आईपीएल 2019: मुंबई इंडियंस को अपने घर में घेरने आज उतरेगी बैंगलोर की टीम

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच आज का यह मैच रात आठ बजे बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा हॉट स्टार पर भी इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आईपीएल के 12वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों अपना पहला मैच हारने के बाद कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में रोहित की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। बैंगलोर टीम के लिए यह मैच जीतना बेहद अहम होगा। वहीं सीजन के दूसरे मैच में दिल्ली के हाथों 37 रनों से हारने वाली मुंबई टीम भी आज का मैच जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

अपने पिछले मैच में बैंगलोर की टीम महज 70 रन पर ही सिमट गयी थी। मोईन अली और एबी डिविलियर्स जैसे महान क्रिकेटरों के होने के बावजूद कोहली की टीम चेन्नई के मैदान में जीतने के लिए काफी मशक्कत करती नजर आई। हालांकि एक मैच हारने के लिए कोहली की टीम की आलोचना करना भी उचित नहीं होगा। आज के मैच में कोहली की टीम के बल्लेबाजों से उनके फैंस को काफी उम्मीदें हैं।

वहीं दूसरी तरफ अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस की शुरुआत कुछ ज्यादा अच्छी नहीं हुई थी।इसी वजह से टीम को दिल्ली के हाथों 37 रनों से मैच हारना पड़ा। फिलहाल अपने अगले मैच को ध्यान में रखते हुए मुंबई की टीम को प्लेयर्स ऑर्डर्स का ध्यान रखना होगा। जसप्रीत बुमराह के कंधे की चोट की वजह से टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

मुंबई इंडियंस के पास रोहित शर्मा, कुइंटन डि कोक, युवराज सिंह और सूर्य कुमार जैसे कई बल्लेबाज हैं। युवराज सिंह और सूर्य कुमार जिस तरह की फॉर्म में चल रहे हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इन दोनों के रनों की साझेदारी टीम को जीत की ओर ले जा सकती है।

बता दें कि आज का यह मैच रात आठ बजे बेंगलुरु के एम् चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा हॉट स्टार पर भी इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */