IND vs NZ 2nd Test: कीवियों से 1988 की हार का बदला लेगा भारत? जानें किसका पलड़ा होगा भारी, क्या कहते हैं आंकड़े?

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों ही टीमों के बीच अब तक टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 2 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें पहला मैच 1976 में खेला गया, जिसे भारत ने अपने नाम किया, तो 1988 में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने शानदार वापसी करते हुए भारत को मात दी थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज से मुंबई में शुरू हो रहा है। ये मैच मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम में होगा। आपको बता दें दो मैचों की सीरीज का यह दूसरा टेस्ट मैच है। पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद दोनों ही टीमों के खिलाड़ी फ्रेश माइंड के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे। ऐसे में इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमाने का मौका दोनों ही टीमों के पास होगा।

आपको बता दें, अजिंक्य रहाणे पिछले मैच में भारत के कप्तान थे लेकिन इस मैच से विराट कोहली मैदान पर वापसी कर रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप के बाद वह रेस्ट पर चल रहे थे। ऐसे में टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम में मजबूती आएगी लेकिन यह भी देखा जाएगा कि कोहली के आने पर कौन से खिलाड़ी को अंतिम ग्यारह से बाहर बैठाया जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम के स्पिनर भी मुंबई की पिच पर खेलने को लेकर उत्साहित होंगे। कानपुर की तुलना में यहां ज्यादा टर्न देखने को मिल सकता है। भारत के लिए मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की फॉर्म चिंता का विषय रही है। वही न्यूजीलैंड टीम के लिए केन विलियमसन और रॉस टेलर का बल्ला नहीं चल पाया है। मैच में गेंदबाजों का ज्यादा बोलबाला देखने को मिल सकता है।

आंकड़ों में एक नजर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच के इतिहास में अब तक कुल 61 मुकाबले हुए हैं। जिसमें से भारत ने 21 में मैच जीत दर्ज की है, तो वहीं न्यूजीलैंड को महज 13 मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच 27 मैच ड्रॉ हुए हैं। वानखेड़े की पिच पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह तीसरा मुकाबला है। इससे पहले हुए दो मैचों में भारत और न्यूजीलैंड ने 1-1 मैच में जीत दर्ज की थी।

वानखेड़े की पिच क्या कहती है?

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों ही टीमों के बीच अब तक टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 2 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें पहला मैच 1976 में खेला गया, जिसे भारत ने अपने नाम किया, तो 1988 में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने शानदार वापसी करते हुए भारत को मात दी थी। भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आखरी बार टेस्ट मैच 2016 में खेला था जिसमें उसने इंग्लैंड को 36 रनों से हराया था। वहीं भारतीय टीम की बात की जाए तो भारत ने वानखेड़े की पिच पर 25 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे 11 में जीत मिली और 7 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं सात मैच ड्रा रहे। मुं

दोनों टीमों की प्रीडिक्टेड-11

भारत- विराट कोहली (कप्तान), शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, सूर्यकुमार यादव, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव

न्यूजीलैंड- केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लाथम, डेवोन कॉनवे, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), काइल जैमीसन, टिम साउदी, मिशेल सेंटनर, एजाज पटेल, मिचेल सेंटनर

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 03 Dec 2021, 7:01 AM