Tokyo Olympics: सिंधु का गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूटा, सेमीफाइनल में हारीं, ब्रॉन्ज मेडल की आस बरकरार

टोक्यो में चल रहे ओलिंपिक में भारतीय शटलर पीवी सिंधु को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि उनसे मेडल की आस अब भी कायम है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय शटलर पीवी सिंधु को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि उनसे मेडल की आस अब भी कायम है। वर्ल्ड की नंबर एक शटलर ताई जू यिंग ने उन्हें 21-18, 21-13 से सीधे सेटों में हराया।

इस मुकाबले से पहले ही ताई त्जू का पलड़ा सिंधु पर भारी था। वह 13-5 से सिंधु पर भारी थीं। पहले गेम में शुरुआती पलों में सिंधु अपनी विपक्षी पर हावी रहीं लेकिन ब्रेक के बाद ताइ त्जू ने गजब का खेल दिखाते हुए पहला गेम अपने नाम किया। ताइ त्जू ने दमदार शुरुआत करते हुए लगातार दो अंक लिए। सिंधु ने फिर 5-2 से बढ़त ले ली।

इस बीच ताइ त्जू ने कुछ अंक बटोरे लेकिन उनमें से अधितकर सिंधु की गलती के कारण थे, हालांकि कुछ अच्छे शॉट्स भी ताइ त्जू ने लगाए जिससे सिंधु परेशान दिखीं। उनके यह शॉट्स अंकों के अंतर को पाटने में सफल रहे। चीनी ताइपे की खिलाड़ी ने स्कोर 8-10 कर लिया था लेकिन सिंधु ने फिर चतुराई से एक अंक ले लिया और ब्रेक में 11-8 की बढ़त के साथ गईं।

ब्रेक से लौटने के बाद ताइ त्जू ने स्कोर 11-11 से बराबर कर लिया। यहां से दोनों के बीच गजब की टक्कर हुई। एक खिलाड़ी आगे निकलती तो दूसरी तुरंत बराबरी कर लेती। स्कोर 12-12, 13-13, 14-14 फिर सिंधु ने 16-14 की बढ़त ले आगे निकलने की कोशिश की, लेकिन चीनी ताइपे की खिलाड़ी ने दो अंक लेकर स्कोर बराबर कर दिया। स्कोर 18-18 से बराबर था और फिर यहां से ताइ त्जू ने लगातार तीन अंक लेकर पहला गेम अपने नाम किया।

वहीं बात दूसरे गेम की करें कतो ताइ त्जू ने पहला अंक लिया।मुकाबला पहले गेम की तरह की कफी कड़ा हो रहा था लेकिन सिंधु हालांकि कहीं न कहीं ताइ त्जू की रणनीति में फंसती दिख रही थीं।देखते-देखते ताइ त्जू 8-5 से आगे हो गईं।दूसरे गेम में ताइ त्जू ने 11-7 की बढ़त ली।दूसरे गेम में ताइ त्जू ने अपने वैरिएश का शानदार इस्तेमाल करते हुए सिंधु पर दबाव बना अंक बटोरे। यहां से ताइ त्जू ने सिंधु को वापसी का मौका नहीं दिया और यह गेम आसानी से अपने नाम करते हुए फाइनल में जगह बनाई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia