खेल: 'IPL प्रदर्शन के आधार पर होना चाहिए भारत की T20 टीम का चयन' और शूटर मनु भाकर का ओलंपिक में चयन

गौतम गंभीर का मानना है कि भारत की टी20 टीम का चयन आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर होना चाहिए और शूटर मनु भाकर का ओलंपिक में चयन हो गया है, वह दूसरी बार भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत की टी20 टीम का चयन आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर होना चाहिए: गौतम गंभीर

कोलकाता नाइटराइडर्स के मेंटॉर और भारतीय टीम के कोच पद की रेस में आगे चल रहे गौतम गंभीर ने कहा है कि गेंदबाज़ी की गति जैसे विशिष्ट मानदंडों के आधार पर युवा भारतीय खिलाड़ियों के बारे में हाइप बनाना उन्हें "प्रतिफल" दे सकता है और उन्हें कड़ी मेहनत करने से "विचलित" कर सकता है। उन्होंने कहा है कि टी20 में टीम चयन आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर होना चाहिए ना, लेकिन केवल बल्‍लेबाज़ी औसत या गेंदबाज़ी गति के आधार पर नहीं होना चाहिए।

गंभीर ने भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर कहा, "भारत में हमने युवा खिलाड़‍ियों में बहुत अधिक हाइप बनाना शुरू कर दिया है। अगर कोई 150 तक गेंद कर रहा है तो हर कोई उत्‍साहित हो जाता है। प्‍वाइंट यह है कि आपको परिस्‍थति को भी देखने की ज़रूरत है। टी20 क्रिकेट में औसत और रन इतने प्रभाव नहीं डालेंगे। जब बल्‍लेबाज़ का चयन हो तो यह स्‍ट्राइक रेट है और जब गेंदबाज़ का चयन हो तो यह देखना है कि वह कितने मुश्किल ओवर डाल सकता है। अगले दो-तीन सालों में यही चर्चा होगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

मनु भाकर बनीं ओलंपिक चयन ट्रायल की सबसे सफल शूटर

शूटर मनु भाकर का ओलंपिक के लिए चयन हो गया है। वह लगातार दूसरी बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। पिछली बार हुए ओलंपिक खेलों में भी उन्होंने भाग लिया था। इस बार भी उनका ओलंपिक में चयन हुआ है। वह 10 मीटर , 50 मीटर और मिक्स डबल्स इवेंट में भाग लेंगी। 

मनु भाकर का कहना है कि वह तीन इवेंट मे गोल्ड मेडल के लिए निशाना लगाएंगी। उन्होंने कहा कि देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने के लिए वह अपना पूरा जोर लगाएंगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने खिलाड़ियों के लिए बहुत सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में शूटिंग के लिए बढ़िया रेंज नहीं है। शूटिंग के खिलाड़ियों को हरियाणा सरकार से सुविधाएं नहीं मिली। उन्होंने कहा कि उनको परिवार से हर कदम पर सहयोग मिला है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

वर्ल्ड पैरा-एथलेटिक्स : एकता ने क्लब थ्रो में स्वर्ण जीता, कशिश को रजत

भारत की एकता भ्यान ने विश्व पैरा एथलेटिक्स के पांचवें दिन मंगलवार को 20.12 मी के सत्र के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ महिलाओं की ऍफ़ 51 क्लब थ्रो इवेंट में स्वर्ण पदक जीत लिया। भारत के लिए विजेता मंच पर दोहरी पोडियम फिनिश रही क्योंकि कशिश लाकड़ा ने 14.56 मी की थ्रो के साथ रजत जीता। अल्जीरिया की नाड्जेट बुचर्फ़ ने 12.70 मी की थ्रो के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। मंगलवार को स्वर्ण और रजत के साथ भारत की पदक संख्या सात पहुंच गयी है जिसमें दो स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य शामिल हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

भारत की 4x400 मी मिश्रित रिले टीम ने एशियाई चैंपियनशिप में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया

भारत की 4x400 मी मिश्रित रिले टीम ने पहली एशियाई रिले चैंपियनशिप में सोमवार को नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया। लेकिन वे ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए। मोहम्मद अजमल, ज्योतिका श्री दांडी, अमोज जैकब और शुभा वेंकटेशन की भारतीय रिले टीम ने 3:14.12 का समय लेकर 3:14.34 का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा जो भारतीय टीम ने पिछले वर्ष हांगझोउ एशियाई खेलों में बनाया था। श्रीलंका ने 3:17.00 का समय लेकर रजत और विएतनाम ने 3:18.45. का समय लेकर कांस्य पदक जीता। इस रिकॉर्डभेदी प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम अभी तक पेरिस ओलंपिक कोटा नहीं हासिल कर पायी है। इस महीने के शुरू में भारतीय टीम विश्व रिले में सीधे कोटा नहीं हासिल कर पायी थी। भारत को पेरिस में आगामी ओलंपिक का टिकट हासिल करने के लिए रोड टू पेरिस रैंकिंग पर निर्भर रहना होगा।

इस परिणाम के साथ भारत रोड टू पेरिस रैंकिंग में दो स्थान के सुधार के साथ 21वें स्थान पर पहुंच गया है लेकिन शीर्ष 16 में जगह ही भारतीय टीम को सीधा टिकट देगी। इटली 3:13.56 के समय के साथ रैंकिंग में 16वें स्थान पर है। ओलंपिक की रिले स्पर्धाओं के लिए क्वालिफिकेशन विंडो 30 जून को समाप्त होगी। भारत की पुरुष और महिला टीमों ने बहमास में विश्व रिले में अपनी-अपनी हीट में दूसरे स्थान पर रहकर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia