पृथ्वी शॉ ने 18 साल की उम्र में टेस्ट शतक से रचा इतिहास, कई रिकॉर्ड किए अपने नाम 

पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार को डेब्यू करते हुए अपने पहले ही टेस्ट में 99 गेंदों में शतक जड़ते हुए कई कमाल के रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। शॉ महज 18 साल 329 दिन की उम्र में टेस्ट शतक जड़कर डेब्यू टेस्ट में भारत के सबसे युवा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं

 फोटो: <a href="https://twitter.com/BCCI">@<b>BCCI</b></a>
फोटो: @BCCI
user

आईएएनएस

वेस्टइंडीज के खिलाफ सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ टेस्ट मैच में पदार्पण करने के साथ ही पृथ्वी शॉ ने एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है। पृथ्वी शॉ ने अपने पदार्पण टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले चौथे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शतक लगाकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पृथ्वी शॉ ने पदार्पण टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले युवा बल्लेबाजों की सूची में चौथा स्थान हासिल कर लिया है।

इस सूची में पृथ्वी से पहले बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अशरफुल, जिम्बाब्वे के हेमिल्टन मसकदजा और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सलीम मलिक का नाम शामिल है। मोहम्मद अशरफुल ने कोलंबो में 17 साल और 61 दिन की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ पदार्पण टेस्ट मैच में शतक जड़ा था। इसके अलावा हेमिल्टन ने हरारे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 17 साल और 352 दिन की उम्र में पहला टेस्ट शतक लगाया।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलीम ने श्रीलंका के खिलाफ कराची में 18 साल और 323 दिन की उम्र में पदार्पण टेस्ट में शतक जड़ा था। वहीं भारतीय खिलाड़ी पृथ्वी शॉ ने 18 साल और 329 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट शतक लगाकर इस सूची में स्थान हासिल कर लिया।

इसके अलावा उन्होंने सबसे तेजी से पहला टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरा स्थान हासिल किया है। पृथ्वी शॉ ने 99 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उनसे पहले शिखर धवन ने 2013 में मोहाली में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 गेंदों में शतक लगाया था, वहीं दूसरे स्थान पर शामिल ड्वेन स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2004 में 93 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा था।

केवल यहीं नहीं वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने करियर का पहला शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज हैं। इस सूची में सचिन तेंदुलकर का नाम पहले स्थान पर है। उन्होंने 17 साल और 112 दिन की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ 1990 में मैनचेस्टर में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया था। पृथ्वी शॉ ने 18 साल और 329 दिन की उम्र में करियर का पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया है। दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 1979 में दिल्ली में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 साल और 21 दिन की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहला शतक लगाया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia