हर सीरीज में एक दिन-रात टेस्ट मैच खेले भारत: सौरव गांगुली

गांगुली ने कहा, “इसे लेकर मैं थोड़ा उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि यह आगे बढ़ने का एक तरीका है। हर टेस्ट नहीं, लेकिन एक सीरीज में कम से कम एक टेस्ट, दिन-रात टेस्ट मैच के रूप में होना चाहिए।”

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरभ गांगुली का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम को प्रत्येक सीरीज में एक दिन-रात टेस्ट मैच खेलना चाहिए। भारत ने पिछले महीने ही ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बांग्लादेश के साथ अपना पहला दिन-रात टेस्ट मैच खेला था।

गांगुली ने द वीक से कहा, "इसे लेकर मैं थोड़ा उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि यह आगे बढ़ने का एक तरीका है। हर टेस्ट नहीं, लेकिन एक सीरीज में कम से कम एक टेस्ट, दिन-रात टेस्ट मैच के रूप में होना चाहिए।"


गांगुली ने कहा कि वह दिन-रात टेस्ट मैच को आयोजित करने के अपने अनुभव को अन्य संघों के साथ साझा करेंगे। BCCI अध्यक्ष ने कहा, "मैं अपने अनुभव को बोर्ड के साथ साझा करूंगा और अन्य स्थानों पर लागू करने की कोशिश करेंगे। इस समय हर कोई तैयार है। कोई भी 5000 लोगों के सामने टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहता है।"

बता दें कि भारत ने अपने घर में कोलकाता के एतिहासिक ईडन गार्डन में पहली बार दिन-रात टेस्ट खेला था। इस मैच में पिंक बॉल का इस्तेमाल किया गया था। 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच जीतकर भारत ने बांग्लादेश को 2-0 से क्लीन स्वीप किया था। इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को पारी और 46 रनों से करारी शिकस्त दी थी। कोलकाता टेस्ट को ऐतिहासिक बनाने के लिए BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने काफी जतन किए थे।


बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाईट टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए लगातार सातवीं टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी। इसके अलावा भारतीय टीम लगातार चौथी बार पारी से जीतने वाली पहली टीम बन गई थी।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia