आईपीएल 2019: क्या दिल्ली के ‘कागिसो रबाडा’ के सामने टिक पाएंगे पंजाब के बल्लेबाज, मुकाबला आज 

दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आज का ये मैच चंडीगढ़ के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के अलावा हॉट स्टार पर भी किया जाएगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स दोनों ही टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के लिए आज अपना चौथा मैच खेलने के लिए आमने सामने होंगी। आज के मैच में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कसिगो रबाडा की खतरनाक गेंदबाजी का सामना करना पंजाब टीम के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।

दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने कोलकाता के साथ खेले गए पिछले मैच में सुपर ओवर के दौरान खतरनाक गेंदबाजी करके अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

आज के मैच में सबका ध्यान इस बात पर होगा कि कसिगो रबाडा जैसे गेंदबाज के सामने पंजाब टीम के क्रिस गेल, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल और डेविड मिलर जैसे आक्रामक बल्लेबाज कितनी देर टिक पाते है।

दिल्ली और पंजाब दोनों ही शनिवार को खेले गए अपने मैच जीत गयी थीं। 3 रनों से हराते हुए दिल्ली ने कोलकाता के विजय रथ को रोक दिया था। वहीं दूसरी तरफ पंजाब ने महज18 ओवर में रनों के लक्ष्य को पूरा करते हुए मुंबई को 8 विकेट से मात दी थी। दोनों ही टीमों की जीत में बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया था। 55 गेंदों में 99 रन बनाकर दिल्ली के लिए पृथ्वी शॉ ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टीम को लक्ष्य के काफी करीब पहुंचा दिया था तो वहीं 57 गेंदों में 71 रन बनाकर नॉट आउट रहे लोकेश राहुल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी टीम को जीत के काफी करीब पहुंचाया था ।

आज के मैच में पंजाब टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी, एंड्रयू टाई और हार्डस विलजोन की तेज गेंदबाजी का सामना करना दिल्ली के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। कप्तान रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई में स्पिनर भी घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। केकेआर के खिलाफ सुपर ओवर में मिली जीत के बाद दिल्ली की टीम लय को बरकरार रखना चाहेगी। जीत के लिए 186 रन का पीछा करने उतरी दिल्ली पृथ्वी शॉ की 99 रन की पारी से आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी लेकिन अंतिम तीन ओवर में धीमी बल्लेबाजी से मैच सुपर ओवर तक खिंच गया।

दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत भी काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। अपने पहले मैच में मुंबई के खिलाफ 78 रन की धुआंधार पारी खेलकर पंत ने अपनी टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया था। शिखर धवन, कप्तान श्रेयस अय्यर और कोलिन इनग्राम भी खुद को साबित करना चाहेंगे। गेंदबाजी विभाग में रबाडा के अलावा तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, इशांत शर्मा और अक्षर पटेल भी विरोधी बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स एलेवेन पंजाब के बीच आज का ये मैच चंडीगढ़ के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में आज रात आठ बजे से खेला जाएगा। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के अलावा हॉट स्टार पर भी किया जाएगा।

इस प्रकार हैं दोनों टीम

दिल्ली: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन इंग्राम, हनुमा विहारी, क्रिस मॉरिस, अमित मिश्रा, संदीप लामिछाने, कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल

किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन, रविचंद्रन अश्विन, मुजीब उर रहमान, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, अंकित राजपूत।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia