करो या मरो में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दी पटखनी, 6 विकेट से हराकर मैच को किया अपने नाम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच भारत ने 6 विकेट से जीत लिया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए थे। इसके बाद 299 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 49.2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को एडिलेड ओवल मैदान पर दूसरे वनडे मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।

आस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के सामने 299 रनों की चुनौती रखी थी। भारतीय टीम इस लक्ष्य को 4 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की इस जीत के लिए हीरो कप्तान विराट कोहली ने 104 रन और अनुभवी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी नाबाद 55 रन बनाए। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की तरफ बढ़ाया।

कोहली ने अपनी शतकीय पारी में 112 गेंदों का सामना किया और 5 चौके और 2 छक्के लगाए। जबकि धोनी ने 54 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 2 छक्के लगाए। उनके साथ दिनेश कार्तिक 25 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया ने शॉन मार्श की 123 गेंदों पर खेली गई 131 रनों की पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 298 रन बनाए थे। मार्श के अलावा ग्लैन मैक्सवेल ने 48 रनों का योगदान दिया था और मार्श के साथ छठे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की थी। इन दोनों के रहते आस्ट्रेलियाई टीम 310 के पार आसानी से जाती दिख रही थी, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने 48वें ओवर में इन दोनों बल्लेबाजों को आउट कर उसे 300 के अंदर ही रहने दिया।

भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए, वहीं मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटके। रवींद्र जडेजा ने इस मैच में एक विकेट लेने के साथ ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा को रन आउट भी किया।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 15 Jan 2019, 5:19 PM
/* */