खेल की 5 बड़ी खबरें: IPL में आज दिल्ली-हैदराबाद में भिड़ंत, जानें किसके पास है ऑरेंज कैप, पर्पल कैप पर किसका कब्जा?

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना बेहतरीन फॉर्म में चल रही दिल्ली कैपिटल्स से होगा और किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास क्रमश: औरेंज कैप और पर्पल कैप बरकरार है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

IPL 13: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना बेहतरीन फॉर्म में चल रही दिल्ली कैपिटल्स से होगा। शेख जायेद स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में दिल्ली की कोशिश जीत की हैट्रिक लगाने की होगी और हैदराबाद की कोशिश हार की हैट्रिक रोकने की। दिल्ली एक ओर जहां बेहतरीन प्रदर्शन कर रही ही, वहीं हैदराबाद को अभी तक जीत का इंतजार है।

टीमें (सम्भावित) :

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, क्रिस वोक्स, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, आवेश खान, हर्षल पटेल, ईशांत शर्मा, कागिसो रबाडा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, तुषार देशपांडे।

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बासिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टेनलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रीयम गर्ग, जेसन होल्डर, संदीप बवांका, फाबियान ऐलेन, अब्दुल समद, संजय यादव।

औरेंज कैप राहुल, पर्पल कैप शमी के पास बरकरार

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास क्रमश: औरेंज कैप और पर्पल कैप बरकरार है। राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डु प्लेसिस से औरेंज कैप ली थी जबकि शमी ने दिल्ली कैपिटल्स के कैगिसो रबादा से हासिल की थी। इन दोनों के पास सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच के बाद भी कैप कायम है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सुपर ओवर में यह मैच जीता था। औरेंज कैप लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दी जाती है जबकि पर्पल कैप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को। राहुल लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की सूची में पहले स्थान पर हैं। उनके तीन मैचों में 222 रन हो गए हैं।

चोट के कारण न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हुईं पेरी

आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर एलिस पेरी चोट के कारण न्यूजीलैंड के साथ जारी सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर हो गई हैं। कप्तान मेग लेनिंग ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। मार्च में महिला टी20 विश्व कप दौरान दाहिने हैमस्ट्रींग की चोट से परेशान रहीं पेरी को क्रिकेट शुरू करने की उम्मीद थी लेकिन वह इसी बीच फिर से चोटिल हो गईं। आस्ट्रेलिया ने पहले ही तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है और अब उसकी नजर क्लीन स्वीप पर है। तीसरा मुकाबला बुधवार को होगा। टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज होगी। वनडे सीरीज 3 से 7 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी। अब पेरी को महिला बिग बैश लीग के साथ वापसी की उम्मीद है। वह इसमें सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलेंगी। महिला बिग बैश लीग की शुरुआत 25 अक्टूबर से होगी।

फीफा ने पैराग्वे के मार्को ट्रोवाटो पर लगाया आजीवन प्रतिबंध

विश्व फुटबाल की नियामक संस्था फीफा ने पैराग्वे के क्लब ओलम्पिया के अध्यक्ष मार्को ट्रोवाटो पर मैच फिक्सिंग के कारण आजीवन प्रतिबंध लगाया है। प्रतिबंध के अलावा मार्को पर 100,000 स्वीस फ्रैंक का भी जुमार्ना लगाया गया है। फीफा ने एक बयान में यह बात कही। फीफा की अनुशासन समिति ने 41 साल के मार्को को फुटबाल मैच और टूर्नामेंट में परिणामों को प्रभावित करने का दोषी पाया है। इसके अलावा अनुशासन कार्यवाही में साथ न देने का भी दोषी पाया है। बयान में कहा गया है, "मार्को को सजा देने का फैसला 2018 से 2019 के बीच हुए मैचों को देखते हुए लिया गया, जब वह क्लब के अध्यक्ष थे।" 2014 तक एसनशिओन क्लब के अध्यक्ष भी रहे। उनके पास प्रतिबंध के खिलाफ अपील करने के लिए 10 दिन का समय है।

टोक्यो ओलंपिक खेलों की मशाल रिले इस दिन से होगी शुरू

टोक्यो ओलंपिक खेलों की मशाल रिले की शुरुआत 25 मार्च 2021 को फुकुशिमा प्रायद्वीप के जे विलेज ट्रेनिंग सेंटर से शुरू होगी और यह 121 दिनों तक जापान के सभी 47 प्रांत से गुजरेगी। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने इसकी घोषणा की। टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन वास्तव में इस साल 24 जुलाई से नौ अगस्त तक होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था और अब इसका आयोजन अगले साल 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होनी है।

आईओसी ने कहा कि मशाल नौ जुलाई को टोक्यो के ओलंपिक स्टेडियम में पहुंचेगी और 23 जुलाई को उद्घाटन समारोह के लिए इसे रखा जाएगा। आईओसी ने साथ ही कहा कि टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मशाल रिले के मार्ग और कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia