बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल हुईं कोरोना संक्रमित, थाईलैंड में क्वारंटीन

कोरोना महामारी की वजह से करीब 10 महीनों तक अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर प्रभावित होने के बाद मंगलवार से थाईलैंड ओपर सुपर 1000 टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है। इससे पहले साइना नेहवाल बैंकॉक में होने वाले इन टूर्नामेंटों से पहले लगाए गए प्रतिबंधों पर खुश नही थीं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल कोरोना वायरस संक्रमित पाई गई हैं। साइना बैडमिंटन टूर्नामेंट खेलने के लिए थाईलैंड में हैं। पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में क्वारंटीन कर दिया गया है। साइना योनेक्स थाईलैंड ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए यहां पहुंची हैं। यह टूर्नामेंट 12 से 17 जनवरी के बीच खेला जाएगा। 19 से 24 जनवरी के बीच टोयोटा थाईलैंड ओपन और 27 से 31 जनवरी के बीच बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स खेला जाएगा। ऐसे में कोरोन पॉजिटिव पाए जाने के बाद साइना का इस टूर्नामेंट में खेलना अब मुश्किल है।

कोरोना महामारी की वजह से करीब 10 महीनों तक अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर प्रभावित होने के बाद मंगलवार से थाईलैंड ओपर सुपर 1000 टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है। इससे पहले साइना नेहवाल बैंकॉक में होने वाले इन टूर्नामेंटों से पहले लगाए गए प्रतिबंधों पर खुश नही थीं। साइना ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत लगाए गए प्रतिबंधों पर नाराजगी जताते करते हुए कई ट्वीट किए थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */