IPL 2022 में दिखेगा कई तरह का बदलाव, खेले जाएंगे 74 मैच! सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा

जानकारी के मुताबिक टूर्नामेंट में 2 नई टीमों के आने के अलावा इसके फॉर्मेट में भी बदलाव देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि आईपीएल 2022 में कुल 74 मुकाबले हो सकते हैं और इस दौरान सभी 10 टीमों को दो ग्रुप में बांट दिया जाएगा।

फोटो: @IPL
फोटो: @IPL
user

नवजीवन डेस्क

आईपीएल के आगामी सीजन में कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जानकारी के मुताबिक टूर्नामेंट में 2 नई टीमों के आने के अलावा इसके फॉर्मेट में भी बदलाव देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि आईपीएल 2022 में कुल 74 मुकाबले हो सकते हैं और इस दौरान सभी 10 टीमों को दो ग्रुप में बांट दिया जाएगा।

इसी फॉर्मेट के तहत 2011 का आईपीएल भी खेला गया था लेकिन उस वक्त इसकी काफी आलोचना हुई थी। हालांकि इसके बावजूद बीसीसीआई बिजी इंटरनेशनल शेड्यूल की वजह से इसी फॉर्मेट के तहत मैचों का आयोजन कराने के लिए मजबूर है। अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक BCCI के एक अधिकारी ने बताया कि बोर्ड अभी 94 मैचों के लिए आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है। उन्होंने कहा, हम अभी 94 मैचों के लिए तैयार नहीं हैं। हमारे ब्रॉडकास्टर तैयार नहीं हैं। विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता भी एक मुद्दा है और विंडो भी मिलना काफी मुश्किल होता है। भविष्य में हम ज्यादा मैचों के आयोजन के बारे में सोचेंगे।

94 मैचों का अगर आईपीएल होता है तो इसे पूरा होने में लगभग ढाई महीने लग जाएंगे। जिस तरह का इंटरनेशनल शेड्यूल इस वक्त है उसे देखते हुए ये संभव नहीं लगता है।आईसीसी भी लगभग हर साल ग्लोबल इवेंट का आयोजन करती है। इसी वजह से बीसीसीआई को 74 मैचों के मॉडल पर वापस जाना पड़ा। 74 मैचों के फॉर्मेट में टीमों को दो ग्रुप में बांट दिया जाएगा। एक ग्रुप में पांच टीमें होंगी। जिसमें से उन्हें अपने ग्रुप में चार मैच घरेलू मैदान में और चार मैच विपक्षी टीम के घर में जाकर खेलने होंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia