दिल्ली टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की शानदार जीत, तीसरे दिन ही मैच किया अपने नाम, सीरीज में 2-0 से बनाई बढ़त

टीम इंडिया को जीत के लिए 115 रनों का ही टारगेट मिला था, जिसे उसने तीसरे दिन चाय से पहले ही हासिल कर लिया। भारत के लिए दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने 20 गेंदों पर तूफानी 31 रन बनाए। वहीं चेतेश्वर पुजारा ने भी नाबाद 31 रनों की उपयोगी पारी खेली।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है। भारतीय टीम ने इस मैच को तीसरे दिन ही अपने नाम कर लिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 4 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है।

टीम इंडिया को जीत के लिए 115 रनों का ही टारगेट मिला था, जिसे उसने तीसरे दिन चाय से पहले ही हासिल कर लिया। भारत के लिए दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने 20 गेंदों पर तूफानी 31 रन बनाए। वहीं चेतेश्वर पुजारा ने भी नाबाद 31 रनों की उपयोगी पारी खेली।


दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 113 रन पर ऑल आउट हो गई थी। जडेजा की शानदार गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम धराशाई हो गई। जडेजा ने 7 विकेट लिए। वहीं, अश्विन को तीन सफलताएं मिलीं। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 9 विकेट सिर्फ 49 रनों पर ही खो दिए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 43 और लाबुशेन ने 35 रनों की पारी खेली।

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 263 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीयी टीम पहली पारी में 262 रन बना पाई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 19 Feb 2023, 2:06 PM