खेल की 5 बड़ी खबरें: नरेंदर बत्रा ने जीता कैपिटल फाउंडेशन नेशनल अवार्ड और जापान पहुंचे आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक

भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरेंदर धुव्र बत्रा को रविवार को कैपिटल फाउंडेशन नेशनल अवार्ड-2020 से सम्मानित किया गया और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक चार दिवसीय दौरे पर रविवार को जापान पहुंचे।

फोटो:  IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

आईओए के अध्यक्ष नरेंदर बत्रा ने जीता कैपिटल फाउंडेशन नेशनल अवार्ड-2020

भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरेंदर धुव्र बत्रा को रविवार को कैपिटल फाउंडेशन नेशनल अवार्ड-2020 से सम्मानित किया गया। बत्रा को चार दशकों तक खेल में अपना योगदान देने के लिए यह सम्मान दिया गया। बत्रा को बधाई देते हुए हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निंगोम्बाम ने लिखा, "भारत में खेल प्रशासन में पेशेवर रवैया लाने में उनका जो रोल रहा, और सभी खेलों को आगे ले जाने में उनकी जो भूमिका रही है, उसे देखते हुए वह इस सम्मान के हकदार हैं।" उन्होंने कहा, "उनके हॉकी इंडिया (एचआई) अध्यक्ष रहते हुए भी एचआई को काफी फायदा पहुंचा। उन्होंने खेल को नए आयाम देने के लिए तीन दशक से ज्यादा लगा दिए और उनके कामों से खेल की सूरत भी बदली।"

एलपीएल से श्रीलंका क्रिकेट को मदद मिलेगी :आर्थर

श्रीलंका क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने कहा है कि आगामी लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) लंबे समय में श्रीलंका क्रिकेट की मदद करेगी। आर्थर ने कहा कि 26 नवंबर से शुरू होने वाली एलपीएल लीग युवा खिलाड़ियों के विकास में तेजी लाने में मदद करेगी। आर्थर ने क्रिकेट डॉट एलके से कहा, " मुझे लगता है कि एसएलसी द्वारा एलपीएल एक बहुत अच्छी पहल है। मेरा मानना है कि इससे भविष्य में युवा खिलाड़ियों के विकास पर तेजी से नजर रखेगा।" पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय टीमों के कोच रह चुके आर्थर ने आगे कहा, "कई तरीके हैं जो हमारे खिलाड़ी के विकास को बढ़ाते है। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि खिलाड़ियों को कैसे दबाव में प्रदर्शन करना सिखाया जाए क्योंकि यह एक ऐसी कला है जो अनुभव के साथ आती है और एलपीएल उन्हें वह अवसर प्रदान करेगा।"

ओलंपिक की तैयारियों का जायजा लेने टोक्यो पहुंचे बाक

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक चार दिवसीय दौरे पर रविवार को जापान पहुंचे। अपने इस दौरे के दौरान बाक जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा और अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों का जायजा लेंगे। टोक्यो 2020 आयोजन समिति ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि बाक सोमवार दोपहर को जापान के ओलंपिक म्यूजियम में पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को ओलंपिक ऑर्डर प्रदान करेंगे। क्योडो न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, बाक सोमवार को मौजूदा प्रधानमंत्री सुगा से मुलाकात करेंगे। इसके बाद इसके बाद वह टोक्यो के गवर्नर यूरिको कोइके से मिलेंगे और फिर आयोजन समिति के अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।

पहली बार एटीपी फाइनल्स में होगा इलेक्ट्रोनिक लाइन कॉलिंग, वीडियो रिव्यू

एटीपी फाइनल्स के इतिहास में पहली बार 2020 में वीडियो रिव्यू और इलेक्ट्रोनिक लाइन कॉलिंग यानी लाइन के बाहर गेंद जाने पर इसकी जानकारी इलेक्ट्रोनिक डिवाइस के माध्य से दिए जाने की सुविधा होगी। एटीपी टूर की वेबसाइट के मुताबिक, कोविड-19 महामारी के कारण टूर्नामेंट में लाइन जज नहीं होंगे और हॉकआई लाइव के जरिए गेंद के लाइन से बाहर जाने की जानकारी उपलब्ध होगी। चेयर अंपयार पूरे मैच पर नजर रखेगा। अन्य चीजों पर संदेह पैदा होने पर खिलाड़ी रिव्यू ले सकेंगे। एटीपी टूर अधिकारी रॉस हचइंस ने लिखा, "नयेपन और तकनीक ने हमेशा एटीपी फाइनल्स की सफलता में अहम रोल निभाया है। हम लंदन में अपने 12वें और अंतिम साल के लिए टूर्नामेंट में इलेक्ट्रोनिक लाइन कॉलिंग और वीडियो रिव्यू को शामिल कर खुश हैं। और कई कारणों से यह सीजन हमें सही मौका देता है कि कोविड-19 के कारण हम जिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं उन्हें देखते हुए हम इनका उपयोग करें।"

एडिलेड स्ट्राइकर्स ने इंग्लैंड के स्पिनर डैनी ब्रिग्स के साथ किया करार

एडिलेड स्ट्राइकर्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी सीजन के लिए इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिनर डैनी ब्रिग्स के साथ करार किया है और इसी के साथ उसने अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों से करार की सूची को अंतिम रूप दिया। ब्रिग्स ने 2009 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था और तब से वह सभी प्रारूपों को मिलाकर कुल 400 मैच खेल चुके हैं। ब्रिग्स ने कहा, "मैं स्ट्राइकर्स के साथ जुड़कर काफी खुश हूं। बीबीएल विश्व के सर्वश्रेष्ठ टूर्नार्मेंट्स में से एक है। यह वो टूर्नामेंट है जिसका में लंबे समय तक हिस्सा बनना चाहता था। मैं इसमें खेलने को लेकर बेसब्र हूं।" घरेलू टी-20 क्रिकेट में ब्रिग्स ने 150 मैच खेले हैं और 172 विकेट लिए हैं जो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा हैं। उन्होंने वनडे और टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व भी किया है। अपने वनडे पदार्पण में उन्होंने 39 रन देकर दो विकेट लिए थे। टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा 25 रन देकर दो विकेट है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */