खेल की 5 बड़ी खबरें: मुंबई टेस्ट के पहले भारत ने बनाए 221/4, मयंक ने जड़ा शतक और वेस्टइंडीज के कप्तान का बड़ा बयान

भारत न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने 70 ओवर में चार विकेट खोकर 221 रन बनाए और श्रीलंका से टेस्ट सीरीज हारने के बाद क्रैग ब्रैथवेट ने बड़ा बयान दिया है।

फोटो: BCCI
फोटो: BCCI
user

नवजीवन डेस्क

भारत बनाम न्यूजीलैंड : भारत ने पहले दिन चार विकेट खोकर बनाए 221 रन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा सीरीज का दूसरा टेस्ट यहां वानखेड़े स्टेडियम में बारिश की वजह से दोपहर 12 बजे शुरू हुआ। दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने 70 ओवर में चार विकेट खोकर 221 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा। उन्होंने अब तक 246 गेंदों का सामना किया, 4 छक्के और 14 चौकों की मदद से 120 रन बनाकर टिके हुए हैं और उनका साथ देने के लिए रिद्धिमान साहा भी 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड के फिरकी गेंदबाज एजाज पटेल ने 29 ओवर में 73 रन देकर भारतीय टीम के चार बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेजा। शुभमन गिल 44 रन बनाकर एजाज पटेल की गेंद में रॉस टेलर को कैच थमा बैठे, चतेश्वर पुजारा बगैर खाता खोले ही पटेल के दूसरे शिकार बने। कप्तान विराट कोहली भी एजाज पटेल की गेंद में बगैर खाता खोले चलते बने। पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर भी 18 बनाकर पटेल की गेंद में कैच थमा बैठे।

स्कोर : भारत 221/4 (मयंक अग्रवाल 120, रिद्धिमान साहा 25, शुभनम गिल 44 (आउट); एजाज पटेल 4/29)।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद ब्रैथवेट का बड़ा बयान

श्रीलंकाई टीम ने गॉल में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी जीत दर्ज करते हुए दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की। पहली पारी में बढ़त के बाद भी विंडीज टीम पांचवें दिन बल्लेबाजी करते हुए परेशानी में नजर आई। मेहमान टीम के कप्तान ने मैच के बाद अपनी बल्लेबाजी को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया। हार के बाद क्रैग ब्रैथवेट ने कहा कि मुझे लगा कि पहली पारी में हमारी बल्लेबाजी महत्वपूर्ण थी। मुझे 72 रन बनाकर बड़ा शतक बनाना चाहिए था। ईमानदारी से कहूँ, तो मुझे नहीं लगता कि हमने खुद को नीचे जाने दिया। हमारे पास मौके थे, लेकिन हमने उनका फायदा नहीं उठाया। इन पिचों पर बल्लेबाजी करना कभी आसान नहीं होता। वेस्टइंडीज के कप्तान ने आगे कहा कि बल्लेबाज के तौर पर हम शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके। बल्लेबाजों के रूप में हमने क्षमता देखी, बस हमें लंबे समय तक ऐसा करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि हमें अपनी टीम को अच्छी स्थिति में लाने के लिए कम से कम 110 ओवर बल्लेबाजी करने की जरूरत है। गेंदबाज अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन बतौर बल्लेबाज हमें रन के लिए भूखे रहने की जरूरत है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैक्सवेल को टेस्ट क्रिकेट खेलने की उम्मीद

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर वह लगातार चयनकर्ताओं के संपर्क में हैं। मैक्सवेल ने 2017 के बांग्लादेश दौरे के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। मैक्सवेल ने सात टेस्ट मैचों में 26.07 की औसत से 339 रन बनाए हैं, जिसमें रांची में भारत के खिलाफ शतक भी लगाया था। उनका आखिरी मैच अक्टूबर 2019 में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने शुक्रवार को मैक्सवेल के हवाले से कहा "मैं अपने खेल के बारे में अच्छा महसूस करता हूं। मैं चयनकर्ताओं के साथ लगातार संपर्क में हूं और अगर मुझे टेस्ट में खेलने का अवसर मिलता हैं तो मैं लाल गेंद से खेलने के लिए तैयार हूं।" मैक्सवेल, जो बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी सत्र में मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी करेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

राशिद की हैट्रिक ने दिल्ली बुल्स को दिलाई शानदार जीत

टी10 लीग में इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद ने लगातार तीन विकेट लेकर टीम अबू धाबी के बल्लेबाजी क्रम को तोड़ते हुए दिल्ली बुल्स को सातवीं जीत दिलाई। शुरुआत में दोनों टीमों के बीच हुए टॉस में टीम अबू धाबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरे दिल्ली बुल्स के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज ने 29 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए छह छक्के और पांच चौके की मदद से 69 रन बनाए। दूसरे नंबर पर उतरे बल्लेबाज हेमराज को अबू धाबी के गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल ने अपने ओवर में आउट कर उन्हें वापस पवेलियन भेज दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे शेरफेन रदरफोर्ड ने 22 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पांच छक्के और तीन चौके की मदद से 52 रन बनाए और वे डी लैंग के ओवर में रन आउट हो गए। इसी तरह बल्लेबाज मार्गन और ल्यूक राइट बल्लेबाजी करने उतरे और अबू धाबी के गेंदबाजों ने उन्हें जल्दी आउट कर दिया जिससे टीम का स्कोर दस ओवर में पांच विकेट गंवाकर 135 रन पर सिमट गया।

दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी अबू धाबी की टीम से फिलिप साल्ट और कैप्टन लियाम लिविंगस्टोन अच्छी बल्लेबाजी करते नजर आए लेकिन वह ज्यादा देर पिच में नहीं टिके और बुल्स के गेंदबाज सिराज और राशिद के ओवर में कैच थमा बैठें। दोनों ने 24 गेंदों की मदद से चार छक्के और पांच चौके लगाकर टीम में 54 रन जोड़े। दिल्ली बुल्स की आक्रामक गेंदबाजी ने अबू धाबी टीम को दस ओवर में आठ विकेट लेकर 86 रन पर समेट दिया। बुल्स के तेज गेंदबाज आदिल राशिद ने दो ओवर में 15 रन देकर धाबी के लगातार तीन विकेट लेकर हैट्रिक मारी। वहीं, सिराज अहमद और हेमराज ने एक-एक विकेट लिए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

वार्न की आलोचना के बावजूद टीम में शामिल स्टार्क और ल्योन एशेज में अपने जलवे दिखाएंगे: रोजर्स

विक्टोरिया के मुख्य कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर क्रिस रोजर्स ने कहा कि एशेज सीरीज के लिए टीम में मिशेल स्टार्क और नाथन ल्योन को शामिल करने की आलोचना कर शेन वार्न ने फिर से हलचल मचा दी है। उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ी आठ दिसंबर से गाबा में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी काबिलियत साबित करेंगे। स्पिन के दिग्गज शेन वार्न ने हाल ही में दुबई में हुए आईसीसी टी20 विश्व कप में प्रदर्शन के बाद टीम में स्टार्क के शामिल किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर जीता था। टीम के गेंदबाज स्टार्क ने फाइनल में बिना विकेट लिए चार ओवर में 60 रन दिए थे।

रोजर्स ने शुक्रवार को 1170 सेन ब्रेकफास्ट पर कहा, "वार्न सुर्खियों में रहना चाहते है इसलिए वे इस तरह की आलोचना करते रहते हैं, नहीं तो कौन जानता है कि वार्न के पास क्या जानकारी है।" पिछले सीजन में ऑफ स्पिनर ल्योन ने सात पारियों में 55 की औसत से केवल नौ विकेट लिए थे। 2016-17 की घरेलू सीरीज में उनका थोड़ा खराब प्रदर्शन रहा था। वॉर्न ने फॉक्स क्रिकेट पर गुरुवार को कहा, "अगर वह पिछले सीजन की तरह गेंदबाजी करते है, तो आपको टीम में बहुत जल्दी बदलाव करना होगा।"

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */