खेल की 5 बड़ी खबरें: कोरोना काल में IPL ने बनाया ये खास रिकॉर्ड और भारत में ही होगा टी20 विश्व कप

IPL के 13वें सत्र की दर्शक संख्या में पिछले सत्र की तुलना में रिकार्डतोड़ 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और आईसीसी ने पुष्टि कर दी है कि अगला टी-20 विश्व कप भारत में ही तय कार्यक्रम के मुताबिक आयोजित किया जाएगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

पवन नौटियाल @pawanautiyal

कोरोना काल में भी IPL-13 ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

IPL के हाल ही में संपन्न हुए 13वें सत्र की दर्शक संख्या में पिछले सत्र की तुलना में रिकार्डतोड़ 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। कोरोना के कारण टूर्नामेंट यूएई में खेला गया था। आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा,‘आईपीएल हमेशा से विश्व स्तरीय खेल आयोजन रहा है।’ आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने टाइटल प्रायोजक ड्रीम इलेवन को धन्यवाद देते हुए कहा,‘ड्रीम 11 के टाइटल प्रायोजक के रूप में आने से फैंटेसी खेल के जरिए दर्शक बड़ी संख्या में इससे जुड़ गए।’कोरोना के बीच दर्शकों के बिना खेले गए टूर्नामेंट में चार बड़ी ‘वर्चुअल फैन वॉल’ बनाई गई थी, जिसमें चीयरलीडर्स के पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो शामिल थे।

T-20 विश्व कप-2021 तय कार्यक्रम के तहत भारत में ही होगा-आईसीसी

आईसीसी ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि कर दी है कि अगला टी-20 विश्व कप भारत में ही तय कार्यक्रम के मुताबिक आयोजित किया जाएगा। 16 टीमों का टूर्नामेंट अगले साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। टेस्ट खेलने वाले देशों के अलावा इस विश्व कप में पापुआ न्यू गिनी, नामीबिया, नीदरलैंड्स, ओमान और स्कॉटलैंड की टीमें भी हिस्सा लेंगी। आईसीसी प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "अभी तक भारत में टूर्नामेंट को आयोजित कराने का कार्यक्रम तय है।" 2020 और 2021 में दो लगातार टी-20 विश्व कप होने थे। 2020 विश्व कप की मेजबानी आस्ट्रेलिया को करनी थी, लेकिन कोविड-19 के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है और अब यह टूर्नामेंट 2022 में होगा। आईसीसी ने इसी साल अगस्त में कह दिया था कि टी-20 विश्व कप 2022 में आस्ट्रेलिया में ही आयोजित किया जाएगा। भारत ने 2016 में टी-20 विश्व कप की मेजबानी की थी जिसे वेस्टइंडीज ने जीता था।

कोहली की गैरमौजूदगी से चैनल-7 को होगा नुकसान : आस्ट्रेलियाई मीडिया

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का आस्ट्रेलियाई दौरे पर सीमित ओवर और सिर्फ पहला टेस्ट मैच खेलने के फैसले से प्रसारणकर्ता चैनल-7 को नुकसान होता दिख रहा है लेकिन उसके प्रतिद्वंदी चैनल फॉक्स स्पोटर्स को फायदा हो सकता है। चैनल-7 के पास आस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के प्रसारण अधिकार हैं जबकि टी-20 और वनडे सीरीज के प्रसारण अधिकार फॉक्स स्पोटर्स के पास हैं। दोनों चैनल हालांकि एडिलेड ओवल में होने वाले पहले टेस्ट मैच का प्रसारण कर सकेंगे। यह मैच दिन-रात प्रारूप का होगा। सीसीआई ने सोमवार को कोहली को पेतृत्व अवकाश की मंजूरी दे दी थी। इसी कारण वह पहले टेस्ट मैच के बाद स्वदेश वापस लौट जाएंगे।

रोहित शर्मा ने कहा- अनुशासन के कारण जीती मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा को लगता है कि उनकी टीम मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने टीम के तौर पर और मैदान पर जो अनुशासन दिखाया है उसके कारण ही वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन जीतने में सफल रही। कोविड-19 महामारी के कारण आईपीएल-13 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया गया था जिसमें मुंबई इंडियंस ने खिताब जीता। यह मुंबई का पांचवां आईपीएल खिताब है। मुंबई ने बीते मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से मात खिताब अपने नाम किया। जीत के बाद रोहित ने मुंबई के ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से बात की जिसका वीडियो फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर पर पोस्ट किया।

एक सप्ताह बाद माराडोना को अस्पताल से मिली छुट्टी

अर्जेटीना के दिग्गज फुटबालर डिएगो माराडोना को मस्तिष्क में रक्तस्राव की सर्जरी के करीब एक सप्ताह बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 60 वर्षीय माराडोना को एम्बुलेंस में क्लीनिक से निकलते दिखाया गया और फिर उन्हें टिगरे में उनके घर ले जाया गया। इससे पहले, माराडोना के वकील मटियास मोरला ने कहा कि 1986 की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान माराडोना अपनी जिंदगी की सबसे मुश्किल समय से निकलने के बाद बेहतर महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा, "अब उन्हें अपने परिवार के साथ रहने की जरूरत है।"

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia