भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर जीती आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 12 साल बाद फिर जीती ट्रॉफी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से मात दी है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 252 रनों का लक्ष्य दिया। भारत ने उस टारगेट को 4 विकेट रहते हासिल कर लिया।

फोटो: BCCI
फोटो: BCCI
user

नवजीवन डेस्क

भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक से फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 अपने नाम की। यह भारत का लगातार दूसरा आईसीसी खिताब है। फाइनल में 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 49 ओवर तक छह विकेट पर 254 रन बनाकर जीत दर्ज की।

श्रेयस अय्यर ने 48 रन और शुभमन गिल ने 31 रन रन बनाये। अक्षर पटेल ने 29 रन का योगदान दिया। केएल राहुल ने नाबाद 34 और रविंद्र जडेजा ने नाबाद नौ रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने कीवियों से 25 साल पुराना हिसाब बराबर किया। भारत ने 12 साल बाद एक बार फिर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया।

भारत के स्पिनरों ने धीमी पिच पर एक बार फिर से कमाल दिखाया, जिसमें केवल दो डिग्री टर्न था, और उन्होंने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को 50 ओवरों में 251/7 पर रोक दिया।  

पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन 38 ओवरों में भारतीय स्पिनरों के सामने अपने पहले पांच विकेट गंवा दिए, जिसमें कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए, जबकि रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia