वन डे क्रिकेट में कोहली का 40 वां शतक, इस मामले में सचिन को भी पीछे छोड़ा

विराट कोहली सबसे कम परियों में 40 शतक और 9000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग ने 204 पारियां खेलने के बाद 9000 रन बनाए थे। जबकि सचिन ने 364वें वनडे में 40 शतक बनाए थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मंगलवार को नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे एक दिवसीय मैच में कप्तान कोहली ने अपनी शतकीय पारी के साथ एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में महज़ 159 पारियां खेल कर 9000 रन पूरे कर लिए हैं। इस रिकॉर्ड को बनाने के बाद कोहली ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों, रिकी पोंटिंग और ग्रीम स्मिथ को भी पीछे छोड़ दिया है।

इस तरह विराट इतनी कम परियों में 9000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग ने 204 पारियां खेलने के बाद 9000 रन बनाए थे। एक दिवसीय मैचों में 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में ग्रीम स्मिथ का नाम तीसरे पायदान पर आता है। स्मिथ ने यह स्कोर बनाने के लिए 220 पारियां खेली थी।

आपको बता दें कि भारत पकिस्तान के बीच मंगलवार को नागपुर के विदरभा स्टेडियम में खेले गए दूसरे एक दिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 251 रनों का लक्ष्य रखा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia