आईपीएल 2019: पिछली हार को भुलाकर हैदराबाद सनराइजर्स को घर में घेरने आज उतरेगी राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज का यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलावा हॉट स्टार पर भी देखा जा सकता है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आईपीएल के बारहवें सीजन में हैदराबाद और राजस्थान दोनों ही टीम अपना दूसरा मैच खेलने जा रही हैं। दोनों ही टीम के लिए आज का मैच जीतना बेहद अहम होगा। पंजाब के हाथों हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम आज के मैच में जीत के जज्बे के साथ हैदराबाद की टीम से भिड़ेगी। वहीं कोलकाता के हाथों मिली हार को भुला कर हैदराबाद की टीम भी आज का मैच जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

पंजाब के साथ खेला गया राजस्थान के पिछले मैच को लेकर काफी विवाद हुआ था क्योंकि इस मैच में राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने मंकडिंग नियम के तहत आउट कर दिया था। हालांकि टी-20 लीग में यह पहली बार हुआ है कि जब किसी बल्लेबाज को मंकडिंग रन आउट किया गया हो। जिस समय बटलर खेल रहे थे उस समय राजस्थान 185 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और जोस बटलर उस समय 43 गेंदों में 69 रन बना चुके थे। कप्तान आश्विन की इस चालाकी ने पूरा मैच पंजाब के पाले में धकेल दिया और पंजाब वह मैच 14 रनों से जीत गयी।

आज के मैच के लिए राजस्थान की टीम की ओर से बल्लेबाजी की बात की जाए तो सलामी बल्लेबाज के तौर पर बटलर शानदार लय में हैं। इसके अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स से भी अच्छी बैटिंग की उम्मीद होगी।

गेंदबाजों में राजस्थान के पास धवल कुलकर्णी और कृष्णप्पा गौतम जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी काफी आक्रामक फॉर्म में हैं। हालांकि पिछले मैच में आर्चर ने कम रन दिए थे लेकिन वे कोई विकेट लेने में नाकाम रहे थे।

वहीं हैदराबाद की टीम के पास आज के मैच में कप्तान केन विलियमसन के अलावा जॉनी बेयरस्टो, विजय शंकर, मनीष पांडे, यूसुफ पठान और शाकिब अल हसन जैसे महान बल्लेबाज हैं। गेंद से छेड़छाड़ के मामले में प्रतिबंद झेलने के बाद वापसी करने करने वाले डेविड वॉर्नर की मौजूदगी में हैदराबाद की बल्लेबाजी मजबूत दिख रही थी। हालांकि पिछले मैच में खराब गेंदबाजी टीम को ले डूबी और हैदराबाद ने कोलकाता के खिलाफ मैच गंवा दिया था।

हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार फॉर्म में चल रहे हैं लेकिन आंद्रे रसेल जैसे तूफानी बल्लेबाजों को रोकने के लिए एक बॉलर से काम चलाना थोड़ा मुश्किल है। आज के मैच में जीत की बड़ी जिम्मेदारी गेंदबाजों पर भी ज्यादा होगी। राशिद खान और भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में हैदराबाद को राजस्थान के खिलाफ बेहतर गेंदबाजी करनी होगी।

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज का यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलावा हॉट स्टार पर भी देखा जा सकता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia