IPL 2022 Auction: दूसरे दिन की नीलामी शुरू, इन भारतीय खिलाड़ियों पर टिकी सबकी निगाहें

इशांत शर्मा, जयदेव उनादकट, अजिंक्य रहाणे, चेतन साकरिया, केदार जाधव, शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों की आज बोली लगनी है। इनके अलावा भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान यश ढुल, राज अंगद बावा जैसे युवा खिलाड़ियों पर भी नजर रहेगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आईपीएल 2022 के लिए बेंगलुरु में आज दूसरे दिन खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो गई है। कल यानी शनिवार को भारतीय खिलाड़ियों पर नोटों की बारिश हुई थी। भारतीय खिलाड़ियों ने खूब कमाई की थी। 98 से लेकर 161 नंबर तक के खिलाड़ियों पर पहले बोली लगेगी। इसके बाद 162 से लेकर 600 नंबर के बीच के खिलाड़ियों की नीलामी एक्सिलेरेटेड ऑक्शन से होगी।

इशांत शर्मा, जयदेव उनादकट, अजिंक्य रहाणे, चेतन साकरिया, केदार जाधव, शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों की आज बोली लगनी है। इनके अलावा भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान यश ढुल, राज अंगद बावा जैसे युवा खिलाड़ियों पर भी नजर रहेगी। वहीं, विदेशी खिलाड़ियों में मार्नस लाबुशेन, रासी वैन डर डुसें, तबरेज शम्सी, जेम्स नीशम, टिम साउदी, पॉल स्टर्लिंग, मार्टिन गप्टिल, ओडियन स्मिथ समेत कई बड़े नाम शामिल हैं।


नीलामी के पहले दिन भारतीय खिलाड़ी ईशान किशन, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, अवेश खान, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, निकोलस पूरन, शार्दुल ठाकुर और अन्य ने बड़ी कमाई की। नीलामी खिलाड़ियों के एक बड़े सेट के साथ शुरू हुई और भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा उन्हें 12.25 करोड़ रुपये में चुनने के बाद सबसे अधिक बोली अर्जित की। कोलकाता ने ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को भी वापस लाया, नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स से उन्हें 7.25 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए लड़ाई की।

शिखर धवन पहले खिलाड़ी हैं, जिन्हें पंजाब ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को राजस्थान रॉयल्स ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा। राजस्थान में अश्विन के साथ ट्रेंट बोल्ट थे, जिन्हें 8 करोड़ में खरीदा गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 13 Feb 2022, 12:08 PM