खेल की 5 बड़ी खबरें: बजरंग को अमेरिका में ट्रेनिंग करने की मिली मंजूरी और भारतीय खिलाड़ियों पर लगा जुर्माना

टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर चुके एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया को अमेरिका में करीब एक महीने तक ट्रेनिंग करने को मंजूरी मिल गई है और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

बजरंग को अमेरिका में ट्रेनिंग करने की मिली मंजूरी

टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर चुके एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया को अमेरिका में करीब एक महीने तक ट्रेनिंग करने को मंजूरी मिल गई है। यह निर्णय 26 नवंबर को 50वीं मिशन ओलंपिक सेल की बैठक में लिया गया। अमेरिका के मिशिगन स्थित क्लीफ कीन रेसलिंग क्लब में चार दिसंबर से शुरू होने वाली कैम्प अगले साल तीन जनवरी तक चलेगी और इसमें करीब 14 लाख रुपये का खर्चा आएगा। बजरंग लॉकडाउन के बाद से सोनीपत के साई सेंटर में ट्रेनिंग कर रहे हैं और अब वह अपने कोच इमजेरियोस बेंटिंडिस और फिजियो धनंजय के साथ अमेरिका दौरे पर जाएंगे। अमेरिका में अपने ट्रेनिंग कैम्प के दौरान बजरंग मुख्य कोच और दो बार के ओलम्पिक चैम्पियन सर्जेई बेलोगाजोव के मार्गदर्शन में टॉप इंटरनेशनल पहलवानों के साथ ट्रेनिंग करेंगे।

भारतीय खिलाड़ियों पर लगा मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर शुक्रवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में धीमी ओवर गति के कारण मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगा है। मैच रेफरी डेविड बून ने विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को तय समय से एक ओवर का ज्यादा समय लेने के चलते जुर्माना लगाया है। आईसीसी ने एक बयान में कहा, "आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के उल्लंघन के कारण खिलाड़ियों पर प्रति ओवर उनकी मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।" बयान में कहा गया है, "कोहली ने अपनी गलती मानी और सजा भी कबूल की जिसके चलते आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर रॉड टकर और सैम मोगाज्स्की के अलावा टीवी अंपायर पॉल राइफेल और चौथे अंपायर जेरार्ड अबूड ने भारतीय टीम पर यह आरोप लगाए थे।"

होबार्ट हरीकैंस के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने कोरोना पॉजिटिव

बिग बैश लीग (बीबीएल) में होबार्ट हरीकैंस के साथ करार करने वाले नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने ने बताया है कि उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। बीबीएल का 10वां सीजन 10 दिसंबर से शुरू हो रहा है। लामिछाने ने कहा, "सभी को नमस्कार। यह मेरा फर्ज है कि मैं आप सभी को इस बात से अवगत कराऊं की मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। बुधवार से मेरे शरीर में दर्द हो रहा था। लेकिन मेरा स्वास्थ ठीक हो रहा है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो मैं दोबारा मैदान पर लौटूंगा। दुआओं में याद रखिएगा।"

केपटाउन T20: बेयरस्टो ने इंग्लैंड को दिलाई जीत

जॉनी बेयरस्टो के नाबाद 86 रनों के दम पर इंग्लैंड ने न्यूलैंड्स स्टेडियम खेले गए पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका द्वारा रखे गए 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 5.3 ओवरों में 34 रनों पर ही अपने तीन विकेट खो दिए थे। इसके बाद बेयरस्टो ने 48 गेंदों में तूफानी पारी खेल इंग्लैंड को चार गेंद पहले ही जीत दिला दी। दक्षिण अफ्रीका ने फाफ डु प्लेसिस के 58 रनों के दम पर 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 179 रन बनाए। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की। सैम कुरैन ने पहले ही ओवर में टेम्बा बावुमा (5) को आउट कर दिया। क्विंटन डी कॉक (30) और डु प्लेसिस ने फिर टीम को संभाला।

18 दिसंबर को बीएफआई की एजीएम, चुनाव

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने कहा है कि उसकी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) और चुनाव 18 दिसंबर को गुरुग्राम में होंगे। बीएफआई के महासचिव जय कोली ने सभी ईकाइयों को शुक्रवार शाम को नोटिफिकेशन भेजा है। जय ने एक बयान में कहा, "हमें कोविड-19 के कारण तीन महीने तक चुनावों को स्थगित करना पड़ा। यह चुनाव सितंबर से पहले किए जाने थे।" उन्होंने कहा, "हम अब एजीएम के लिए भी तैयार हैं और चुनावों के लिए भी।" जय ने बताया कि यह एजीएम गुवाहाटी में होने वाली थी। उन्होंने कहा, "लेकिन कई सदस्यों की अपील के चलते, हमने इसे गुरुग्राम में कराने का फैसला किया। बीएफआई ने राष्ट्रीय खेल कोड-2011 के तहत पहले ही अपने संविधान में सुधार कर लिया है और हमें उम्मीद है कि यह एक अच्छी तरह से होगा।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */