खेल: इंजमाम-उल-हक ने टीम इंडिया पर लगाया चीटिंग करने का आरोप और पीजीटीआई अध्यक्ष चुने गए कपिल देव

पाकिस्तान के दिग्गज ख‍िलाड़ी इंजमाम उल हक ने भारत पर संगीन आरोप लगाया है और महान क्रिकेटर कपिल देव को सर्वसम्मति से प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ़ इंडिया का अध्यक्ष चुन लिया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने की बॉल टैम्पर‍िंग: इंजमाम उल हक

टी20 विश्व कप 2024 में पहले ही अपनी फ़ज़ीहत करा चुकी पाकिस्तानी टीम एक बार फिर अपने अटपटे बयान को लेकर चर्चा में हैं। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का 'बड़बोलापन' ना कभी थमा है ना ही थमेगा, और यह हम नहीं कह रहे बल्कि पड़ोसी मुल्क के कुछ पूर्व क्रिकेटर इसे खुद साबित करते हैं। पाकिस्तान की टीम तो पहले ही टी20 विश्व कप 2024 से बाहर हो चुकी है। अब भला यह हार वो इतनी आसानी से कैसे हजम कर सकती है, वो भी तब, जब भारतीय टीम सेमीफाइल में हो और ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार हो। शायद इसलिए पाकिस्तान के दिग्गज ख‍िलाड़ी इंजमाम उल हक ने भारत पर संगीन आरोप लगाया है।

इंजमाम ने यह आरोप पाकिस्तान के न्यूज चैनल पर बैठकर लगाया। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने गेंद के साथ छेड़छाड़ की है। इंजमाम की इन बातों पर शो में बैठे दूसरे गेस्ट और मुल्क के एक और दिग्गज क्रिकेटर सलीम मलिक भी हां में हां मिलाते दिखे। कुल मिलाकर उन्होंने भारत पर बॉल टैम्पर‍िंग जैसा संगीन आरोप लगाया है। इन झूठे आरोपों को लगाकर पाकिस्तान ने एक बार फिर अपना चर‍ित्र दुनिया के सामने रखा है। इंजमाम ने कहा कि मैच के 15वें ओवर में गेंद का रिवर्स स्विंग करना संभव नहीं है, जिससे पता चलता है कि गेंद के साथ 'छेड़छाड़' हुई है।

खेल: इंजमाम-उल-हक ने टीम इंडिया पर लगाया चीटिंग करने का आरोप और पीजीटीआई अध्यक्ष चुने गए कपिल देव

कपिल सर्वसम्मति से पीजीटीआई के अध्यक्ष चुने गए

भारत को अपनी कप्तानी में 1983 में पहली बार विश्व कप जीत दिलाने वाले महान क्रिकेटर कपिल देव को सर्वसम्मति से प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ़ इंडिया (पीजीटीआई) का अध्यक्ष चुन लिया गया है। कपिल 2021 में बोर्ड सदस्य बने थे और पीजीटीआई के उपाध्यक्ष के रूप में भी काम कर चुके हैं। वह एच आर श्रीनिवासन से यह जिम्मेदारी संभालेंगे जिनका कार्यकाल समाप्त हो चुका है। 65 वर्षीय कपिल ने कहा,''भारतीय प्रो गोल्फर्स पिछले कुछ वर्षों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आज हमारे पास सभी बड़े टूर में भारतीय प्रो शामिल हैं और लगातार तीसरी बार ओलंपिक में हमारे दो गोल्फर उतरेंगे। हमारा टूर काफी मजबूत है और हम उम्मीद करते हैं कि अगले कुछ वर्षों में हम और भी मजबूत बनकर उभरेंगे। उन्होंने पीजीटीआई कैलेंडर में एक आकर्षक टूर्नामेंट कपिल देव ग्रांट थोर्नटन इंविटेशनल टूर्नामेंट शुरू किया है जिसकी पुरस्कार राशि दो करोड़ रुपये (लगभग 240,000 डॉलर) है।

खेल: इंजमाम-उल-हक ने टीम इंडिया पर लगाया चीटिंग करने का आरोप और पीजीटीआई अध्यक्ष चुने गए कपिल देव

इंग्लैंड की टीम जसप्रीत बुमराह के खिलाफ आक्रामक होना चाहेगी :पॉल कोलिंगवुड

इंग्लैंड को अपनी कप्तानी में 2010 में टी 20 विश्व कप में खिताबी जीत दिलाने वाले पॉल कोलिंगवुड का मानना है कि जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ गुरूवार को गयाना में होने वाले टी 20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में आक्रामक रुख अपनाना चाहेगी। मौजूदा टूर्नामेंट में भारत के अपराजित क्रम में बुमराह की प्रमुख भूमिका रही है। उन्होंने 4.08 के इकोनॉमी रेट से 11 विकेट लिए हैं जिसमें दो लगातार प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार शामिल हैं। उनके पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को न्यूयॉर्क में और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को सेंट लूसिया में आउट करने ने मैच का रुख भारत के पक्ष में मोड़ा था।

स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम शो में आईएएनएस के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कॉलिंगवुड ने कहा,“अगर आपके पास कागज का एक टुकड़ा है और आप कहते हैं कि 'मुझे खेल के किसी भी प्रारूप में एक क्रिकेट टीम चुननी है', तो इस समय उस सूची में सबसे पहला नाम जसप्रीत बुमराह का होगा। यह इतना सरल है। वह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हैं। टी20 क्रिकेट में उनके पास जो कौशल स्तर, गति और बल्लेबाज को भ्रम में डालने की जो क्षमता है वह अविश्वसनीय है।” कोलिंगवुड ने साथ ही कहा,“लेकिन एक बात मैं कहूंगा, और मैं अतीत में इंग्लैंड के दृष्टिकोण को जानता हूं, वे आक्रामक हो जाएंगे। यदि वे बुमराह पर दबाव बना सकते हैं, तो विपक्ष पर इसका प्रभाव बहुत बड़ा होगा। इंग्लैंड इसे इसी मानसिकता से देखेगा। वे यहां रूढ़िवादी दृष्टिकोण नहीं अपनाएंगे, और सिर्फ यह नहीं कहेंगे, चलो बुमराह को देखें।''

खेल: इंजमाम-उल-हक ने टीम इंडिया पर लगाया चीटिंग करने का आरोप और पीजीटीआई अध्यक्ष चुने गए कपिल देव

हमारी खिलाड़ी लंबी अवधि के प्रारूप में खेलने की आदी हैं: मजूमदार

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने टेस्ट क्रिकेट में खेलने को विशेष करार देते हुए बुधवार को यहां कहा कि लंबी अवधि के अंतर क्षेत्रीय टूर्नामेंट में खेलने के कारण उनकी टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए अच्छी तरह से तैयार है।

भारतीय महिला टीम ने इससे पहले दिसंबर में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक-एक टेस्ट मैच खेले थे, जिनमें उसने जीत दर्ज की थी।

मजूमदार ने पत्रकारों से कहा,‘‘हमें तीनों प्रारूप में खेलने में मजा आता है लेकिन टेस्ट क्रिकेट हमेशा विशेष होता है। दिसंबर में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैच खेलने के बाद बीसीसीआई ने अंतर क्षेत्रीय टूर्नामेंट में लंबी अवधि के प्रारूप को भी शामिल किया और इसलिए हमारी सभी खिलाड़ियों को लाल गेंद की क्रिकेट खेलने की आदत है।’’

दीप्ति शर्मा की अगुवाई में पूर्व क्षेत्र ने इस साल अप्रैल में दक्षिण क्षेत्र को एक विकेट से हराकर यह टूर्नामेंट जीता था।

मजूमदार ने कहा,‘‘हम इस बात से वाकिफ थे कि लंबी अवधि का प्रारूप हमारे कैलेंडर का हिस्सा बनने जा रहा है। इसलिए खिलाड़ियों को संदेश देने के लिए अंतर क्षेत्रीय टूर्नामेंट बेहद महत्वपूर्ण था।’’

मजूमदार ने पुरुषों की तरह महिलाओं के लिए भी टेस्ट चैंपियनशिप आयोजित करने की वकालत की।

उन्होंने कहा,‘‘महिला टेस्ट चैंपियनशिप का विचार बुरा नहीं है लेकिन इसका फैसला बोर्ड को करना है। अगर ऐसा होता है तो यह खेल के लिए अच्छा होगा।’’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia