खेल: जडेजा, गिल समेत कई खिलाड़ियों को दिलीप ट्रॉफी खेलने का निर्देश और मुश्फ़िक़ुर-तस्किन की बांग्लादेशी टेस्ट टीम में वापसी
रिपोर्ट के मुताबिक जडेजा, अक्षर, गिल समेत अन्य खिलाड़ियों को दिलीप ट्रॉफी में खेलने का निर्देश दिया है और वहीं पाकिस्तान दौरे के लिए मुश्फ़िक़ुर और तस्किन की बांग्लादेशी टेस्ट टीम में वापसी हुई है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट ड्रॉ पर बावुमा का रिएक्शन
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने बताया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वींस पार्क ओवल में पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद बल्लेबाजों को आक्रामक होने की जरूरत है। वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ, क्योंकि बारिश ने मैच के अधिकांश भाग में खलल डाला। बारिश के कारण 142 ओवरों का खेल रद्द हो गया। वेस्टइंडीज जीत से 97 रन दूर रह गई, जबकि दक्षिण अफ्रीका अंतिम पांच विकेट लेने में सफल नहीं हो पाई। बता दें, जीतने वाली टीम को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के 12 अंक दिए जाते। यह ड्रॉ 12 महीने से अधिक समय में पुरुषों के टेस्ट क्रिकेट में पहला था।
इसने दक्षिण अफ्रीका को 26.67 अंक के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप स्टैंडिंग में सातवें स्थान पर पहुंचा दिया है और वेस्टइंडीज 20.83 अंक के साथ 9वें स्थान पर है। मैच के बाद बावुमा ने कहा, "हमने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। अंत में पर्याप्त समय नहीं था। विकेट से भी उतनी मदद नहीं मिली जितनी हमने उम्मीद की थी। हम टीम को संतुलित करने के लिए एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतरे। हम बल्लेबाज के रूप में अधिक आक्रामक होना चाहते हैं। स्टब्स जैसे खिलाड़ी को इस तरह की पारी से बहुत आत्मविश्वास मिलेगा। बहुत सारी सकारात्मक बातें हैं। हमने मौसम के कारण समय गंवाया।" श्रृंखला का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच गुरुवार 15 अगस्त से गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा।
जडेजा, अक्षर, गिल समेत अन्य खिलाड़ियों को दिलीप ट्रॉफी में खेलने का निर्देश: रिपोर्ट
बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले बीसीसीआई ने केएल राहुल, शुभमन गिल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल समेत राष्ट्रीय टीम के शीर्ष खिलाड़ियों को पूरी तरह या आंशिक रूप से दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेने का निर्देश दिया है। घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता देने और सभी खिलाड़ियों को इसमें हिस्सा लेने के लिए बीसीसीआई कई ठोस कदम उठा रही है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को यह चुनने का विकल्प दिया गया है कि वे इसमें हिस्सा लेना चाहते हैं या नहीं।
हार्दिक पांड्या शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में से एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है, जो अनुपस्थित हैं क्योंकि उन्होंने लाल गेंद वाले क्रिकेट से दूरी बना ली है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय असाइनमेंट के लिए लगातार नजरअंदाज किए जाने के बावजूद, चयनकर्ताओं द्वारा ईशान किशन को चार टीमों में से एक में शामिल किए जाने की संभावना है। रिपोर्ट में बताया गया है कि जसप्रीत बुमराह को भी छूट दी जाएगी और सर्जरी से अभी भी उबर रहे मोहम्मद शमी के भी प्रतियोगिता में भाग लेने की संभावना नहीं है। यह निर्णय बीसीसीआई और चयनकर्ताओं द्वारा सामूहिक रूप से लिया गया, जिसमें नए कोच गौतम गंभीर की भी राय शामिल थी। रोहित शर्मा और विराट कोहली को छूट दिए जाने के बारे में एक सूत्र ने बताया, जिन्होंने कहा कि दोनों स्टार खिलाड़ी बहुत अधिक काम कर रहे हैं। रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया है, "यह उन पर निर्भर करता है कि वे खेलें या नहीं।" रोहित ने आखिरी बार 2021 में घरेलू मैच खेला था, जबकि कोहली ने 2015 के बाद से राष्ट्रीय स्तर के किसी मैच में हिस्सा नहीं लिया है।
पाकिस्तान दौरे के लिए मुश्फ़िक़ुर और तस्किन की बांग्लादेशी टेस्ट टीम में वापसी
अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुश्फ़िक़ुर रहीम और तेज़ गेंदबाज़ तस्किन अहमद की बांग्लादेश टेस्ट टीम में वापसी हुई है। दोनों को 21 अगस्त से रावलपिंडी में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए 16-सदस्यीय बांग्लादेशी टेस्ट टीम में चुना गया है। ये दोनों क्रिकेटर बांग्लादेश की पिछली टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा नहीं थे, जो श्रीलंका के ख़िलाफ़ इस साल मार्च में खेला गया था। जहां मुश्फ़िक़ुर अंगूठे की चोट के कारण बाहर थे, वहीं तस्किन को कंधे की चोट से उबरने के बाद आराम दिया गया था। तस्किन ने अपना पिछला टेस्ट जून 2023 में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ खेला था। तस्किन इस सीरीज़ में भी केवल दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे, जो कि 30 अगस्त से कराची में खेला जाएगा। हालांकि इससे पहले वह 20 अगस्त से शुरू हो रहे दूसरे अनाधिकृत टेस्ट में बांग्लादेश ए टीम का हिस्सा होंगे। ग़ौरतलब है कि बांग्लादेश ए की टीम भी पाकिस्तान दौरे पर है।
श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेलने वाले बल्लेबाज़ शहादत हुसैन को टीम में जगह नहीं मिली है, वहीं अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टेस्ट दल का हिस्सा हैं। शाकिब ने पिछले महीने ही ख़ुद को चयन के लिए उपलब्ध बताया था। इस टेस्ट टीम के छह सदस्य बांग्लादेश ए दल का भी हिस्सा हैं और शनिवार को पाकिस्तान पहुंच चुके हैं। 13 अगस्त से शुरू होने वाले पहले चार-दिवसीय मैच में मुश़्फ़िक़ुर और मोमिनुल हक़ भी खेलेंगे। इस टीम में मुश्फ़िक़ुर, मोमिनुल और शाकिब जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिनके पास कुल 216 टेस्ट मैचों का अनुभव है। तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज़ स्पिन विभाग की अगुवाई करेंगे, जिनके नाम आपस में कुल 350 विकेट हैं। बांग्लादेश को उम्मीद है कि कप्तान नजमुल हसन शांतो और लिटन दास भी अपनी बल्लेबाज़ी फ़ॉर्म में उभार लाएंगे। चूंकि तस्किन सिर्फ़ दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे, इसलिए टीम में कुल पांच तेज़ गेंदबाज़ों को जगह मिली है।
टेस्ट टीम: नजमुल हसन शांतो (कप्तान), महमूदुल हसन जॉय, ज़ाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक़, मुशफ़िक़ुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज़, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, शरीफुल हसन, हसन महमदू, खालिद अहमद, तस्किन अहमद (केवल दूसरे टेस्ट के लिए)
श्रीजा अकुला स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण यूटीटी से बाहर
भारतीय टेबल टेनिस स्टार श्रीजा अकुला स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) लीग के आगामी सत्र से बाहर हो गई हैं।
श्रीजा और दुनिया की 25वें नंबर की खिलाड़ी मनिका बत्रा ने पेरिस ओलंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनकर इतिहास रचा था। श्रीजा विश्व रैंकिंग में 22वें स्थान के साथ भारत की शीर्ष रैंकिंग वाली खिलाड़ी हैं।
दो बार की राष्ट्रीय चैंपियन अकुला को यूटीटी में जयपुर पैट्रियट्स की ओर से खेलना था लेकिन सोमवार को जारी बयान में इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने सूचित किया कि उन्हें छह हफ्ते आराम करने की जरूरत है।
श्रीजा ने कहा, ‘‘मुझे यह साझा करते हुए दुख हो रहा है कि मुझे स्ट्रेस फ्रेक्चर हुआ है और अपने डॉक्टर की सलाह पर मुझे छह हफ्ते आराम करने की जरूरत है, दुर्भाग्य से इसका मतलब है कि मैं यूटीटी में हिस्सा नहीं ले पाऊंगी।’’
यूटीटी का आगामी सत्र 22 अगस्त से सात सितंबर तक चेन्नई में खेला जाएगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia