ा है।


सबसे अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले जीतने के मामले में भारत और पाकिस्तान के बाद न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर है। उसने 200 मुकाबलों में 102 मे जीत हासिल की है और 83 मैंचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है और पांचवें नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम है। ऑस्ट्रेलिया ने 182 टी20 आई में 95 जीते और उसे 79 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका ने 171 मैचों में 95 में जीत हासिल की और 72 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 02 Dec 2023, 11:35 AM