खेल की 5 बड़ी खबरें: एडिलेड टेस्ट में भारत का पलड़ा भारी, फीफा रैंकिंग में भारतीय महिला फुटबाल टीम को 2 स्थान का फायदा

एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। डे नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर 9 रन 1 विकेट के नुकसान पर है और भारतीय महिला फुटबाल टीम विश्व फुटबाल की नियामक संस्था-फीफा की ओर से जारी ताजा विश्व रैंकिंग में दो स्थान ऊपर चढ़कर 53वें नंबर पर पहुंच गई हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

एडिलेड टेस्ट: 192 रनों पर ढेर हुई 'कंगारू', ऑस्ट्रेलिया पर 62 रनों की लीड

एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। डे नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर 9 रन 1 विकेट के नुकसान पर है। भारत ने मेजबान आस्ट्रेलिया पर 62 रनों की बढ़त ले ली है। जसप्रीत बुमराह (0 रन) और मयंक अग्रवाल (5 रन) क्रीज पर हैं। (पैट कमिंस- 1 विकेट)। टीम इंडिया के विकेट्स- 1। पृथ्वी शॉ - बोल्ड पैट कमिंस - 4 रन। इससे पहले दूसरे दिन शुक्रवार को आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 192 रनों पर ढेर कर दिया। भारत ने अपनी पहली पारी में 244 बनाए थे। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट लिए। उमेश यादव ने तीन, जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए।

कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद द. अफ्रीका में घरेलू क्रिकेट रुकी

कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण दक्षिण अफ्रीका में घरेलू क्रिकेट रुक गई है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने गुरुवार को चार दिवसीय घरेलू सीरीज के छठे राउंड को स्थगित करने की जानकारी दी। सीएसए ने कहा, "20 से 23 दिसंबर के बीच होने वाला चार दिवसीय सीरीज का अगला राउंड दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण स्थगित कर दिया गया है। कुछ मेजबान स्टेडियमों में इस समय कोविड हॉटस्पॉट्स बने हुए हैं।" सीएसए के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ ने कहा, "दक्षिण अफ्रीका, फ्रेंचाइजियों के खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ के स्वास्थ को देखते हुए और सरकार के स्वास्थ और सुरक्षा नियमों के मानते हुए सीएसए ने घरेलू सीरीज के अंतिम राउंड को स्थगित करने का फैसला किया है।" उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को आठ जनवरी से शरू होने वाले मोमेनटम वनडे कप से पहले अतिरिक्त ब्रेक मिलेगा।

फीफा रैंकिंग: भारतीय महिला फुटबाल टीम को 2 स्थान का फायदा

भारतीय महिला फुटबाल टीम विश्व फुटबाल की नियामक संस्था-फीफा की ओर से जारी ताजा विश्व रैंकिंग में दो स्थान ऊपर चढ़कर 53वें नंबर पर पहुंच गई हैं। फीफा की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले 14 अगस्त को जब नई रैंकिंग जारी हुई थी, तो उस समय भारतीय महिला फुटबाल टीम 1432 अंकों के साथ 55वें नंबर पर थी। लेकिन अब भी टीम के अंक बराबर ही है और दो स्थानों का फायदा हुआ है और वह 53वें नंबर पर पहुंच गई है। टीम अब टॉप-50 में लौटने से तीन स्थान दूर है। भारतीय टीम के अलावा वेनेजुएला को भी दो स्थान का फायदा हुआ है और वह 55वें नंबर पर आ गई है। अमेरिका 2192 अंकों के साथ टॉप पर कायम है। उनके बाद जर्मनी दूसरे नंबर पर, फ्रांस तीसरे नंबर पर और नीदरलैंडस चौथे नंबर पर कायम है। शीर्ष आठ में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

थाईलैंड ओपन से बैडमिंटन कोर्ट पर वापसी करेंगी सिंधु

भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु जनवरी 2021 में कोर्ट पर वापसी करेंगी, जहां वह कम से कम तीन टूर्नामेंट में भाग लेंगी। सिंधु टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) का हिस्सा हैं और अब वह अगले साल 12 से 17 जनवरी तक होने वाले यॉनेक्स थाईलैंड ओपन से बैडमिंटन कोर्ट पर वापसी करेंगी। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु इसके बाद 19 से 24 जनवरी तक होने वाले टोयोटा थाईलैंड ओपन और फिर बैंकॉक में होने वाले विश्व टूर फाइनल्स में खेलेंगी। हालांकि विश्व टूर फाइनल्स के लिए उन्हें अभी क्वालीफाई करना बाकी है।

कोरोना के कारण पुनर्निर्धारित किया गया प्रीमियर हैंडबॉल लीग का पहला सीजन

सख्त कोविड प्रोटोकॉल और खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय हैंडबॉल महासंघ (एचएफआई) ने आधिकारिक लाइसेंस धारक पीएचएल इंडिया स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर प्रीमियर हैंडबॉल लीग (पीएचएल) के पहले सीजन के कार्यक्रम को फिर से जारी करने का फैसला किया है। खिलाड़ियों और अधिकारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए लीग के पहले सीजन को अगले साल की शुरूआत में कराने का फैसला किया गया है और जल्द ही इसके नए तारीखों की घोषणा की जाएगी। इससे पहले, पीएचएल के पहले सीजन की शुरूआत 24 दिसंबर से जयपुर में होनी थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia